Chhapra: सारण जिले के पानापुर थानान्तर्गत 12 वर्षो से फरार चल रहे माओवादी राजू सहनी उर्फ लंगड़ा को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

इस संदर्भ में बताया गया है कि दिनांक -09.07 23 को पानापुर थानाध्यक्ष को गुप्त सुचना प्राप्त कि ( पानापुर थाना कांड संख्या – 10/2011 एवं 11/2011) के वांछित माओवादी राजू सहनी उर्फ लंगड़ा सा – बसहिया स्थित अपने घर पर आया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए माओवादी राजू सहनी उर्फ लंगड़ा, पिता हरिहर सहनी, सा) बसहिया, थाना पानापुर, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।

उक्त अपराधी हत्या और लूट जैसे कांडो में कई वर्षों से पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था। 

गिरफ्तार अभियुक्त राजू सहनी उर्फ लंगड़ा का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. पानापुर थाना कांड संख्या- 10/11, दिनांक 18.02.11, धारा 307/353/504/120 (बी)34 भा० द० वि) एवं » Explosive Act एवं 17 CLA Act | 2. पानापुर थाना कांड संख्या- 10 /11, दिनांक 18.02.11, धारा 147/148/149/307/452/427 भा० द० वि० एवं 17 CLA Act | 3. पानापुर थाना कांड संख्या-10/11, दिनांक 18.02.11, धारा 147/148/149/302/201 भा0द0वि० एवं 17 CLA Act

 

0Shares

जीवाश्म ईंधन से वैश्वीकरण कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन पूर्व की तुलना में एक फीसदी बढ़ने का अनुमान है जो खतरे की घंटी है और इसे बढ़ने से रोकना ही एक विकल्प है। बीते दशक में किसी भी देश ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने की उतनी प्रयास नहीं की जितनी अपेक्षा थी। चिंता इस बात की है कि कार्बन उत्सर्जन की वृद्धि की यही रफ्तार रही तो आने वाले कुछ वर्षो में औद्योगिक पूर्व तापमान से 1.5 डिग्री सेल्सियस से उपर पहुंच जाएगा जो दुनिया के लिए एक चुनौती होगा।

पिछले कुछ दशकों से मानवजनित गतिविधियों के चलते कार्बन डायऑक्साइड और दूसरे और दूसरे ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन प्रति वर्ष 1 फीसदी की दर से बढ़ा है। इससे ग्लोबल वार्मिंग का खतरा हमारे पर्यावरण को लगातर नुकसान पहुंचा रहा है जबकि दुनिया के अस्तित्व के लिए के लिए कार्बन उत्सर्जन को कम से कम प्रति वर्ष 3 – 6 फीसदी की दर कम करना होगा जिससे धरती के बढते तापमान पर अंकुश लगाई जा सके।

हालाकि पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट के दौरान इसके सदस्यों देशों ने धरती के तापमान को इस शताब्दी के अंत तक 2 डिग्री सेल्सियस कम करने का संकल्प लिया था लेकिन इसे लागू होने के पांच साल के बाद भी इस दिशा में कोई खास प्रगति नहीं हुई है । संप्रभु देशों में साल 2050 तक कार्बन उत्सर्जन के स्तर को शून्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई थी।

चिंता की बात यह है कि कार्बन उत्सर्जन को लेकर शिखर सम्मेलन, सेमिनार और बैठकों के दौर भले ही कितने मजबूती के साथ होते रहे हों, लेकिन इस मामले में लगाम लगाना तो दूर की बात है, इसका स्वरूप लगातार घातक रूप धारण करता जा रहा है। बहुत सारे ऐसे देश हैं जिन्होंने अपने यहां पर्यावरण नीति तक को लागू नहीं किया है। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून ने ऊर्जा को लेकर कहा था कि यह “सोने का वो धागा है जो आर्थिक विकास, सामाजिक समानता और पर्यावरणीय स्थिरता को जोड़ता है”.

इसका मूल कारण कोयले की खपत में बेतहाशा बढ़ोतरी है। यह बढ़ोतरी तेल की खपत में भी हुई है। भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है। भारत में साल 2022 में उत्सर्जन में छह फीसद की वृद्धि हुई है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण कोयले का इस्तेमाल रहा। हालाकि कार्बन डायऑक्साइड के बढ़ते स्तर से भारत पर क्या प्रभाव होगा इसका कोई आकलन नहीं है।

सेंटर फॉर साइंस द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार 20वीं सदी की शुरुआत के बाद भारत के वार्षिक औसत तापमान में लगभग 1.2 डिग्री की वृद्धि हो चुकी है जिसके परिणामस्वरूप मौसम की घटनाओं जैसे बेमौसम बारिश, बाढ़, सुखा, और उसमें आ रही अनियमितता और ओलावृष्टि मे हो रही वृद्धि साफ देखी जा सकती है। कार्बन उत्सर्जन की वृद्धि अमेरिका सहित बाकी दुनिया में भी रही, मगर तुलनात्मक फीसद कम है, जबकि चीन और यूरोपीय संघ में 2021 में मुकाबले क्रमश 0.9 व 0.8 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। दुनिया के दस सबसे बड़े कार्बन डायऑक्साइड का उत्पादक देशों का कुल कार्बन डायऑक्साइड गैस के उत्पादन में 67.6 का योगदान है, जिसमे चीन का अकेले योगदान लगभग 30 % है।

हालाकि भारत ने संयुक्त राष्ट्र को आश्वस्त किया है कि 2070 तक नेट शून्य तक पहुंचने के और 2030 तक अपने सकल घरेलू उत्पादों की संबद्धता को 45 प्रतिशत तक कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। दावे कुछ भी करें लेकिन असलियत में सौर उर्जा और पवन उर्जा के मामले में हम बहुत पीछे हैं जबकि इस क्षेत्र में हमे बहुत आगे होना चाहिए था। इस दिशा में यूरोप की प्रशंसा की जानी चाहिए जिसने अक्षय उर्जा के महत्व को समय रहते समझ लिया। साल 2000 के दशक के शुरुआत में यूरोप में कार्बन उत्सर्जन की वृद्धि की दर तीन फीसदी सलाना थी लेकिन इस साल की एक फीसदी की अनुमानित बढ़ोतरी अपेक्षाकृत कम ही है। कॉप 26 की बैठक में 193 देशों ने राष्ट्रीय कारवाई योजनाओं को अधिक महत्तवपूर्ण बनाने शून्य उत्सर्जन, वन संरक्षण और जलवायु वित्त पोषण सहित अनेक संकल्प लिए थे लेकिन दुख की बात यह है कि अभी तक 23 देशों ने ही यू एन को अपनी योजनाएं भेजी है।

ऐसी स्थिति में धरातल पर पूर्ण, समावेशी, सामायिक व विस्तृत कारवाई की उम्मीद बेमानी है। जलवायु से जुड़े मुद्दों पर कुछ भौतिक दृष्टिकोण को लेकर विचारों से भिन्नता के कारण प्रमुख मुद्दों पर प्रगति की जो आशा थी वह धूमिल तो हुई है लेकिन 150 से अधिक देश मीथेन उत्सर्जन को कम करने के सवाल पर सहमत हुए हैं।

जहां तक भारत का प्रश्न है भारत के सामने दोहरी चुनौती है। एक तो यहां करोड़ों लोग अभी भी गरीबी रेखा से नीचे हैं। इन्हें गरीबी से बाहर निकालने के लिए आर्थिक विकास जरूरी है। दूसरी तरफ ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन पर लगाम लगाना है। ये दोनों लक्ष्य अपने आप में विरोधाभासी हैं।  भारत को जलवायु परिवर्तनों के प्रभाव को कम करने और वित्तीय आवश्यकताओं के लिए धनी देशों पर दबाव बनाए रखना चाहिए।

भारत ने ग्लोबल वार्मिंग में बहुत कम योगदान दिया है और दुनिया की आबादी का 17 प्रतिशत हिस्सा मौजूद होने के बावजूद, संचयी वैश्विक जीएचजी उत्सर्जन में इसका ऐतिहासिक योगदान बहुत कम रहा है।  भारत को जलवायु सहनशील होने की जरूरत है। राष्ट्रीय परिस्थितियों के आलोक में, समानता, साझा एवं अलग-अलग जिम्मेदारियों और सम्बन्धित क्षमताओं (सीबीडीआर-आरसी) के सिद्धांतों के साथ-साथ “जलवायु न्याय” और “स्थायी जीवन शैली” के दो विषय, जिन पर भारत ने पेरिस में जोर दियाथा , कम उत्सर्जन  वाले भविष्य के केंद्र में हैं।

0Shares

मुज़फ़्फ़रपुर,10 जुलाई (हि.स.)। ज़िले में एक बार फिर पवित्र रिश्ता कलंकित हो गया है । ज़िले के नगर थाना क्षेत्र के योगिया मठ में जो चर्चा का विषय बन गया हुआ है।

वाकया हुआ है कि एक कलयुगी पति मंगेश चंद्र उर्फ टुल्लू ने अपनी पत्नी पर जानलेबा हमला कर लहू लुहान कर दिया । पति ने महज अपनी पत्नी ऋतु उर्फ प्रिया से इसलिए जान से मारने की कोशिश किया कि वह बेटे को जन्म नहीं दे रही थी।

स्थानीय लोगों के द्वारा लहूलुहान पत्नी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और इसकी सूचना स्थानीय नगर थाना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने पत्नी का लिखित बयान दर्ज कराया और आरोपी को धर दबोचा पूरे मामले में पूछे जाने पर नगर थानेदार श्री राम सिंह ने कहा कि पत्नी के बयान पर जानलेवा हमला का कांड दर्ज किया गया है अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के छपरा कचहरी स्टेशन के करीब विगत 27 जून 2023 को हुए एक युवक की चाकू मारकर हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू और कपड़े बरामद किए हैं।

राजकीय रेल पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की रेल थाना कांड संख्या 136/23 धारा – 302/120बी /34 भाoदoविo 27 जून 2023 के अनुसंधान के क्रम में रेल पुलिस उप अधीक्षक सोनपुर के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने इस हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए कांड के त्वरित अनुसंधान के दौरान घटना के कुछ गवाहों के द्वारा दिए गए बयानों एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों की पहचान की। जिसमें से तीन अ प्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सभी का अलग-अलग स्वीकारोक्ति बयान लिया गया तो घटना के संबंध में यह बात प्रकाश में आयी कि यह घटना अभियुक्तों द्वारा लूटपाट के उद्देश्य से किया गया था।

घटना के समय मृतक कृष्ण कुमार यादव के द्वारा विरोध करते हुए काफी जोर जोर से चिल्लाया गया तो अप्राथमिक अभियुक्तों द्वारा मृतक कृष्णा कुमार यादव को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया और मृतक कृष्णा कुमार यादव के जोर जोर के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुल गई तो आसपास के लोगों के जगने की आहट पर सभी अप्राथमिक अभियुक्त लूटपाट में सफल नहीं हुए और घटनास्थल से फरार हो गए।

अप्राथमिक अभियुक्तों के द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अभियुक्तों का खून लगा हुआ कपड़ा एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में मुकेश कुमार, पिता गणेश प्रसाद मौना मोहन नगर, छपरा, राजन कुमार, पिता दशरथ शाह 44 नंबर कुलदीप नगर एवम प्रकाश कुमार, पिता शमी महतो, जटीही पोखर निवासी को गिरफ्तार किया है।

इस हत्याकांड को लेकर मृतक कृष्णा कुमार यादव के पिता सुनिल कुमार यादव ने थाना में आवेदन देकर मौना मुहल्ला में किराए के मकान में रह रही दो लड़कियां और एक लड़के को आरोपित किया गया था। जो मृतक के मित्र थे। लेकिन पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अप्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

0Shares

Chhapra: श्रावण मास के पहले सोमवार पर मंदिरों में जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में प्रथम सोमवार को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।

बाबा धर्मनाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर समेत तमाम शिवालय में सोमवारी पर भक्तों की जबरदस्त भीड़ है। वहीं मंदिर के आसपास प्रसाद और बेल पत्र आदि की दुकानें भी लगी हैं।

प्राचीन बाबा धर्मनाथ मंदिर में प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर शिव भक्तों की भारी भीड़ जलाभिषेक करने पहुँचती है। जिसको लेकर मंदिर प्रशासन ने खास प्रबंध किए हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी कृष्णमोहन तिवारी ने बताया कि मंदिर में सुबह 4 बजे आरती होती है। 5 बजे से जलाभिषेक शुरू होगा।  जलाभिषेक करने पहुँचने वाले महिला और पुरुष भक्तों के लिए प्रवेश के अलग अलग द्वार बनाए गए हैं। मंदिर में महिलाओं का प्रवेश पश्चिमी द्वार से होगा। जबकि पुरुषों का प्रवेश उत्तरी द्वार से होगा। किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए बेरिकेडिंग की गई है। साथ ही पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

इस बार सावन में कुल 8 सोमवार हैं। पहला 10 जुलाई, दूसरा 17, तीसरा 24, चौथा 31, पांचवा 7 अगस्त, छठा 14, सातवां 21 अगस्त, आठवां 28 अगस्त को है।

0Shares

पत्नी ने पति की धारदार हथियार से गोदकर कर दी हत्या, दो पत्नियों के साथ रहता था युवक

Bheldi: जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के बेदवालिया गांव में पत्नी द्वारा पति को धारदार हथियार से वार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद से पत्नी फरार है वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

इस संबध में बताया जा रहा है कि बेदवलिया गांव निवासी आलमगीर अंसारी ने दो शादियां की थी. दोनों ही पत्नी उसके साथ ही रहती थी. रविवार को उसकी पहली पत्नी सलमा खातून से किसी बात को लेकर अनबन हुई जिसमे अक्रोशित होकर पत्नी ने घर में रखे धारदार हथियार से पति पर वार कर लहूलुहान कर दिया. आनन फानन में उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच भेज दिया गया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद आरोपित पत्नी फरार है. बताया जाता है कि सलमा खातून और मृतक के दो बच्चे है.

उधर पुलिस मामले आगे की कार्यवाई कर रही है.

0Shares

एबीवीपी ने मनाया स्थापना दिवस

Chhapra: छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस छपरा नगर सहित कई अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में झंडोतोलन कर मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमे पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया.

स्थापना दिवस के मौके पर सैंडआर्टिस्ट अशोक कुमार द्वारा विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सैंड आर्ट बनाया गया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य रवि पाण्डेय ने बताया की 1949 से यह संगठन कार्य कर रहा है. संगठन ने सकारात्मक और रचनात्मक, सक्रियतावाद की जो अलख देश में जलाई वो आज तक धधक रही है. इस संघ का नारा है ” ज्ञान, शील और एकता”. वही प्रदेश सहमंत्री अपराजित सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्रों को इस संगठन के बारे में बताया.

मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक प्रशान्त सिंह जिला संयोजक रविशंकर, रजनीकांत, नगर सह मंत्री युवराज कुमार, पिकनिक कुमार, नितेश दुबे, राकेश कुमार, हिमांशु कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

0Shares

छात्र संवाद में बच्चों के प्रश्नों को जिलाधिकारी ने किया हल 

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर के दिशा निर्देश के आलोक में रविवार 9 जुलाई 2023 को प्रेक्षागृह छपरा में छात्र संवाद का आयोजन शिक्षा विभाग सारण के द्वारा आयोजित किया गया।

जिसमे सारण जिला अंतर्गत 16 प्रमुख विद्यालयों के कुल 600 बालक बालिकाओं ने छात्र संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसमें नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, निजी विद्यालय के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया।

छात्र संवाद में शामिल छात्र-छात्राओं ने जिज्ञासा वश शिक्षा एवं अन्य मामलों से संबंधित अनेकानेक प्रश्नों एवं समस्या का समाधान जानना चाहा। सभी प्रश्नों का उत्तर जिला पदाधिकारी के द्वारा बारी-बारी से बहुत ही सरलता से तथ्य पर आधारित दिया गया। प्रश्नों के उत्तर से छात्र-छात्राएं पूरी तरह संतुष्ट नजर आएं। छात्र-छात्राएं इस तरह के छात्र संवाद कार्यक्रम से अत्याधिक उत्साहित एवं प्रसन्न चित्त नजर आ रहे थे।

उन्होंने पहली बार इस तरह के आयोजन को छात्रों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक बताया। आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहे इसकी इच्छा भी जताई। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान सारण, प्रभारी नजारत उप समाहर्ता, शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी गण तथा कर्मी गण उपस्थित थे।

0Shares

रोटरी क्लब ने अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबों को कराया भोजन

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती रही है और इस बार रोटरी क्लब और रोटी बैंक ने संयुक्त रूप से अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबों को भोजन कराया है.

छपरा जंक्शन पर रोटरी क्लब छपरा के सदस्यों ने 200 से अधिक जरूरतमंद गरीबों को भोजन कराया. रोटरी क्लब के सचिव अमरिंदर सिंह ने इस कार्यक्रम का संचालन किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम रोटरी हमेशा से चलाती रही है.

अन्नपूर्णा योजना इसलिए नाम दिया गया है क्योंकि इसके तहत गरीबों को अन्न उपलब्ध कराया जाता है.

अध्यक्ष अमरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि रोटरी क्लब ने गरीबों के मदद के लिए कई कार्यक्रम चलाए हैं जिसके तहत रोटी बैंक के सहयोग से इस बार अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत की गई है और यह योजना आगे भी जारी रहेगी.

इस मौके पर रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि उपाध्याय ने इस योजना की शुरुआत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी संस्था को रोटरी के साथ काम करने का मौका मिला है और दोनों संस्थाएं काम कर जन सेवा में मिसाल कायम करेंगी.

इस कार्यक्रम में प्रथम दिन करूंगा सिन्हा, सुरेश प्रसाद सिंह, पिंटू कुमार, सहित कई उपस्थित थे.

0Shares

लायंस क्लब ने जिला स्कूल में लगाए फलदार पौधें

छपरा : अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा स्थानीय जिला स्कूल परिसर स्थित राजेंद्र वाटिका में “सेव एनवायरमेंट” प्रोजेक्ट के तहत 10 फलदार पौधे लगाए गए ।

अध्यक्ष रणधीर जायसवाल ने बताया कि बारिश का मौसम शुरू होने के साथ हीं हमेशा की तरह पौधा रोपण का कार्य लायंस क्लब के द्वारा शुरू कर दिया गया है, जिसकी शुरुवात जिला स्कूल परिसर स्थित राजेंद्र वाटिका से हो चुकी है। इस वाटिका की रख रखाव की जिम्मेवारी भी लायंस क्लब छपरा सारण हीं करता है । क्लब के द्वारा पौधों को लगाने के साथ हीं उनकी देखभाल से ले कर पानी देने तक का कार्य भी सदस्यों को दिया गया है, जिससे कि सभी पौधे नियत समय पर लग जाएं और शहर को हरा भरा करने का उद्देश्य पूरा हो सके। मैं शहरवासियों से भी अपील करता हूं कि जिस तरह से हम आधुनिकता को तेजी से अपना रहें हैं, उसके दुगुने स्पीड से ससंभव अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए हमें पौधारोपण का कार्य करना चाहिए। इसके लिए मैं खास कर छपरा शहर के युवाओं को आगे आने के लिए कहूंगा, इससे उनका और आने वाला भविष्य सुंदर और संरक्षित होगा।

मौके पर अध्यक्ष रणधीर जायसवाल, सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, जेड सी प्रमोद मिश्रा, मनोज वर्मा संकल्प, सुधीर कुमार, नारायण पांडे, अमर कुमार, मुकेश कुमार, सुभाष कुमार, चंदन कुमार, संदीप गुप्ता, शैलेंद्र कुमार आदि सदस्य मौजूद थें।

जानकारी पी आर ओ साकेत श्रीवास्तव ने दी।

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा सदर अस्पताल छपरा में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता लियो ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन लियो शालिनी मुंडा ने किया।

रक्तदान शिविर के आयोजन में मुख्य अतिथि प्राचार्य अरुण सिंह,लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष लायन गोविंद सोनी, लियो चेयरपर्सन लायन कुंवर जायसवाल, लायन आदित्य सोनी, लायन अमित सिंह, लायन आशीष कुमार ने शुभारंभ किया।

रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया, रक्तदान के साथ ही युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक भी किया।

लियो अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

लियो सचिव अमित सोनी ने कहा की रक्तदान महादान है रक्तदान करने से तीन ज़िन्दगियों को बचाया जा सकता है।

वही ब्लड बैंक की प्रभारी डॉक्टर किरण ओझा ने कहा की लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्य हमारे ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन हमेशा करते रहते है इससे अगर कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरूरतमंदों की मदद हो सकेगी ।

रक्तदान शिविर में मनीष कुमार मनी, कुंवर जायसवाल, अमित सिंह, आशुतोष पाण्डेय, विकास समर आनंद, लक्ष्मण कुमार, प्रिंस कुमार, पंकज कुमार, आयुष मिश्रा ने रक्तदान किया ।

लियो सदस्य पूर्व अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, उपाध्यक्ष आदर्श सिंह, राहुल राज, निशा गुप्ता, रोमी कश्यप, इत्यादि सदस्यगणो का सहयोग मिला।

0Shares

20 जुलाई को सारण इन्वेस्टर मीट, प्रेक्षागृह में होगा आयोजन

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर ने जानकारी देते हुए बताया कि सारण जिले में उद्योगों के विस्तार हेतु 20 जुलाई 2023 को प्रेक्षागृह छपरा में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा।

जिला में उद्योग लगाने हेतु इच्छुक इन्वेस्टर मीट में सम्मिलित होकर जिला में उद्योग लगाने हेतु आवश्यक सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में विशेष जानकारी मोबाइल नंबर 7320923254, 9661338377, 7717776214 पर प्राप्त किया जा सकता है।

इच्छुक इन्वेस्टर रजिस्ट्रेशन के लिए www.saran.nic.in पर आवेदन पत्र भर सकते हैं।

0Shares