छपरा नगर निगम क्षेत्र में नवनिर्मित सड़कों और नाला का हुआ उद्घाटन

छपरा नगर निगम क्षेत्र में नवनिर्मित सड़कों और नाला का हुआ उद्घाटन

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में नवनिर्मित 30 सड़कों और नाला का उद्घाटन गुरुवार को महापौर राखी गुप्ता, उप मेयर रागिनी कुमारी और नगर आयुक्त सुमित कुमार ने किया। 

इस अवसर पर महापौर राखी गुप्ता ने कहा कि वार्ड की जिन सड़कों एवं नालों का उद्घाटन किया गया है इसके अलावे ज्यादा जल जमाव के वाले इलाकों को चिन्हित कर टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट की समस्या में भी जल्द सुधार की जाएगी।

इन सड़कों का हुआ उद्घाटन
वार्ड संख्या 26 में साधु बाबा के दुकान होते हुए पिंटू के घर तक मुखर्जी कॉलोनी सोना लाल के मकान होते हुए दुबे रंजीत सिंह के घर तक
वार्ड संख्या 26 में सहारा इलेक्ट्रिक की दुकान होते हुए बाबू साहेब के मकान तक
वार्ड संख्या 31 में मंजर इमाम साहब के घर से साहब के घर तक

वार्ड नंबर 31 में मोहम्मद नौशाद के घर से नूर बाबू के घर तक
वार्ड संख्या 33 में दीनानाथ के घर होते हुए अमरनाथ ध्रुव वाले के घर होते हुए ओमप्रकाश के घर तक
वार्ड संख्या 33 में मुकेश के घर से अशोक के घर होते हुए राजू के घर के आगे राय के घर तक
वार्ड संख्या 33 में सुनील के घर से श्याम बाबू की दुकान होते हुए संतोष मेडिकल दुकान तक के सड़क एवं नाला
वार्ड संख्या 33 में सुनील के मकान से राजेंद्र सिंह के मकान तक
वार्ड संख्या 33 में शंभू नाथ ओझा के घर से विक्की के घर होते हुए अशोक के घर तक
वार्ड संख्या 33 में विजय कुमार गुप्ता के घर से राजकुमार चौधरी के मकान होते हुए सुरेश चौधरी के मकान तक

वार्ड संख्या 35 में विजय प्रसाद के घर से वीरेंद्र पेंटर के घर तक
वार्ड संख्या 35 में शत्रुघ्न शर्मा के घर से महतो के घर तक
वार्ड संख्या 40 में स्वर्गीय हीरालाल राय के घर से पीछे से चितावर राय के घर एवं राजेंद्र सिंह के घर से प्रभु राय तक
वार्ड संख्या 40 में भोला राय के घर से रामेश्वर राय के घर होते हुए रामभरोसा राय के घर तक एवं दहावी महतो से हरे राम महतो के घर तक

उद्घाटन समारोह में वार्ड पार्षद राजू श्रीवास्तव ,सहायक अभियंता राजश्री, कनीय अभियंता नविन कुमार उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें