सारण इन्वेस्टर्स मीट का हुआ आयोजन, जिले में निवेश की संभावनाओं पर हुई चर्चा

सारण इन्वेस्टर्स मीट का हुआ आयोजन, जिले में निवेश की संभावनाओं पर हुई चर्चा

Chhapra: सारण जिला में निवेश करने के उद्देश्य से इन्वेस्टर मीट का आयोजन प्रेक्षागृह में किया गया। इन्वेस्टर मीट में करीब 300 से ऊपर इन्वेस्टर्स ने शिरकत कर विभिन्न तरह के उद्योग एवं व्यवसाय में पूंजी निवेश की इच्छा जताई।

जिला पदाधिकारी यमन समीर ने बिहार की औद्योगिक नीति के आलोक में सभी आवश्यक आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सारण जिला में निवेश हेतु सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। निवेश के अनुकूल माहौल में व्यवसायीगण सारण जिले में निवेश कर अपना व्यवसाय सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

बताया गया कि सारण जिले के कुल आबादी लगभग 55 लाख में 54% आबादी 35 वर्ष से कम की है। जिले में प्रचुर समृद्ध जल संसाधन एवं कच्चे माल की उपलब्धता है राज्य सरकार की मजबूत उद्योग नीति, समर्थन में एवं अनुकूल है। औद्योगिक नीति जिसके अंतर्गत बिहार टेक्सटाइल एवं लेदर नीति- 2022 बिहार स्टार्ट-अप नीति 2022, भूमि आवंटन नीति 2022, बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति-2020, बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति -2016 से निवेशक लाभ उठा सकते हैं।

बताया गया कि नेपाल के बाजारों और घरेलू राज्यों जैसे यूपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड आदि सड़क मार्ग से सारण जिला सुगमता से जुड़ा हुआ है। मजबूत ऑनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम, पारदर्शी और सक्रिय प्रशासन का सहयोग उपलब्ध है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान से संबंधित वोकल फॉर लोकल पी एम एफ एम ई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी देने के पश्चात अंत में प्रश्नोत्तर सत्र में विभिन्न उद्यमियों ने अनेक प्रश्नों का उत्तर जानना चाहा। सभी प्रश्नों को जिला पदाधिकारी के द्वारा बारी-बारी से सुनकर संतोषजनक उत्तर दिया गया।

इस इन्वेस्टर्स मीट से सभी निवेशक गण काफी संतुष्ट एवं प्रसन्न चित्त नजर आए। उन्होंने सारण जिला के विकास के प्रति इस तरह के औद्योगिक मीट को आगे भी जारी रखने की इच्छा जताई।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी एवं सहायक समाहर्ता के साथ जिला के प्रभारी उद्योग महाप्रबंधक मो.कमर आलम, प्रभारी जिला नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय के साथ जिला के वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें