रोटरी क्लब छपरा द्वारा सावन मिलन समारोह का किया गया आयोजन

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा द्वारा रोटेरियन डॉ बीके सिन्हा के आवास पर सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में सावन के गीतों पर लोगों ने जमकर मस्ती की साथ ही कई मनोरंजक खेलों का अयोजन किया जिसमे सदस्यों ने भाग लिया.

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रोटेरियन डॉ एचके वर्मा और डॉ मृदुल शरण ने किया. इस मौके पर रोटरी क्लब छपरा के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि क्लब के सदस्य हर एक परिस्थिति में मानवता की सेवा करते हैं लेकिन समय-समय पर मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है.

जिससे क्लब के सदस्यों को एक दूसरे से जुड़ने का मौका मिलता है और नई ऊर्जा के साथ कार्य करते हैं.

वहीं क्लब के अध्यक्ष इंजीनियर अमरेश मिश्रा ने क्लब के सदस्यों को आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया और कहा कि रोटरी ब्लड बैंक क्लब का अगला सबसे बड़ा लक्ष्य है जिसे मिलकर पूरा करना है.

इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें सफल होने वाले सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया.

इन कार्यक्रमों में बुद्धिमान बबुआ में 1. स्वर्णा सिंह 2. माही सिंह 3.दीपाली 4. नमिता 5. अनमोल सिंह द्वितीय 1. रीयांश तृतीय 1. पीहू प्रियदर्शनी 2.रितिक पुरस्कृत हुए.

बीबी नम्बर वन मे 1. आशा शरण प्रथम 2. उषा वर्मा द्वितीय 3. प्रियदर्शनी किशोर और रुचि सिंह तीसरे स्थान पर रही।

मस्त मौला में संतोष गुप्ता, प्रथम 2.करुणा सिन्हा, द्वितीय और अभिषेक हर्षवर्धन को तीसरा स्थान मिला. बेस्ट कपल अवार्ड के लिए रोटेरियन संजीव कुमार और राखी को पुरस्कृत किया जबकि सदाबहार कपल के लिए रोटेरियन सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव और किरण सहाय को सावन किंग के लिए रो. रंजीत आर्या और सावन क्वीन कंचन सोनी को पुरस्कृत किया गया.

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निशिकांत तिवारी, कुमार सौरभ, नवनीत कुमार, हिमांशु किशोर, पुनितेश्वर, चंद्रकांत सिंह, शहीद कई जर्मन लोगों उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक अध्यक्ष व पूर्व उप सभापति बिहार विधान परिषद सलीम परवेज की अध्यक्षता में  आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 24 अक्टूबर विजयादशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम में किया जाएगा।

सचिव का प्रतिवेदन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया। आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न कमिटीयों का गठन किया गया।

शोभा यात्रा समिति का संयोजक ओम प्रकाश श्रीवास्तव सह संयोजक चन्द्र कान्त द्विवेदी को बनाया गया। समारोह स्थल समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल तथा सह संयोजक शंकर देेव सिंह को बनाया गया।

प्रशासनिक वार्ता समिति का संयोजक सलीम परवेज को तथा सह संयोजक राजेश फैशन को बनाया गया। वहीं प्रचार प्रसार समिति का संयोजक सत्य प्रकाश गुप्ता को तथा सह संयोजक ई अमरेश कुमार मिश्रा को बनाया गया हैं।

मीडिया प्रभारी सुरभित दत्त तथा सह मिडिया प्रभारी पंकज कुमार तथा मुकेश कुमार यादव सोनू को बनाया गया हैं।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज ने बताया रावण वध कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता हैं तथा छपरा सारण जिला प्रशासन की इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में अहम भूमिका होती हैं।

समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस बार रावण वध कार्यक्रम भव्य और दर्शको का मनलुभावन होगा रावण वध कार्यक्रम।

बैठक का संचालन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने किया। स्वागत राजेश फैशन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया।

बैठक में उपाध्यक्ष संजय सिंह, सत्य प्रकाश यादव, सचिव राजू नयन शर्मा, संगठन सचिव शंकर देेव सिंह, संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता, अली रासीद, मुकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित हुए।

0Shares

आज का पंचांग
दिनांक 21/08/2023 सोमवार
श्रावण शुक्लपक्ष पञ्चमी
रात्रि 02:00 उपरांत षष्ठी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : चित्रा
पूर्ण रात्रि तक
चन्द्र राशि :कन्या
सूर्योदय 05:25 सुबह,
सूर्यास्त :06:20 संध्या
चंद्रोदय :09:22 सुबह
चंद्रास्त : 09:08 रात्रि
लगन : सिह 07:30 सुबह
उपरांत कन्या लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
अमृत :05:25 सुबह 07:02 सुबह
काल :07:02 सुबह 08:39 सुबह,
शुभ :08:39 सुबह 10:16 सुबह ,
रोग :10:16 सुबह11:52 सुबह,
उद्देग :11:52 सुबह 01:29 दोपहर
चर :01:29 दोपहर 03:06 दोपहर,
लाभ :03:06 दोपहर 04:43 संध्या
अमृत :04:43 संध्या 06:20 संध्या
राहुकाल
सुबह 07:02 से 08:39 सुबह
अभिजित मुहूर्त :
11:27 सुबह से 12:19 दोपहर
दिशाशूल : पूर्व
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले अपना चेहरा दर्पण में देखकर यात्रा करे शुभ होगा.

नाग पंचमी, जानें कथा तथा पूजन विधि

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
अचानक यात्रा के भी अच्छे फल मिलेंगे। शुभ समाचार प्राप्त होगा। आमदनी में वृद्धि होगी। प्रसिद्धि एवं सम्मान में इजाफा होगा।कुछ लोगों से सीखने को मिलेगा, इसलिए आप उस ओर पूरा ध्यान दे। भविष्य को लेकर सजग होंगे और नयी नौकरी की तलाश रहेगी।
लकी नंबर 9,लकी कलर स्लेटी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। किसी नए कार्य में भाग लेने के योग हैं। विद्वानों के साथ रहने का अवसर मिलेगा। आज का दिन आपके लिए सामान्य बीतेगा और कुछ ज्यादा खास होगा। जो प्रतिदिन की दिनचर्या हैं वही रहेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर केशरी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका सामाजिक क्षेत्र बढ़ेगा। लाभदायक सौदे होंगे। विपरीत परिस्थितियों का सफलता से सामना कर सकेंगे। जीवनसाथी से आर्थिक मतभेद हो सकते हैं।किसी चीज़ को बार-बार करने का प्रयास करेंगे।
लकी नंबर 5 ,लकी कलर नीला

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कानूनी बाधा दूर होगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। कार्य में भागीदार सहयोग करेंगे। विकास की योजनाएं बनेंगी।कई जगह से आपको मार्गदर्शन मिलेगा लेकिन आप अपना ध्यान इधर-उधर भटकने से नहीं रोक पाएंगे।
लकी नंबर 6,लकी कलर पीला

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
धनार्जन होगा। भागदौड़, बाधाओं व सतर्कता के बाद सफलता मिलेगी। पारिवारिक सुख, संतोष बढ़ेगा। उपहार मिलने के योग हैं। अधिक व्यय न करें।स्वभाव में जिद्दीपन हावी रहेगा जिस कारण बने बनाये काम भी बिगड़ सकते है बाज़ार में नए शत्रु भी बन सकते हैं।
लकी नंबर
3
लकी कलर
गुलाबी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यवसाय ठीक चलेगा। थकान रहेगी। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। परिवार एवं समाज में आपके कामों को महत्व एवं सम्मान प्राप्त हो सकेगा। छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी और आगे का मार्ग प्रशस्त होगा।
लकी नंबर 1,लकी कलर भूरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
कार्यप्रणाली में सुधार होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। आय बढ़ेगी। भोग-विलास में रुचि बढ़ेगी। जीवनसाथी से संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। परिवार की परंपराओं में उलझकर रह जाएंगे और समझ नही आएगा कि आगे क्या किया जाए। ऐसे में अपनों से बड़ो का परामर्श काम आएगा।
लकी नंबर 8,लकी कलर ग्रे

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
सुख के साधन जुटेंगे। रुका हुआ धन मिलेगा। अधूरे काम समय पर सफलता से होने पर उत्साह बढ़ेगा।प्रेम संबंधों में खटास हैं तो वह दूर होगी। करियर को लेकर गंभीर होंगे और कोई ठोस निर्णय भी ले सकते हैं जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।
लकी कलर 6,लकी कलर महरूम

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी। व्यापार अच्छा रहेगा। चोट व रोग से हानि संभव है। कुसंगति से हानि होगी।घर में आपके विवाह को लेकर बात चल सकती हैं और कही से अच्छा रिश्ता भी आ सकता हैं। आप इसके लिए जल्दी तैयार होंगे।
लकी नंबर 7,लकी कलर आसमानी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अचानक लाभ होगा। धन संबंधी कार्यों में विलंब से चिंता हो सकती है। लाभदायक समाचार मिलेंगे।एक साथ कई कामों का बोझ आप पर आएगा लेकिन आप सभी को सफलतापूर्वक निपटा देंगे ।
लकी नंबर 4,लकी कलर संतरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
शुभ समाचा

र प्राप्त होंगे। आत्मसम्मान बढ़ेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। मेहमानों का आगमन होगा। व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है,आज आप नयी साझेदारियां करेंगे जिससे आपको फायदा होगा। घर में किसी सदस्य की तबियत बिगड़ सकती हैं।
लकी नंबर 2,लकी कलर हरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें। कम प्रयास से काम बनेंगे। धनार्जन होगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।आज अपना नेटवर्क बढ़ाने या व्यापार को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन हैं।
लकी नंबर 6,लकी कलर श्वेत

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने फिल्म गदर 2 के चैरिटी शो का आयोजन रविवार को शहर के पंकज सिनेमा हाल में किया। इस दौरान लगभग 200 लोगों ने फिल्म को देखा। क्लब के अध्यक्ष महताब आलम ने बताया कि इस चैरिटी शो का आयोजन नेत्र दान और जरुरतमन्द बच्चों की शिक्षा को लेकर किया गया था।  

इस चैरिटी शो में आम लोगों ने साथ छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने भी फिल्म देखी। सभी ने फिल्म की सराहना करते हुए आयोजकों को उनके पहल के लिए साधुवाद दिया।  

0Shares

रोटरी सारण और इनर व्हील क्लब ने निःशुल्क जांच शिविर का किया आयोजन

Chhapra: रोटरी सारण क्लब द्वारा रविवार को सिग्नेचर प्रोजेक्ट के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जॉच शिविर का आयोजन मोहन नगर 44 नंबर ढाला के समीप संयोजक डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव के निवास स्थान पर किया गया।

जांच शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अभय कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि मिश्रा, जनरल फिजिशियन डॉ ओमप्रकाश श्रीवास्तव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ब्रजेश मिश्रा ने अपना सहयोग प्रदान किया।

शिविर में 256 मरीज का निशुल्क उपचार किया गया तथा दवा एवं चश्मा का वितरण किया गया।

चिकित्सको ने जांच कराने पहुंचे मरीजो को उनके रोग के अनुसार सलाह दी एवं मुफ्त दवा के साथ मुफ्त में विभिन्न जांच भी किया गया।

चिकित्सको ने मरीजो को सही खान पान, समय समय पर जांच कराने एवं मोबाइल स्क्रीन पर ज्यादा समय नही देने की सलाह दी। रोटरी सारण प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हमेशा कराती है। इस जांच शिविर में महिलाओं के लिए सामाजिक काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था इनर व्हील ऑफ सारण के सदस्यों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष रोटेरियन प्रदीप कुमार, सचिव महेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता एवं सभी चिकित्सको द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, अजय कुमार, अजय गुप्ता, पंकज जायसवाल, दिलीप पोद्दार, डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार भोला, सतीश अग्रवाल, इनर व्हील क्लब ऑफ सारण की अध्यक्ष तनुजा जायसवाल, सचिव अंजू फैशन इत्यादि सभी रोटेरियन मित्रों द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया।

0Shares

Chhapra: अररिया के पत्रकार विमल कुमार की हत्या के विरोध में सारण जिले के पत्रकारों ने नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया सारण इकाई के बैनर तले शनिवार को नगरपालिका चौक से थाना चौक तक मौन जुलूस निकालकर अपना विरोध जताया.

वही सारण जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया. जिसमे राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने, हत्यारों को स्पीडी ट्रायल करके परिजनों को न्याय दिलाने, विमल कुमार के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी के साथ पत्रकारों को आत्मरक्षा आग्नेयास्त्र के लाइसेंस दिए जाने की मांग शामिल है.

इस मौके पर राजीव रंजन, राकेश कुमार सिंह, सुरभित दत्त, धनंजय कुमार गोलू, आलोक जायसवाल, रंजीत तिवारी, धनंजय सिंह तोमर, विशाल राजपूत, बसंत कुमार सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, मनोरंजन पाठक, मनोकामना सिंह, विकास कुमार, संजय कुमार सिंह, संजय भारद्वाज और शशि भूषण पांडे प्रमुख रूप से शामिल थे.

0Shares

Chhapra: शहर के मौना चौक के समीप खनुआ नाला पर बने दुकानों को छपरा नगर निगम द्वारा तोड़ा जाएगा. खनुआ नाले पर बने दुकानों को तोड़ने के लिए नगर निगम के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.

दुकानों के तोड़ने को लेकर नगर निगम द्वारा माइकिंग कराई जा रही है, शनिवार को माइकिंग के जरिए शहर के मौना चौक से लेकर साढा ढाला तक खनुआ नाला के ऊपर बने दुकानों के दुकानदारों को सूचित करते हुए दुकान में रखे सामान 28 अगस्त के पूर्व निकालने का आदेश दिया गया.

इस दौरान कहा जा रहा है कि खनुआ नाले पर बने दुकानों के दुकानदार दुकान में रखे अपने अपने सामानों को 28 अगस्त के पूर्व खाली कर दे, नहीं तो नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

बताते चलें कि एनजीटी के आदेश आने के बाद खनुआ नाला पर बने दुकानों को तोड़ने का आदेश पूर्व में ही दिया गया था. पहले चरण में कई दुकानों को चिन्हित करते हुए मौना चौक से लेकर साढा ढाला तक दुकानों को तोड़ा गया. वही बीच में यह कार्य रुक गया था. पुनः एक बार फिर दुकानों को तोड़ने का आदेश जारी किया गया है.

0Shares

Chhapra: बिहार STF एवं सारण पुलिस के संयुक्त अभियान में जिले का 25 हजार रुपये का ईनामी एवं 4 वर्षों से फरार चल रहे वांछित अपराधी जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह को गिरफ्तार किया है। उसे दाउदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

वांछित अपराधी जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह ने अपने सहयोगी अपराधियों के साथ मिलकर वर्ष 2019 में मढ़ौरा बाजार में कर्त्तव्य के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक मिथलेश साह एवं सिपाही फारुख आलम की हत्या कर उनके सरकारी हथियारों को लूट लिया था।

0Shares

हेडमास्टर को चावल का खाली बोरा बेचकर 3 दिनों में राशि जमा करने का निर्देश, अन्यथा होगी विभागीय कार्रवाई

Chhapra: सारण जिले के सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अगले 3 दिनों के अंदर मध्यान भोजन योजना के अंतर्गत आने वाले चावल के खाली गनी बैग को बेचने के उपरांत प्राप्त राशि जिला कार्यालय के खाते में जमा कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है.

सारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना दिलीप कुमार सिंह ने सभी प्रधानाध्यापक पत्र जारी करते हुए कहा है कि राज्य कार्यालय द्वारा चावल के खाली गनी बैग के मूल्य 10 से बढ़कर 20 रुपया कर दिया गया है.

राज्य कार्यालय द्वारा जारी पत्र के आलोक में सभी प्रधानाध्यापक शैक्षणिक सत्र 23- 24 के द्वितीय त्रैमासिक से खाली चावल के बैग को 20 रुपए की दर से बेचकर राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है.

जारी पत्र में डीपीओ ने कहा है कि सभी प्रधानाध्यापक जिला कार्यालय के खाता में राशि जमा कर अगले तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन प्रखंड स्तर के मध्यान भोजन योजना प्रभारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

साथी यह भी कहा है कि अगर इस अवधि तक कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो इसकी सारी जवाब देही प्रधानाध्यापकों की होगी. साथ ही विभागीय निर्देशों का पालन ना करने को लेकर एचएम पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार वह स्वयं होंगे.

0Shares

सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर के लिए आया नया आदेश, 31 अगस्त तक नहीं हुआ कार्य तो होगी कार्रवाई

Patna: राज्य के सरकारी स्कूलों में पठन पाठन सुव्यवस्थित करने को लेकर शिक्षा विभाग ने इन दिनों कमर कस ली है. स्कूलों में शैक्षणिक सुधार को लेकर नए नए निर्देश दिए जा रहे है जिससे की बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सकें.

गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकार्तिकेय धनजी द्वारा सभी डीईओ को पत्र निर्गत करते हुए सभी सरकारी विद्यालयों के वर्ग कक्ष में बने श्यामपट्ट के कालीकरण करने का निर्देश दिया है.

एसपीडी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान ज्यादातर स्कूलों के श्यामपट्ट का रखरखाव एवं कालीकरण समय पर नहीं किया गया है जिसके कारण उस श्यामपट्ट पर चौक से लिखने के दौरान वह पठनीय नहीं है.

छात्रों को श्यामपट्ट पर लिखी शब्दों वाक्यों को पढ़ने में कठिनाई होती है. ऐसे में इसका सीधा असर बच्चों पर पड़ता है.

बिहार शिक्षा परियोजना के एसपीडी ने आगामी 31 अगस्त का समय निर्धारित करते हुए सभी विद्यालयों में विद्यालय निधि कोष से आवश्यकतानुसार श्यामपट्ट को कालीकरण करने का निर्देश दिया है. जिससे उस पर लिखे हुए शब्द और वाक्यों को छात्र आसानी से पढ़ सकें. साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि 31 अगस्त के बाद अगर किसी विद्यालय में श्यामपट्ट अपठनीय रूप में मिलता है तो प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: एकमा स्टेशन पर 15203/4 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस और 14617 जनसेवा एक्सप्रेस के एकमा स्टेशन पर ठहराव के महाराजगंज के सासंद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। मंत्रालय ने  
राजापट्टी स्टेशन पर 15113/14 गोमतीनगर- छपरा कचहरी एक्सप्रेस के ठहराव को भी मंजूरी दे दी है। 

महाराजगंज के सासंद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र की जनता की मांग को रेल मंत्रालय ने पूरा किया है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। 

छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार और मांझी रेल पुल का निर्माण इस साल के अंत तक होगा पूरा: डीआरएम

चंद्रयान-3 का सफर, आज अलग हो जाएगा लैंडर

चन्द्रयान – ‘विक्रम’ लैंडर सफलतापूर्वक प्रोपल्शन मॉड्यूल से हुआ अलग

0Shares


Chhapra:
जलजमाव से परेशान मौना मुहल्ले के स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने स्थानीय पार्षद और नगर निगम समेत जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि नगर निगम के द्वारा टैक्स तो बढ़ दिया गया है पर सुविधाओं का घोर आभाव है। दुकानदारों तक ग्रहण नहीं पहुँच रहे हैं। जिससे उनकी आर्थि स्थिति भी खराब हो रही है। 

देखिए पूरी रिपोर्ट   

0Shares