वन महोत्सव के अवसर पर 21 जुलाई को आयोजित होगा प्रतियोगिता

Chhapra: वन महोत्सव के अवसर पर आगामी 21 जुलाई को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस आशय की जानकारी देते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण के द्वारा बताया गया कि जिलान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तक के विद्यार्थियों के लिए वन महोत्सव 2023 के अवसर पर दिनांक – 21.07.2023 को 10ः30 बजे पूर्वाह्न में प्रतियोगिता का आयोजन सारण वन प्रमण्डल, छपरा द्वारा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में किया जाएगा है।

प्रतियोगिता के तहत चित्रकला से संबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रभाव सहित निर्धारित कक्षा के अनुसार आयोजित की जाएगी। कक्षा 5 से नीचे के विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक रहित प्रकृति (Nature without Plastic) प्रकृति की कल्पना कर इसकी सुन्दरता को दर्शाना है। कक्षा 5 एवं 6 के विद्यार्थियों के लिए जल समिति पर प्लास्टिक प्रदूषण का प्रभाव (Impact of Plastic Pollution in waterbodies) से जल समिति के सुरक्षा हेतु – नदी, झील, धारा, समुन्द्र इत्यादि पर को दर्शाया जाना है। कक्षा 7 एवं 8 के विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक बोतल का सफर (Journey of Plastic bottles) से किस तरह प्रदूषण का स्रोत बनता जा रहा है को दर्शाया जाना है। कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक का विकल्प हेतु समाधान की खोज (Plastic Alternatives : Exploring Solution) – प्लास्टिक के दूसरे विकल्प एवं समाधान को दर्शाया जाएगा। कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक अपशिष्ट का पुनर्चक्रण “Recycling of Plastic waste” पर प्रकाश डालना है।

सारण जिलान्तर्गत प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय तक के बच्चे इस प्रतियोगिता में अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्राचार्य के माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रत्येक विद्यालय द्वारा उक्त पाँचों थीम में एक – एक विद्यार्थियों का चयन कर इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य होगा। मोबाईल नं0 7858998981 पर सम्पर्क कर एवं वाट्सएप पर मैसेज कर मुफ्त में पंजीकरण कराया जा सकता है। पंजीकरण की अंतिम तिथि दिनांक – 19.07.2023 है। राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा मैं प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

प्रतियोगिता में क्रेयॉन, पेंसिल, वॉटरकलर, एक्रेलिक या मिश्रित मीडिया जैसी कला सामग्री का उपयोग करने की अनुमति है। चित्रकला बनाने हेतु चार्ट पेपर सारण वन प्रमंडल, छपरा के कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। पुरस्कार हेतु कुछेक तथ्य को ध्यान में रखते हुए चित्रकला का चयन किया जायेगा। बताया गया कि विद्यार्थियों द्वारा चित्र कला में वास्तविक, रचनात्मक, तकनीक और थीम के पालन को प्राथमिकता दिया जाएगा।

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार मिलेगा। अधिकतम विजेताओं वाले विद्यालय को जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ स्कूल का एक पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी में पहले पाँच विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। सराहनीय चित्रकला को प्रदर्शनी में भी लगाया जाएगा।

0Shares

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सारण शाखा के प्रबंधन समिति का चुनाव 10 अगस्त को 

Chhapra : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सारण शाखा के प्रबंधन समिति का चुनाव 10 अगस्त को होगा. इस आशय की जानकारी देते हुए मानद सचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा, छपरा के द्वारा बताया गया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण, छपरा के सदस्यों को सूचित किया गया है कि महामहिम राज्यपाल, सचिवालय से प्राप्त निर्देशानुसार प्रबंधन समिति का गठन चुनाव करा कर कराने का निदेश प्राप्त है. इस आलोक में तदर्थ समिति द्वारा 10 अगस्त 23 को समय 11.00 AM बजे से स्थान- जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) सभागार में वार्षिक आम सभा (AGM) की बैठक तथा प्रबंधन समिति के चुनाव कराने का निर्णय लिया गया हैं.

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के नियमावली के अनुसार राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश,जिला शाखा के लिए नियामावली के Chapter II की कंडिका (B) (b) के आलोक में Patron, Vice Patron, Life Life member एवं life associate member चुनाव में मतदान के लिए अधिकृत होंगे.

सभी सदस्यों से निर्धारित तिथि को समय- 11.00AM बजे उपस्थित होकर मतदान में भाग लेने का आग्रह किया गया है. वही मतदान हेतु फोटो पहचान-पत्र लाना आवश्यक होगा.

वर्त्तमान में उपलब्ध मतदाता सूची के अनुसार कुल 143 Life Time member Patron एवं 07 Patron सदस्य हैं.

चुनाव से पूर्व मतदाता सूची से संबंधित दावा / आपत्ति का निराकरण आवश्यक है। अतएवं सभी सदस्यों को एतद् सूचना द्वारा सूचित किया गया है कि दिनांक 18.07.2023 से दिनांक 01.08.2023 तक स्थान – होली क्रॉस प्रेप स्कूल, छपरा समय 10 बजे पूर्वाहन से 04 बजे अपराह्न तक मतदाता सूची से संबंधित में अपना दावा,आपत्ति का निराकरण करा सकते हैं। निर्धारित तिथि, समय के बाद इस विषय में कोई विचारण नहीं होगा।

0Shares

लायंस सदस्यों ने अस्वस्थ निवर्तमान विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा से पटना एम्स में की मुलाकात

Chhapra: अमनौर के निवर्तमान विधायक एवं लायंस क्लब के वरीय सदस्य लायन शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा का इलाज राजधानी पटना स्थित एम्स अस्पताल परिसर में चल रहा है. इस क्रम में छपरा से लायंस क्लब के सदस्य गण उनका कुशलक्षेम जानने हेतु एम्स हॉस्पिटल में जाकर उनसे मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. निवर्तमान एमएलए शरीर मे सोडियम की कमी से पिछले 13 दिनों से अपना उपचार करा रहे हैं.

लायंस क्लब छपरा सिटी के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल ने अस्पताल परिसर में चोकर बाबा का इलाज कर रहे चिकित्सक एवं उनके परिजनों से मिले एवं ईश्वर से उनकी बीमारी जल्द समाप्त होने की विनती की.

निवर्तमान विद्यायक ने करीब तीन वर्ष पूर्व अन्न खाना त्याग दिया था और केवल फल खाकर जीवन यापन कर रहे हैं, वे दो माह से मौन व्रत में भी चल रहे हैं, और अपनी बात पर्ची पर कलम से लिखकर ही समझा पा रहे हैं.

उनका कहना है कि मौन व्रत का आदेश उनके गुरु शिव ने दिया है जिसका पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं, बीमार होने की अवस्था में भी आंगतुक सभी लायन सदस्यों को उन्होंने अपने हाथों से प्रसाद खिलाया. लायन सुजीत सिंह राठौड़, लायन राकेश कुमार राय भी एम्स परिसर में उपस्थित रहे, वहीं संस्था के अध्य्क्ष लायन मनोरंजन पाठक, सचिव लायन सुधाकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष लायन राज सिन्हा, पी आर ओ लायन प्रवीण ओबेरॉय, लायन सरदार राजू सिंह, लायन डॉ राजेश डाबर, हिन्दू धर्म प्रचारक लायन अरुण पुरोहित,लायन मनोज कुमार वर्मा संकल्प सहित छपरा जिले विभिन्न लोगों ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दीं हैं..

0Shares

छपरा। शहर के अंबेडकर भवन सभागार में लोहार विकास मंच के तत्वाधान में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकिशोर शर्मा ने यह बातें कही।

उन्होंने कहा कि रेल रोको कार्यक्रम का मेन एजेंडा जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार का विरुद्ध में है। अंग्रेजी में लोहारा को हिन्दी सुधार कर लोहार कराने को लेकर है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केन्द्र व राज्य सरकार को चैलेंज किया कि अगर बिहार में लोहरा व लोहारा जाति है तो देश की जनता को बतायें।

कहा कि दोनों सरकार लोहार जाति के साथ अन्याय कर रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने सन् 2006 में लोहार से लोहारा बना कर उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित कर दिया। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग किया कि जबतक एक्ट 23/2016 में लोहार लिखा गजट का प्रकाशन नहीं किया जायेगा तब तक यह लड़ाई जारी रहेगा। लोहार समाज के नेता मिथलेश शर्मा मधुकर ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण लोहार समाज आर्थिक, समाजिक व राजनीतिक गतिविधियों से काफी दूर हैं। सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लोहार समाज के लोगों के साथ अन्याय कर रही है।

अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि इस लड़ाई में सारण की अहम भागीदारी होगी। मंच के जिलाध्यक्ष डॉ. इन्द्रकांत बबलू ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने उक्त जाति को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है। देश आजादी के 75 वर्ष के अमृत उत्सव मना रही है लेकिन बिहार के लोहार के संवैधानिक न्याय नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर पहल नहीं हुई तो बिहार के 40 लाख लोहार लोकसभा चुनाव में इसका करारा जबाब देंगे।  थे।

0Shares

राजेंद्र महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन

Chhapra: राजेन्द्र महाविद्यालय मे चतुर्थ सेमेस्टर 2018-20 & 2019-21 का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत स्नेहा कुमारी, गजेंद्र कुमार ने किया.

इस कार्यक्रम मे राजेन्द्र महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सुशील कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों का उज्जवल भविष्य की कामना कि और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने और ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा दी.

उन्होंने कहा कि जिंदगी में सफल होने के लिए सपने बड़े होने चाहिए और उसे पूरा करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रयास भी किया जाना चाहिए. इसके बाद राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्षा डॉ पूनम ने कहा कि शिक्षा की सार्थकता तभी है जब आप मानवीय मूल्यों के साथ संपूर्ण जीवन को जीते हैं और समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देते हैं. सीनियर्स छात्रों ने जूनियर से अपनी खट्टी मीठी यादें भी साझा की.

विदाई समारोह के कोई जूनियर और सीनियर एक दूसरे से गले मिलकर भावुक भी हुए और आगे भी मिलते रहने का वादा किया. इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के डॉ अलोक वर्मा, डॉ कन्हैया प्रसाद, डॉ गौरव कुमार, डॉ महफुज आलम, डॉ इकबाल ने सभी छात्रों का अभिवादन किया और उज्जवल भविष्य की कामना की. इसी बीच छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचारों को रखा.

इस कार्यक्रम उपस्थित महिमा कुमारी, प्रतिभा मिश्रा, अनुराधा वर्मा, पुजा कुमारी, चंदन कुमार, अंजली कुमारी एवं अन्य छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे.

0Shares

सारण के लाल प्रमोद बने वॉलीबॉल विश्वकप में भाग लेने वाली इन्डिया टीम के प्रशिक्षक 

दो से 11 अगस्त तक अर्जेंटीना में होगा जूनियर वर्ल्ड कप 

गुजरात के भावनगर में चल रहा है ट्रेनिंग कैंप 

Chhapra: सारण के लाल और बिहार पुलिस के प्रशिक्षक प्रमोद कुमार सिंह को वॉलीबाल के विश्वकप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है. श्री सिंह 14 जुलाई से भावनगर गुजरात में शुरू हुए जूनियर विश्वकप वालीबॉल के लिए इन्डिया टीम को प्रशिक्षण दे रहे हैं.

विदित हो कि अर्जेंटीना में 2 से 11 अगस्त तक आयोजित जूनियर विश्वकप के लिए भारतीय टीम ने एशिया चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग राउंड में अहर्ता प्राप्त किया है. इन्डिया टीम में बिहार के दो खिलाड़ी अनुज कुमार सिंह एवम सुशांत भी शामिल हैं. ज्ञात हो कि भारत 22 वर्षो के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हुआ है. प्रशिक्षक श्री प्रमोद ने बताया कि यह गौरव की बात है कि मैं छपरा का बेटा हूं. मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. उन्होंने बताया कि विश्वकप में भारत को मेडल दिलाना उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए सभी खिलाड़ी जी जान से मेहनत कर रहे हैं.

प्रमोद के इन्डिया टीम का प्रशिक्षक नियुक्त होने पर सारण के वरिष्ठ खिलाड़ी रमेश कुमार सिंह, क्रिकेट संघ के इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के संयोजक संजय कुमार सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष अनु सिंह, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, संजीव कुमार, मुनमुन, अमित कुमार सिंह, धर्मेंद्र चौहान, संजीव सिंह बेगूसराय, रानू, सुरेश प्रसाद सिंह, सुनील सिंह, पंकज कश्यप सहित सभी खेलसंघो ने बधाई देते हुए भारतीय टीम को शुभकामना दी है.

0Shares

 

Chhapra: बिहार सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों का तबादला किया है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना के अनुसार मोहम्मद मुमताज आलम सारण के अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी होंगे। वही निवर्तमान अपर समाहर्ता डॉ गगन प्रबंध, निदेशक बिहार राज्य भंडार निगम, सहकारिता विभाग में स्थानांतरित किए गए हैं।

0Shares

Chhapra: रेल सुरक्षा बल पोस्ट छपरा के द्वारा चैनवा-दुरौधा के मध्य हो रहे चेन पुलिंग को लेकर अभियान चलाकर 10 यात्रियों को गिरफ्तार किया है।  

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा क्षेत्राधिकार में एकमा तथा चैनवा स्टेशन यार्ड में बार-बार पिछले काफी दिनों से गाड़ियों में चेन पुलिंग की घटनाएं हो रही थी। जिसको लेकर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार एवं 11 अन्य बल सदस्यों ने चैनवा स्टेशन पर एंबुश लगाकर निगरानी की। निगरानी के दौरान गाड़ी संख्या 15027 मेन लाइन से शुरू पास हो रही थी तभी अचानक 12.45 बजे एसीपी का हारने बजाकर चैन्वा पश्चिमी यार्ड में खड़ी हो गई। गाड़ी रुकने पर झुंड के संख्या में व्यक्ति उतरकर भागने लगे जिसमे से 7 व्यक्तियों को स्टाफ की मदद से घेरकर पकड़ लिया गया।  जिस पर पकड़े गए सभी के द्वारा एक जुट होकर बोला गया कि हम लोग छपरा में पढ़ते हैं और गाड़ी चैनवा में नहीं रुकती है लिहाजा हम लोग हमेशा चेन पुलिंग कर उतर जाते हैं।

गिरफ्तारी में उनके द्वारा हाल मचाया गया जिससे ड्यूटी में बाधा डाला गया। लिहाजा उनके जुर्म रेल अधिनियम की धारा 141, 145, 146 और 137 से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त गाड़ी समय 12.45 से 12.51 तक चैन पुलिंग में खड़े रही।

पुनः प्लेटफार्म पर रुक कर निगरानी किया जा रही थी तभी गाड़ी संख्या 12530 डाउन में लाइन से थ्रू पास होने के दौरान एसीपी का हाल लगाकर चैनवा पूर्वी के पास खड़ी हो गई तो देखा गया की तीन व्यक्ति उत्तर गाड़ी से उतर कर पीछे तरफ भागने के क्रम में रोककर पूछने पर बताएं कि गोरखपुर से आ रहे हैं और गाड़ी चलाने नहीं रुकने के कारण हम लोगों ने चेन पुलिंग किया जिन्हें उनके जुर्म से अवगत कराते हुए अधिनियम की धारा 141, 137 के तहत गिरफ्तार किया गया।

 

 

0Shares

भाजपा नेताओं ने फूंका सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पुतला, कहा दर्ज हो हत्या का मुकदमा

Chhapra: पटना में भाजपा नेताओं के प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता विजय सिंह की मौत से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आक्रोश मार्च निकालते हुए स्थानीय नगरपालिका चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया.

भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाले गए इस आक्रोश मार्च में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सरकार के विरोध में नारे लगाए. काली पट्टी बांधकर आक्रोश जताते हुए इन नेताओं ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद और तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

सारण जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि गुरुवार को पटना की धरती पर खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर दी गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के इशारे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं, वरीय नेताओं को एक रणनीति के तहत टारगेट करते हुए लाठीचार्ज किया गया.

पुलिस की इस लाठीचार्ज में जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह की मौत हो गई. उन्होंने इस कायरता पूर्ण रवैए पर सरकार को घेरते हुए कहा कि इतिहास में यह पहली घटना है जब भाजपा के वरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर घायल किया गया.

उन्होंने कहा कि आंदोलन कई बार हुए लेकिन अभी तक लाठीचार्ज की घटना में पुलिस कमर के नीचे ही लाठियां बरसाती थी लेकिन कल की घटना में घायल भाजपा नेताओं की स्थिति को देखने के उपरांत यह प्रतीत होता है कि यह पूर्व की रणनीति है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया.

वहीं उन्होंने पटना के जिलाधिकारी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह लाठीचार्ज में घायल हुए उनके सिर पर चोट लगी थी. आनन-फानन में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा रिक्शा से उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया इसी बीच उनकी मौत हो गई. जिलाधिकारी कह रहे हैं हार्ट अटैक से मौत हुई है.

श्री सिंह ने सरकार के इस कायरता पूर्ण घटना पर विरोध जताते हुए हत्या का मुकदमा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर चलाने बात कही.

0Shares

सारण पुलिस के सही अनुसंधान के बदौलत से मुबारकपुर कांड का सच आया सामने: अमरेंद्र

Chhapra: मांझी के मुबारकपुर कांड के उद्भेदन के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अमरेंद्र कुमार सिंह ने सारण पुलिस को धन्यवाद दिया है. अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सारण पुलिस के सही अनुसंधान के बदौलत से मुबारकपुर कांड का सच सामने आया है. इस कांड के जरिए इलाके में कुछ दबंग जनप्रतिनिधि माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस के सही दिशा में किए गए अनुसंधान के कारण हकीकत जनता के सामने हैं और हरेंद्र राय की हत्या करने वाले का चेहरा खुलकर सामने आ गया है.

इस हत्याकांड के जरिए इलाके में एक जाति विशेष के लोगों को टारगेट किया जा रहा था और इलाके में जातीय उन्माद फैलाया जा रहा था लेकिन सारण एसपी गौरव मंगला के सही दिशा में किये गए अनुसंधान के कारण इस कांड में कई निर्दोष जेल जाने के बावजूद भी बच गए हैं.

अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया की सारण जिले के मांझी थानान्तर्गत मुबारकपुर में पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र राय के हत्या सिर्फ हत्या नहीं एक बड़ी साजिश थी. यह साजिश छपरा मंडल कारा में रची गई थी.

उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में दोहरे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त विजय यादव के द्वारा राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को लेकर पूर्व मुखिया पति हरेंद्र राय की हत्या सुपारी किलर से करवाई थी.

विजय यादव के इशारे पर ही विधायक इस मामले को लेकर एक जाति विशेष को टारगेट कर रहे थे और इलाके में जातीय उन्माद फैलाकर वोट की राजनीति कर रहे थे.

 

0Shares

स्कूलों में बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टेंट लगाने का निर्देश

Patna: शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पत्र जारी कर विद्यालयों में बढ़ती बच्चों की संख्या को लेकर उनके बैठने के लिए टेंट लगाने का निर्देश दिया है, टेंट पर व्यय की राशि विभाग वहन करेगा. साथ ही शिक्षण कार्य सुनिश्चित करने के लिए ब्लैक बोर्ड, दरी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

निदेशक द्वारा सभी डीईओ को जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को लेकर चलाए जा रहे अभियान से स्कूलों में बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है. बच्चों की बढ़ती संख्या से कुछ विद्यालयों में बैठने की समस्या उत्पन्न हो रही है.

समीक्षा के उपरांत कुछ डीईओ द्वारा बताया गया कि बच्चों की बढ़ती संख्या से बैठने को जगह नहीं होने के कारण छात्रों को वापस भेजा जा रहा है.

इस स्थिति से निपटने के लिए उन विद्यालयों में छात्रों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए टेंट, दरी, ब्लैक बोर्ड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जिससे की सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें. साथ ही टेंट के उपर व्यय राशि विभाग द्वारा देने की बात कही गई है।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मशरख थानान्तर्गत कुल 111.120 लीटर विदेशी शराब के साथ 3 शराब कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक- 13.07.2023 को सारण जिला के मशरख थानान्तर्गत गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस दल एवं ALTF टीम द्वारा मशरख स्थित यदु मोड़ के पास से फोरव्हिलर ( City V) पर लदे कुल 111.120 लीटर विदेशी शराब के साथ 03 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है ।

इस संबंध में मशरख थाना कांड संख्या-368/23, दिनांक- 13.07.23, धारा-467/468/272/273भा० द०वि० एवं 30 ( a ) बिहार मनिषेध एवं उत्पाद अधि०-2016 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।

इस मामले में पुलिस ने 1. राजू, पिता- रामखेलारी, ग्राम- भुड़ैला, सेक्टर-22, थाना सेक्टर-22, जिला- हरियाणा और 2. नीतिश कुमार, पिता- दिलीप चौधरी, ग्राम-B3 मकान न०-720, रघुवीर नगर, थाना- खयाला न्यू दिल्ली एवम 3. तारावती, पति- स्व० प्यारेलाल, ग्राम – 641 नगला बिधिचंद नैनाना जाट ग्वालियर रोड उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

0Shares