इसुआपुर में धूमधाम से मोहम्मद साहब की जयंती मनाई गई

इसुआपुर: हजरत मोहम्मद सल्लैहलाहु अलैह वसल्लम के जन्मदिन के अवसर पर इसुआपुर में जलसे का आयोजन किया गया. इस जलसे में जामा मस्जिद इसुआपुर के इमाम मौलाना इजहार अशरफ, मोहम्मद नासिर, तौकीर राजा बनारसी, नेयाज अहमद कादरी, मास्टर चांद अख्तर ने लोगों को मोहम्मद साहब द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही. उन्होंने उपस्थित लोगों को शांति और भाईचारे का संदेश दिया.

इस मौके पर मुड़वा, सढवारा, सहवा, दरवां, सहित विभिन्न गांवों से शांति जुलूस भी निकाला गया. जुलूस पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर इसुआपुर ईदगाह परिसर पहुंचा जहां वह जलसे में तब्दील हो गया.

इस मौके पर आये लोगों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था सैनिक कैंटीन के तरफ से किया गया. जुलूस का नेतृत्व इसुआपुर के मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, पूर्व फौजी मोहम्मद वारिस, अरशद रहमानी, जुबेर जफरुल्लाह अंसारी, टुनटुन हाशमी, अशरफ अंसारी, अतिउल्लाह अंसारी, शाकिर हुसैन, साबिर हुसैन, अल्ताफ आलम, जुल्फिकार अंसारी, गोला अंसारी आदि में किया.

वही इस मौक़े पर सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त थे. सभी शांति जुलूस के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. साथ ही साथ थानाध्यक्ष मिहिर कुमार द्वारा सभी जुलूस की निगरानी की जा रही थी.

0Shares

Isuapur: थाना क्षेत्र के इसुआपुर गांव निवासी एक युवक की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई. मृतक इसुआपुर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार का पुत्र धीरज कुमार बताया जाता है. जिसके यहां टेंट समियाना का कार्य किया जाता है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक धीरज कुमार गुरुवार की सुबह सनौली में अपने टेंट का लगा सामान निकालने के लिए गया था. इसी बीच एक लाइट खोलने के लिए वह सीधी पर चढ़ा था. जिसमे पहले से ही बिजली का कनेक्शन था लेकिन मृतक को इसका पता नही था. जैसे ही उसने लाइट के तार को छुआ उसे करेंट लग गया. जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

मृतक चार भाई में दूसरे नंबर पर था. घटना के बाद पूरे इसुआपुर में माहौल गमगीन हो गया.

घटना की खबर सुनकर पीड़ित के घर पहुंचकर इसुआपुर मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, जिला परिषद सदस्य छवीनाथ सिंह, वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक जनक सिंह, मुखिया अजय राय, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, गुड्डू सिंह, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, रमेश कुमार कुशवाहा ने पीड़ित परिवार को संतावाना दी और ढाढस बढ़ाया.

0Shares

Chhapra: जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के उपस्थिति में जदयू महिला जिला अध्यक्ष कुसुम देवी ने जिला कार्यकारिणी की 94 सदस्य सूची जारी करते हुए कहा कि सभी समाज का ख्याल रखा गया है।

जिला उपाध्यक्ष
नीतू सिंह, डा0 रीता भारती पूनम देवी, सोनी देवी, शोभा देवी, बेबी सिंह, पुष्पा देवी , नीतू पांडे, चांद तारा देवी, अनिता देवी, सीमा देवी, फातिमा बीबी, नूरी खातुन, रेखा देवी, प्रीति कुशवाहा, पूजा देवी, स्वीटी सिंह
जिला महासचिव
सविता तिवारी, संजू देवी, बेबी सिंह, नीतू देवी, कमला देवी, गुड़िया देवी, मालती देवी, पूजा कुमारी, रिंकी देवी, बसंती देवी, अनु कुशवाहा, अनीता तिवारी, मालती देवी, संगीता देवी, मीना देवी, शांति देवी, चिंता देवी, रूबी देवी, पूनम देवी, इन्दु देवी, दुर्गा देवी, रिंकी देवी, सरिता देवी,बेबी देवी, रूपा देवी, किरण देवी,

सचिव
संगीता गुप्ता, उषा देवी, उर्मिला देवी, मीरा देवी, ब्यूटी देवी,राधिका देवी, शबनम प्रवीण, ज्ञांति देवी, चांदनी देवी, निभा देवी, सोनी देवी, सीमा देवी, निर्मला देवी, रब्या खातून, पूनम देवी, किरण देवी, सोनम सिंह, सुनीता देवी, मीरा देवी, किरण देवी, प्रतिभा देवी, कविता,देवी, सुनताफ बेगम,अंजली कुमारी, अनिता देवी, बैजन्ती देवी, सविता देवी, राखी देवी,आशा देवी, फातिमा देवी, संध्या मिश्रा,
प्रवक्ता
रौशनी कुमारी
कोषाध्यक्ष
सोनाली कुमारी

मुख्य रूप से पूर्व विधायक धूमल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, महेश्वर चौधरी, जयप्रकाश यादव, महेश सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, शकीला बानो, चांदनी सिंह, रेनू सिंह, नूरी खातुन, ई0 प्रभास शांकर,सम्भु मांझी, विनोद सिंह उपस्थित थे।

प्रखंड अध्यक्ष का नान निम्नलिखित है
अमनौर -सुमित्रा देवी
सोनपुर -रानाबिमल सिंह
परसा -गुलशन बीबी
गरखा –मीना देवी
मांझी -कविता देवी
लहलादपुर -कलावती देवी
इसुआपुर -रीना देवी
दरियापुर -सोनी देवी
पानापुर -बिंदु देवी
बनियापुर -सरिता देवी
सदर छपरा -मीरा कुमारी
दिघवारा -सुगंती देवी
तरैया -ज्ञानती देवी
जलालपुर -सविता शर्मा
मसरख -मालती देवी
एकमा -धनवंती देवी
नगरा -रेणु देवी
रिवीलगंज -दुर्गावती देवी
मकेर -मंजू देवी
मरहौरा -सुनीता देवी

0Shares

  • छपरा शाखा नहर और महाराजगंज उपशाखा नहर में भी करोड़ों की लागत से कराया जाएगा पुनर्स्थापन कार्य
  • गोपालगंज, सिवान और सारण जिले के कई प्रखंडों के किसानों को सुचारु रूप से मिलने लगेगी सिंचाई सुविधा
  • जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने महाराजगंज प्रखंड में छपरा शाखा नहर और महाराजगंज उपशाखा नहर का किया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई निर्देश

Chhapra: मंत्री जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग संजय कुमार झा ने बुधवार को सिवान जिले के महाराजगंज प्रखंड में छपरा शाखा नहर के वि.दू. 100.25 और महाराजगंज उपशाखा नहर के वि.दू. 0.00 पर स्थल निरीक्षण किया तथा क्षेत्रवासियों के साथ संवाद किया। इसके उपरांत उन्होंने जिला अतिथिगृह, छपरा (सारण) में आयोजित समीक्षा बैठक में सारण, सिवान और गोपालगंज जिले में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारीगण को कई जरूरी निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि सारण, सिवान और गोपालगंज जिले के कुछ विधायक पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले थे और क्षेत्र में सिंचाई के लिए नहर का पानी मिलने में आ रही दिक्कतों की जानकारी दी थी। इस पर मुख्यमंत्री ने जल संसाधन मंत्री को स्थल निरीक्षण कर स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिये थे।

समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मा मंत्री श्री संजय कुमार झा ने बताया कि सारण मुख्य नहर कच्चा होने के कारण इसके तल में गाद भर गया है। इससे सारण मुख्य नहर में निर्धारित 8500 क्यूसेक जलस्राव की जगह सिर्फ 3400 क्यूसेक जलस्राव प्रवाहित हो पाता है। यानी मुख्य नहर में रुपांकित जलस्राव के आधे से भी काफी कम पानी प्रवाहित हो पाता था। इसके समाधान के लिए सारण मुख्य नहर के वि०दू० 0.00 से वि०दू० 55.75 तक कुल 17 किमी लंबाई में 334 करोड़ रुपये की लागत से गाद सफाई तथा लाईनिंग (नहर के पक्कीकरण) का कार्य कराया जाएगा। सारण मुख्य नहर में जलस्राव बढ़ने पर छपरा शाखा नहर में पानी पहुंचने लगेगा।

 मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि सारण मुख्य नहर के वि०दू०113.00 से छपरा शाखा नहर निकलती है और छपरा शाखा नहर के वि०दू० 100.25 से महाराजगंज उपशाखा नहर निकलती है। छपरा शाखा नहर के वि०दू० 0.00 से वि०दू० 100.25 तक और महाराजगंज उपशाखा नहर के वि०दू० 0.00 से 53.00 तक के भाग में भी अत्यधिक गाद जमा हो गया है। इससे इन नहरों में भी रूपांकित जलश्राव प्रवाहित नहीं हो पा रहा है। इसके समाधान के लिए ‘हर खेत तक सिंचाई का पानी’ कार्यक्रम के तहत छपरा शाखा नहर के वि०दू० 0.00 से 100.00 तक पुनर्स्थापन कार्य (अनुमानित लागत 17 करोड़ 28 लाख 48 हजार रुपये) और महाराजगंज उपशाखा नहर के वि०दू० 0.00 से 53.00 तक पुनर्स्थापन कार्य (अनुमानित लागत 4 करोड़ 77 लाख 30 हजार रुपये) का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। उक्त नहरों के पुनर्स्थापन की योजनाओं के कार्यान्वयन से गोपालगंज जिले के मांझा एवं कुचायकोट प्रखंड, सिवान जिले के बड़हरिया, पंचरुखी, महाराजगंज एवं दरौंदा प्रखंड तथा सारण जिले के मांझी प्रखंड के किसानों को सुचारु रूप से सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘सात निश्चय 2’ में घोषित ‘हर खेत तक सिंचाई का पानी’ से संबंधित योजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए जल संसाधन सहित सभी संबंधित विभागों द्वारा तेजी से कार्य कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री खुद इन योजनाओं की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं। राज्य सरकार वर्ष 2025 तक बिहार के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के महत्वाकांक्षी सपने को पूरा करने के लिए तत्पर है।

जिला अतिथिगृह, छपरा (सारण) में आयोजित समीक्षा बैठक में कला, संस्कृति तथा युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मांझी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव, छपरा सदर के विधायक डॉ सी० एन० गुप्ता, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटु, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, इंजीनियर इन चीफ (सिंचाई सृजन) ईश्वर चंद्र ठाकुर के अलावा जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारी एवं अभियंता मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर आयोजित ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया. रेगिस्तान के जहाज ऊंट से सुसज्जित जुलूस शहर के सरकारी बाजार से निकाला गया. जो आजाद रोड, खनूआ, साहेबगंज, हथुआ मार्केट, थाना चौक, पंकज रोड, दहियावां, महमूद चौक, मजहरुल चौक, डाक बंगला रोड, अस्पताल चौक होते हुए पीर बाबा के मजार तक गया.

इस दौरान नौजवानों ने तिरंगा लहराते हुए देश भक्ति का सुबूत दिया तो वहीं नात-गो हजरात ने तरन्नुम के साथ हजरत मोहम्मद की पैदाइश को दुनिया के लिए रहमत का सबब बताया. जगह जगह मौलाना लोगों ने हजरत मोहम्मद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अमन, शांति और बराबरी का संदेश देने वाला बताया.

उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब ने इस्लाम की तालीम को आम कर इंसानियत सिखाया. उन्होंने दीन दुखियों की सेवा और सब को समानता प्रदान करने का संदेश दिया. वर्तमान समय में दुनिया में अमन कायम करने के लिए उनकी तालीम को अपनाने और उसपर अमल करने की जरूरत है. 

0Shares

आज का डूडल Google के 25वें वर्ष का जश्न मना रहा है।

आइए यादों की गलियों में चलते हुए जानें कि 25 साल पहले हमारा जन्म कैसे हुआ था। छात्र सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज की मुलाकात 90 के दशक के अंत में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान कार्यक्रम में हुई। उन्हें जल्दी ही पता चल गया कि उनका दृष्टिकोण एक जैसा है: वर्ल्ड वाइड वेब को और अधिक सुलभ जगह बनाना। इस जोड़ी ने एक बेहतर खोज इंजन का प्रोटोटाइप विकसित करने के लिए अपने छात्रावास के कमरों से अथक परिश्रम किया। जैसे ही उन्होंने परियोजना पर सार्थक प्रगति की, उन्होंने ऑपरेशन को Google के पहले कार्यालय – एक किराए के गैराज – में स्थानांतरित कर दिया।

27 सितंबर 1998 को, Google Inc. का आधिकारिक तौर पर जन्म हुआ। 1998 के बाद से बहुत कुछ बदल गया है – जिसमें आज के डूडल में देखा गया हमारा लोगो भी शामिल है – लेकिन मिशन वही रहा है: दुनिया की जानकारी को व्यवस्थित करना और इसे सार्वभौमिक रूप से सुलभ और उपयोगी बनाना। दुनिया भर से अरबों लोग खोजने, जुड़ने, काम करने, खेलने और बहुत कुछ करने के लिए Google का उपयोग करते हैं! पिछले 25 वर्षों में हमारे साथ विकसित होने के लिए धन्यवाद। हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि भविष्य हमें एक साथ कहां ले जाता है।

0Shares

Chhapra: स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 17 वर्ग किमी में फैला छपरा शहरी क्षेत्र में 6 लाख से अधिक लोग रहते है। लेकिन यहां जल जमाव की विकट समस्या है जिसका कई प्रयासों के बाद भी निदान नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब छपरा जल जमाव से मुक्त होगा क्योंकि आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसके लिए बिहार कैबिनेट ने 134 करोड़ 97 लाख 8900 की स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना स्वीकृत कर लिया है। योजना के कार्यान्वयन के लिए कार्यकारी एजेंसी के रूप में राज्य सरकार के उपक्रम बुडको को नामित किया गया है।

इसके पहले 150 करोड़ की लागत से नमामि गंगे परियोजना भी चल रही है। अब 134 करोड़ 97 लाख 8900 रुपये की स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना को छपरा में कार्यान्वित किया जायेगा। इस योजना को नमामि गंगे परियाजना से भी जोड़ने का प्रस्ताव है जिससे एक सुद्ढ़ जल निकासी प्रबंधन हो पायेगा और शहर वासियों के लिए कई दशकों तक जलजमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी। इससे छपरा शहर और उसके आसपास के क्षेत्र का जल निकासी समुचित ढंग से हो पाएगा।

इससे पहले सांसद रुडी ने 244 करोड़ की लागत वाली नमामि गंगे परियोजना का छपरा में कार्यान्वयन कराया है जिसके तहत एसटीपी का निर्माण कार्य बुडको के द्वारा कराया जा रहा है। यह एक बहुउद्देशीय योजना है जिसमें गंदे जल को शोधित कर पुनः कृषि कार्य के उपयोग में लाया जा सकेगा। शेरपुर गांव में एक प्लांट बुडको के द्वारा लगाया जा रहा है। इस योजना के पूर्ण होने के पश्चात बुडको के द्वारा 15 साल तक इसका रखरखाव संधारण और पुनर्मरमती का कार्य भी किया जाएगा। इससे निगम क्षेत्र के मुख्य 39 नालों को पाइप लाइन से संबद्ध करने का कार्य चल रहा है।

स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम परियोजना में खनुआ नाला के अतिक्रमण मुक्त कराये गये क्षेत्र में भी निर्माण कराया जाना है। इसके पहले भी सांसद रुडी ने अपने प्रयास से प्रथम फेज में 29.9 करोड़ और 21.25 करोड़ की राशि खनुआ नाला के लिए आवंटित करवा चुके है। अब स्वीकृत लगभग 135 करोड़ की राशि से छपरा शहर के लिए आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण हो पायेगा।

0Shares

Chhapra: इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आइएनसी) से संबंधता नर्सिंग कोर्सो के संचालन के लिए जरूरी नही है. आइएनसी एक्ट के अनुसार किसी भी राज्य सरकार द्वारा गठित नर्सिंग काउंसिल अथवा राज्य सरकार द्वारा अधिकृत विश्वविद्यालय द्वारा की गयी डिप्लोमा एवं डिग्री को आइएनसी द्वारा स्वत: संबंधता प्राप्त  माना जाएगा.  डिप्लोमा एवं डिग्री को आइएनसी से मान्यता लेने का प्रावधान नही है.

इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि आइएनसी को नर्सिंग कोर्से संचालन कर रहे संस्थानों को मान्यता देने का कोई अधिकार नही है. वर्ष 2019 में भी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आइएनसी के विरुद्ध दायर याचिका में यह फैसला सुनाया गया था कि यदि राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकार उपचर्या परिषद् एवं विवि द्वारा किसी छात्र का निर्गत किया गया डिप्लोमा एवं डिग्री उस विद्यार्थी को अनुच्छेद 19 (1) जी के अंतगर्त यह मौलिक अधिकार देता है कि यह भारतवर्ष में कही भी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्य करने का अधिकार रखते है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के सभागार में प्रभारी महापौर रागनी कुमारी एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार के उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

विभागीय आदेशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन स्वास्थय शिविर के साथ शुरु किया गया। जिसमे सभी सफाई कर्मी, नगर निगम कर्मी, समूह की महिलायें एवं सभी पदाधिकारी का हेल्थ चेक अप किया गया।

जिसमे ओ पी डी सेवा, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन साधन, डेंगू से संबंन्धित परामर्श, NCD जाँच की व्यवस्था की गयी थी। इस शिविर में 249 लोगों का जाँच किया गया। शिविर में भाग लेने वाले लोगों को स्वास्थ्य जाँच के साथ दवा भी मुफ्त में दिया गया।

शिविर में सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज झा, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु, डा0 मोहमद आफताब, डा0 अन्नू सिंह, केशव कुमार, मनीष कुमार, पंकज अरविन्द पिरामल, अतुल, शालिनी, खुशबू, अनपूर्णा एवं सभी ए एन एम उपस्थित थे।

0Shares

Chhpara: सोमवार को साहिबगंज स्थित जमा मस्जिद में प्रेस वार्ता करते मौलाना निसार अहमद मिस्बाही मैं तैयारी के बारे में बताया संसार में अमन भाईचारा एवं समानता के संदेशवाहक इस्लाम धर्म के आख़री पैगंबर हज़रत मोहम्मद के जन्म दिवस पर जशने -ए- ईद मिलादुन्नबी का मुख्य समारोह आगमी 27 सितंबर को ज़िलें के मर्कजी शिक्षण दारुल ओलुम् नईमिय, जामा मस्जिद साहेबगंज, में आयोजित होगा। जिसकी तैयारी आयोजन समिति के लोग अंतिम रूप देने मे लगे हुए है ।

देश के प्रसिद्ध ओलेमा, मोकर्रिर (प्रवाचक) व शायर -ए-इस्लम् शिरकत करेंगे तथा हज़रत मोहम्मद के जीवनि एव उनके संदेश को अधिक से अधिक प्रसारित कर इस्लाम के सच्चे संदेश सर आम लोगो तक पहुंचा जा सके। उस दिन सभी मस्जिदों ,व घरो को सजाया जाएगा। दूसरे दिन 28 सितम्बर को प्रात: काल मे फज्र के नमाज के बाद जलूस से मोहम्मद जामा मस्जिद,साहेबगंज से निकाला जाएगा जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जुमनी मस्जिद, भगवान बज़ार पहुंचेगा वही सलातो सलाम पेश कर जलूस को समाप्त किया जाएगा।

उपस्थित लोगों में इमाम हामीद रज़ा, मौलाना साबीर, मुफ़्ती मुर्शीद साहब, आमिर साहब, मो० वजीर, जमाल अहमद, सोएब कुरैसी, सहाब अहमद राइन, अली अहमद जिलानी, हसरत, अनवर अहमदआदि थे।

0Shares

Chhapra: आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत छपरा नगर निगम क्षेत्र से जल निकासी हेतु सेंटेंज सहित कुल राशि 134 करोड़ 97 लाख 8900 की स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना को बिहार सरकार के कैबिनेट के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।

कार्यकारी एजेंसी के रूप में राज्य सरकार के उपक्रम बुडको को नामित किया गया है।इस संबंध में बुडको के अभियंता ने बताया कि इस योजना के तहत छपरा नगर निगम क्षेत्र में 30 किलोमीटर मुख्य नाला, प्रभुनाथ नगर में 8 किलोमीटर नाला एवं वर्तमान में खनुआ नाला पर से तुड़वाय गए दुकान वाले क्षेत्र में 1450 मी नाला बनाया जाएगा।

पूर्व में खनुआ नाले के 1750 मीटर तक के क्षेत्र के लिए ही राशि उपलब्ध थी।अब प्राप्त राशि से छपरा शहर के आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम को बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। आने वाले वर्षों में जल जमाव से छपरा के निवासियों को मुक्ति मिल जाएगी।

0Shares

गणेश पूजन के दौरान सोनरपट्टी में बाल भोग का हुआ आयोजन

Chhapra: शहर के सोनरपट्टी में राष्ट्रीय शांति संघ द्वारा आयोजित गणेश पूजन के दौरान रविवार को बाल भोग का आयोजन किया. अगले दो दिनों तक चलने वाले इस बाल भोग कार्यक्रम में पहले दिन हजारों लोगों ने शामिल होकर भगवान गणेश का प्रसाद ग्रहण किया गया. स्वर्ण व्यवसाई अमित कुमार के सौजन्य से आयोजित इस बाल भोग में हजारों लोग शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया. वही दूसरे दिन सोमवार को भी बाल भोग का आयोजन किया जाएगा.

बताते चले कि विगत कई दशकों से शहर के सोनारपट्टी में मुंबई की तर्ज पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर भव्य तरीके से पूजा अर्चना की जाती है. पूरे एक सप्ताह तक चलें वाले इस गणेश उत्सव की अलग ही धूम स्वर्ण समाज के द्वारा यहाँ देखने को मिलती है. इसी क्रम में बाल भोग का आयोजन किया जाता है. जिसमे समाज के सभी वर्ग के लोगों को आमंत्रित कर प्रसाद ग्रहण कराया जाता है.

इस मौके पर लक्ष्मण कुमार, अरविंद कुमार, संजीत कुमार, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार मिंटू, अमित कुमार सहित स्वर्णकार समाज के दर्जनों लोगों ने शामिल होकर अपनी सेवा प्रदान की.

0Shares