Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा गाड़ी सं० सं०15113/15114 गोमतीनगर – छपरा कचहरी गोमतीनगर एक्सप्रेस को थावे -मसरख रेल खण्ड पर पड़ने वाले राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किये गया है।

इस अवसर पर आज राजापट्टी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद महराजगंज (बिहार) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी संo 15113 गोमतीनगर– छपरा कचहरी एक्सप्रेस को राजापट्टी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में गोमतीनगर- छपरा कचरी का ठहराव के लिए रेलमंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि इस गाड़ी की राजापट्टी पर ठहराव हो जाने से राजापट्टी के क्षेत्रीय जनता तथा छात्र एवं छात्राओं को स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग करने में काफी सुविधा होगी तथा मरीजो को छपरा इलाज कराने जाने में बहुत सुविधा होगी। इस अवसर पर सांसद ने क्षेत्रीय जनता से अपील की अधिक से अधिक यात्री अपना टिकट लेकर यात्रा करें जिससे इस स्टेशन पर गाड़ियों को स्थाई ठहराव मिल सके । इस गाड़ी के ठहराव से सारण जिले के राजापट्टी स्टेशन पर गोमतीनगर एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल राजापट्टी के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए गोपालगंज, महराजगंज एवं सीवान जिले के लाखो लोगों को भी अब इस गाड़ी के ठहराव से राजापट्टी समेत आस-पास की जनता को गोमतीनगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, पड़रौना, थावे, गोपालगंज, मसरख एवं छपरा कचहरी तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा साथ ही स्थानीय यात्रियों को छपरा आने-जाने में बहुत सुविधा होगी विशेष रूप से रोजगार,इलाज एवं शिक्षा के लिए यात्रा करने वालों को लाभ मिलेगा ।

इसके साथ ही सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल ने राजापट्टी स्टेशन पर सप्ताह में कम से कम दो दिन यात्री आरक्षण सुविधा केंद्र काउण्टर खोलने का आग्रह के साथ राजापट्टी पर समपन्न उक्त सभी कार्यो के लिए रेल प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक  राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसके लिए राजापट्टी स्टेशन पर विभिन्न विकास कार्य सम्पन्न कराया गया है। इसी क्रम में राजापट्टी के यात्रियों की माँग एवं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15113/15114 गोमतीनगर – छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस को थावे -मसरख रेल खण्ड पर पड़ने वाले राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है ।

जिसके अनुसार आज 14 सितम्बर, 2023 से राजापट्टी स्टेशन पर गाड़ी सं- 15113 गोमतीनगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस गाड़ी 07:12 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 07:14 बजे छपरा कचहरी के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी – 15114 छपरा कचहरी गोमतीनगर एक्सप्रेस गाड़ी राजापट्टी स्टेशन पर 20:15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 20:17 बजे गोमतीनगर के लिए प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी के ठहराव से सारण जिले के राजापट्टी स्टेशन पर गोमतीनगर एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल राजापट्टी के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए गोपालगंज, महराजगंज एवं सीवान जिले के लाखो लोगों को भी अब इस गाड़ी से गोमतीनगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर,बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, पड़रौना, थावे, गोपालगंज, मसरख एवं छपरा कचहरी तक आने-जाने में सहूलियत होगी ।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/गोरखपुर अमित त्रिपाठी, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, सहायक मंडल इंजीनियर/छपरा जी बी सिंह समेत रेलवे कर्मचारी तथा भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार द्वारा किया गया।

0Shares

मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय प्रशिक्षण का डीडीसी ने किया शुभारंभ

Chhapra: मुख्य  निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के दिशानिर्देश के आलोक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह मूल्यांकन कार्यक्रम गुरुवार को सारण समाहरणालय सभागार में प्रारंभ हुआ. उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर को चुनाव के नियमों की तन्मयता से जानकारी प्राप्त करने के साथ कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी.

पहले दिन दो सत्र में प्रशिक्षण का कार्यक्रम संचालित किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल एवं सोनपुर अवर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अहमद शिक्षक की भूमिका में रहे. पदाधिकारी द्वय ने प्रशिक्षण को बहुत ही रोचक बना दिया और नामांकन, संविक्षा, नाम वापसी, अभ्यर्थिता, सिंबल एलॉटमेंट, बलनेरेबल मैपिंग, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां मास्टर ट्रेनर्स को दी.

श्री एकबाल ने नामनिर्देशन के विषय पर जितनी सूक्ष्म और अहम जानकारियां दी, सिंबल एलॉटमेंट व मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट विषय पर भी उतने ही शानदार तथ्य प्रस्तुत किए और बहुत ही बारीकी से बिंदुवार समझाते हुए प्रशिक्षणार्थियों का ज्ञानवर्धन किया.

उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के मानकों, संविधान में वर्णित धाराओं, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम तथा नियमों के अनुसार चुनाव संपन्न कराने के गुर सिखाए. श्री एकबाल ने प्रशिक्षण के बीच बीच में सवाल जवाब का दौर जारी रखते हुए कार्यक्रम को रुचिकर बनाए रखा. सभी मास्टर ट्रेनर भी छात्र की तरह पूरी तन्मयता से उनकी बातों से स्वयं को लाभान्वित करते रहे.

लोकसभा और विधानसभा के लिए अभ्यर्थी की अर्हता क्या होगी, किन आधार पर कोई अनहर्त किया जा सकता है, नामनिर्देशन की प्रक्रिया किस दिन शुरू होती है, प्रेस नोट, अधिसूचना और सूचना का प्रकाशन में क्या अंतर है, अधिसूचना के कितने दिनों पूर्व प्रेस नोट जारी किया जाता हैं, आम चुनाव और उप चुनाव में अधिसूचना कौन जारी करता है, निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तिथि क्या है। अभ्यर्थी के आयु की गणना किस दिन को आधार मानकर की जाती है, सूचना का प्रकाशन में आर ओ समय, स्थान, तिथि व संवीक्षा आदि का ब्योरा कब देते हैं, नाम निर्देशन के लिए कौन सा प्ररूप है, शपथ किस प्ररूप में जमा करते हैं, नामनिर्देशन के समय राजनीतिक दल और स्वतंत्र प्रत्याशी के लिए प्रस्तावक की संख्या कितनी होती है, सामान्य और अनु.जाति/ जन जाति के प्रत्याशी के लिए नामांकन शुल्क कितनी निर्धारित है उसे किन माध्यम से जमा करते हैं, संविक्षा कब की जाती है, अभ्यर्थिता स्वीकृत और अस्वीकृत करने के आधार क्या क्या हैं, नाम वापसी कब की जा सकती है, सिंबल एलॉटमेंट के लिए कौन से मानक तय हैं, चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची कब जारी की जाती है, चुनाव के लिए मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट क्या हैं, संपति विरूपण निवारण अधिनियम, लाउडस्पीकर अधिनियम, वोटर वाहन अधिनियम, मिसयूज ऑफ एनिमल्स, एक्सप्लोजन आदि में क्या वर्जनाएं हैं, बलनेरेबिलिटी मैपिंग कैसे की जाती है, क्रिटिकल बूथ कैसे निर्धारित किए जाते हैं. मतदाताओं को प्रभावित करने वाले कौन से कारक होते हैं जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उन्होंने विस्तार पूर्वक और उदाहरण के साथ समझाया.

वहीं दूसरे सत्र में अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री अखलाक ने चुनाव व्यय की निगरानी विषय पर विस्तार से समझाया. लोक सभा के लिए अभ्यर्थी के व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख कर दिए जाने की जानकारी दी. आर ओ द्वारा व्यय कोषांग गठित करने तथा जिला क्रय समिति के द्वारा सामग्रियों के दर निर्धारण आदि के बारे में बताया.

इस अवसर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा 90 मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम ने क्षेत्र के सभी आवासीय एवं व्यवसायिक प्रॉपर्टी के मालिक जिन्होंने अभी तक अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है और जिन्हें अपनी प्रॉपर्टी का प्रॉपर्टी (होल्डिंग) नंबर अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, उनसे अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन शीघ्र करवा लेने की अपील की है।

आपको अपने प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए कर संग्राहक या छपरा नगर निगम कार्यालय से संपर्क करना होगा। जिसके बाद निगम प्रतिनिधि स्वयं आकर आपके रजिस्ट्रेशन, स्व कर निर्धारण प्रपत्र (सेल्फ असेसमेंट) फॉर्म भरने एवं सपित्त कर जमा करने में आपकी सहायता करेंगे।

निगम ने वैसे करदाताओं से अपील किया हैं जिन्होंने अभी तक संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया है। उन्हें 30 सितम्बर से पूर्व भुगतान करने पर अतिरिक्त 1.5 प्रतिशत प्रति माह की पेनल्टी से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही भुगतान नहीं करने की स्थिति में ऐसे करदाताओं पर बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के अनुसार उनकी चल अचल संपत्ति की जब्ती एवं कुर्की की जा सकती है।

इसके साथ ही निगम क्षेत्र के सभी व्यवसायिक नागरिको से अपने व्यवसाय का ट्रेड लाईसेन्स बनवाने की अपील की गई है।

संपत्ति कर एवं ट्रेड लाईसेन्स शुल्क का भुगतान छपरा नगर निगम के बेबसाईट पर स्वयं कर सकते हैं।

0Shares

Chhapra: बिहार में 2 IPS समेत बिहार पुलिस सेवा के 64 अधिकारियों का तबादला राज्य सरकार ने किया है। गृह विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी हैं। 

जारी अधिसूचना के अनुसार सारण के पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय और सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया है।  सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सौरव जायसवाल का तबादला हुआ है। 

इनकी जगह पर  राकेश कुमार को सारण के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) का पदभार दिया गया है, जबकि  नवल किशोर को  सोनपुर के नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।     

 

saran-headquarter-and-sub-divisional-police-officer-of-sonpur-transferred


0Shares

Chhapra/Baniyapur: सारण की उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा बुधवार को बनियापुर प्रखण्ड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत WPU के कार्यान्वयन की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मात्र तीन ही पंचायत में WPU का निर्माण किया गया एवं चार पंचायत में Plinth लेवल तक हो चुका है ग्राम पंचायत सरैया, सहाजीतपुर, भुसाव, मानोपाली, पैगंबरपुर एवं गोवापीपरपति, धवड़ी में Roof लेवल तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है । सिर्फ Shed चढ़ाना बाकी है ।

सभी को निर्देश दिया गया कि शीघ्र पूर्ण करते हुए जिओ टैग करना सुनिश्चित करें। शेष पंचायत की उपस्थित मुखिया प्रतिनिधिगण को यथा शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया ।

उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने के संबंध में वित्तीय वर्ष 2022 में सात पंचायत में राशि जिला से उपवंटित किया गया था किसी भी पंचायत का प्रतिशत उपभोक्ता नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई एवं निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को भेजें।

बैठक में उपस्थित सभी मुखिया को ग्राम पंचायत में यूजर चार्ज संग्रह करने का निदेश दिया गया ताकि आने वाले दिन में उसे राशि से ग्राम पंचायत में पर्यवेक्षक एवं कर्मी को दैनिक पारिश्रमिक भुगतान किया जा सके। 

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने शहर के चार थानों का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक ने यातायात थाना, महिला थाना, SC/ST थाना और साइबर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना मे संधारित विभिन्न पंजीयो / अभिलेखों का निरीक्षण कर थाना में पदस्थापित पदाधिकारियो के कार्य की समीक्षा कर उचित दिशा- निर्देश दिया।

#Chhapra #Saran #ChhapraToday #SaranPolice

0Shares

Chhapra: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की सारण जिला इकाई द्वारा हस्ताक्षर अभियान का आरंभ किया गया।  कार्यक्रम का नेतृत्व युवा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, नगर अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व किया गया जिसमें सैकड़ो जनमानस के द्वारा हस्ताक्षर अभियान में अपना हस्ताक्षर कर सहमति दिया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दक्षिण बिहार कुंदन कुमार के द्वारा कहा गया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून देश हित मे अति आवश्यक है। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चरण दास ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जो हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है सारण के जनमानस में उत्साह के साथ इस अभियान में सहयोगी बन रहे है। 28, 29 तथा 30 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को करोड़ो हस्ताक्षर सौप कर जनसंख्या कानून बनाने के लिये देश हित आग्रह किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में संन्नी प्रकाश सिंह, चंदु विनय कुमार, पुरषोतम कुमार, जय प्रकाश, कृष्ण कुमार गुप्ता, नितेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, आदर्श राज, दीपक कुमार, मोहन कुमार, प्रकाश कुमार, समीर कुमार, पिंटू राज, अखलेश कुमार, विष्णु कुमार, चंदन कुमार आदि हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित हुये।

0Shares

14 सितम्बर से राजापट्टी में दो मिनट के लिए रूकेगी गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15113/15114 गोमतीनगर – छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस को थावे -मसरख रेल खण्ड पर पड़ने वाले राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी क्रम में 14 सितम्बर,2023 से राजापट्टी स्टेशन पर गाड़ी सं- 15113 गोमतीनगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस गाड़ी 07:12 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 07:14 बजे छपरा कचहरी के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी सं- 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस गाड़ी राजापट्टी स्टेशन पर 20:15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 20:17 बजे गोमतीनगर के लिए प्रस्थान करेगी।

यात्रियों की सुविधा एवं माँग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 15113/15114 गोमतीनगर – छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस को दिनांक-14.09.2023 से राजापट्टी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है । गाड़ी सं- 15113 गोमतीनगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस के राजापट्टी स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा दिनांक-14.09.2023 को 07:10 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा ।

0Shares

Chhapra: एकमा के यात्री जनता की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान गया है.

इसी क्रम में 13 सितम्बर,2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी 01:50 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 01:52 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 14 सितम्बर,2023 से गाड़ी सं० 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस गाड़ी एकमा स्टेशन पर 01:22 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 01:24 बजे बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी.

0Shares

जिले में 11 से 16 सितंबर के बीच संचालित होगा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का पहला चरण

बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए टीकाकरण नितांत आवश्यक- जिला पदाधिकारी

छपरा : जिले में मिशन इंद्रधनुष अभियान का पहले चरण की शुरुआत जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा की गई। जिलाधिकारी  के दिशा-निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन सारण के द्वारा विभागीय स्तर पर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर सर्वे के आधार टीकाकरण से वंचित पांच साल तक के बच्चें और गर्भवती महिलाओं की ड्यू लिस्ट पहले ही तैयार की जा चुकी है। निर्धारित माइक्रोप्लान के आधार पर सर्वेक्षित लाभुकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण, अभियान की प्राथमिकताओं में शामिल है। अभियान का पहला चरण 11 से 16 सितंबर 2023 तक संचालित की जाएगी। सबसे अहम बात यह है कि बच्चों की मजबूत इम्युनिटी एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित टीकाकरण अभियान में शामिल सभी तरह का टीका लगाना बेहद जरूरी होता है। सघन टीकाकरण अभियान आईएमआई 5.0 अभियान के क्रम में टीकाकरण सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक बच्चे और गर्भवती महिलाओं तक पहुंचाना अभियान की प्राथमिकता एवं महत्वपूर्ण उद्देश्यों में शामिल किया गया है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम का अनुश्रवण जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता को सुनिश्चित करने के लिए प्रखंडवार पदाधिकारियों को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे भारत के 756 जिलों में पहली बार यह कार्यक्रम एक साथ चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों पोलियो, खसरा, रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टेटनस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। इस मिशन के अंतर्गत 05 वर्ष पूर्व के 13581 बच्चे व 3218 गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिडल्स व रुबेला 2414 बच्चों को फर्स्ट डोज दिया जाएगा। सेकंड डोज 2131 बच्चों को दी जाएगी। इसके लिए 1946 सेशन साइड बनाए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में 106 व ग्रामीण क्षेत्रों में 1840 साइड होंगे। गर्भवती महिला और बच्चों को नियमित टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए यू- विन पोर्टल पर होगा लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। प्रथम चरण में 11 से 16 सितम्बर व द्वितीय चरण के तहत 9 से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

0Shares

समय पर परीक्षा नही होने के कारण पॉलिटेक्निक छात्रों का भविष्य अधर में, बीसीईसीईबी की इंट्रेस एग्जाम पास करने के बाद भी नहीं हो रहा नामांकन

Chhapra: पॉलीटेक्निक कॉलेज में समय पर परीक्षा नही होने का खामियाजा इन दिनों छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. बीसीईसीईबी द्वारा बीटेक लैटरल एंट्री की परीक्षा पास कर अच्छी रैंकिंग पाने के बावजूद चयनित छात्रों का नामांकन नही हो पाया. जिससे ना सिर्फ छात्र मायूस है बल्कि उन्हें अपने भविष्य को लेकर चिंता सता रही.

छात्रों का कहना है कि सरकार के निर्देश पर संचालित पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में परीक्षा का आयोजन करना विभाग का काम है लेकिन समय पर परीक्षा आयोजन नही होने से उनका नामांकन इंट्रेंस में अच्छे रैंक आने के बावजूद कॉलेज में नहीं हो पाया. विभागीय लापरवाही के कारण हजारों छात्रों का कैरियर अधर में हुई.

इस संदर्भ में गवर्मेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज सीवान की छात्रा नमिता कुमारी ने बताया कि उनसे पॉलीटेक्निक कॉलेज सीवान से सत्र 2020-23 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से पढ़ाई कर रही है. इस सत्र के 5 सेमेस्टर की परीक्षाएं निर्धारित समय पर हुई लेकिन जुलाई 23 में 6ठे सेमेस्टर की परीक्षा होनी थी जो अबतक नही हुई. इसी बीच बीसीईसीआई द्वारा बीटेक लैटरल एंट्री की परीक्षा सरकार ने आयोजित की जिसमे अपीयरिंग छात्र भी परीक्षा पास कर अपना नामांकन करवा सकते थे. जिसमे शामिल छात्र परीक्षा पास कर गए रैंक के अनुसार नामांकन के लिए कॉलेज भी निर्धारित कर दिया गया. साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन टाइम शेड्यूल भी जारी कर दिया गया.

छात्रा नमिता ने बताया कि डॉक्यूमेंट जांच के दौरान 6ठे सेमेस्टर का प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण उनकी सीट रद्द कर दी गई है. हालांकि ऐसे छात्रों की संख्या हजारों में है जिनके प्रमाण पत्रों की जांच के क्रम में सीट कैंसल की गई है.

छात्र छात्राओं का कहना कि परीक्षाओं का आयोजन करना सरकार और संस्थाओं का काम है. दोनों ही परीक्षाएं एक ही संस्थान द्वारा ली जाती है ऐसे में पहले पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की परीक्षाओं का आयोजन किया जाना चाहिए था तब इंट्रेंस परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए थी.

उनका कहना है कि सरकार इस मामले में पहल करें. इंट्रेस एग्जाम पास करने वाले छात्रों का नामांकन लिया जाए, साथ ही साथ 6 ठे सेमेस्टर की परीक्षा लेकर परिणाम घोषित किया जाए. अन्यथा की स्थिति में विभागीय लापरवाही के कारण हजारों छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो चला है इससे ना सिर्फ छात्रों का कैरियर बर्बाद होगा बल्कि कई छात्र के आर्थिक कारणों से पढ़ाई भी छोड़ने पर विवश हो जायेगे.

0Shares

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में चल रहे हैं दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव का समापन शनिवार को हुआ।

इस अवसर पर विद्या भारती, बिहार के संगठन मंत्री ख्याली राम और प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुधा बाला, प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह, विद्यालय प्रबंधकारणी समिति के उपाध्यक्ष डॉ हरेंद्र कुमार वर्मा, सचिव सुरेश प्रसाद सिंह उपस्थित थें। 

विभाग निरीक्षक, सिवान विभाग राजेश कुमार रंजन द्वारा पारंपरिक अतिथि परिचय का कार्य संपन्न किया गया। रमेश चंद्र शुक्ला, जिला निरीक्षक, कोसी विभाग द्वारा मंच का संचालन किया गया।

इस अवसर पर संगठन मंत्री ख्यालीराम ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई मेला, महोत्सव या पर्व मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य होता है कि हम एक दूसरे से संपर्क में आए और अपनी पहचान बरकरार रखते हुए अपने संस्कृति को जिंदा रख सकें। ताकि हमारा नन्हे – मुन्ने भैया बहन पश्चात संस्कृति का नकल नहीं कर सके। क्योंकि जैसी संस्कृति होगी वैसी मनोवृति बनती है। संस्कृति महोत्सव से हमारे भैया बहनों को विभिन्न प्रकार के विधा को सीखने और समझने का मौका मिलता है। इस महोत्सव का वृत – कथन प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह ने दिया। आभार ज्ञापन ललित राय विभाग निरीक्षक, मुजफ्फरपुर विभाग ने दिया।

परिणाम की घोषणा आशुतोष कुमार मिश्रा (प्रांत प्रमुख ,संस्कृति ज्ञान) ने किया।

संस्कृत ज्ञान प्रश्न मंच शिशु वर्ग मे सरस्वती विद्या मंदिर रिंग बंध सीतामढ़ी, फारबिसगंज, नरकटियागंज, बाल वर्ग में फारबिसगंज, नरकटियागंज, नौतन और किशोर वर्ग में फारबिसगंज, नरकटियागंज, रिंग बंध सीतामढ़ी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संस्कृत प्रश्न मंच में शिशु वर्ग महाराजगंज, नरकटियागंज, बरहरा कोठी, बाल वर्ग में माधव नगर सिवान, नरकटियागंज, लक्ष्मी नगर सीतामढ़ी, किशोर वर्ग में रिंग बांध सीतामढ़ी, नरकटियागंज, फारबिसगंज क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंग्रेजी प्रश्न मंच में शिशु वर्ग में शाहपुर पटोरी, रिंग बंध सीतामढ़ी, दर्शन नगर छपरा। बाल वर्ग में विजय हता सिवान, रिंग बंध सीतामढ़ी, बालिका पूर्णिया और किशोर वर्ग में फारबिसगंज रिंग बांध सीतामढ़ी और महाराजगंज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आशु भाषण में किशोर वर्ग में बाघमारा, दर्शन नगर छपरा और बटाहा ने क्रमश प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मूर्ति कला में बाल वर्ग में रिंग बांध सीतामढ़ी, अरेराज और बटाहा किशोर वर्ग में रिंग बांध सीतामढ़ी, बटाहा, अरेराज क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

कथा कथन में रिंग बंध सीतामढ़ी, दर्शन नगर छपरा, फारबिसगंज और बाल वर्ग में बटाहा, सीतामढ़ी, दर्शन नगर छपरा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लोक नृत्य में प्रथम स्थान बरवत सेना, बेतिया ने किया और आचार्य पत्र वचन में प्रथम स्थान विजय व्रत कंठ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बटाहा ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय से आए हुए भैया बहन, संरक्षक आचार्य बंधु- भगनी, स्थानीय विद्यालय के आचार्य बंधु – भगनी एवं विद्यालय के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद उपस्थित थे।

0Shares