जी -20 शिखर सम्मेलन में अनेक मुद्दों पर चर्चा में जलवायु खतरों से निपटने के उपायों का एजेंडा भी शामिल किया गया। जैसे ही भारत ने दिसंबर 2022में इंडोनेशिया से अध्यक्षता की पदभार संभाला भारत लाइफ आंदोलन पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ अमृत काल के माध्यम से सभी के लिए एक साझा वैश्विक भविष्य लाने के मिशन पर निकल पड़ा। जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरुक प्रथाओं और जीवन जीने के एक स्थायी तरीके को बढ़ावा देना है। भारत का ध्यान जलवायु परिर्वतन पर है, जिसमे जलवायु वित्त और प्रौद्योगिकी पर विशेष जोर दिया गया है, साथ ही विकासशील देशों के लिए उचित ऊर्जा परिर्वतन सुनिश्चित किया गया है।

भारत ने जी -20 शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन की शुरूआत करते हुए सभी देशों से इससे जुड़ने का आह्वान किया। इसके तहत पेट्रोल में एथनॉल या किसी अन्य जैव ईंधन को 20 फीसदी तक मिश्रित करने का प्रावधान है। इसका मकसद जलवायु खतरों से निपटने के लिए हरित इंघन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। प्रधान मंत्री मोदी ने जी -20 के पहले सत्र में यह प्रस्ताव रखा कि सभी देश पेट्रोल में इथेनॉल ( मिश्रण ) लेडिंग को वैश्विक स्तर पर 20 फीसदी तक ले जाने के लिए पहल करें।

2050 तक नेट जीरो एमिशन लक्ष्य के लिए सस्टेनेबल बायो फ्यूल महत्वपूर्ण है। इसे देखते हुए ग्लोबल बायो फ्यूल लॉन्च किया गया जो सराहनीय है। भारत, ब्राजील, इटली, कनाडा, अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका इसकेसंस्थापक सदस्य है। प्रधान मंत्री मोदी ने ग्रीन क्रेडिट इनिशिएटिव की शुरूआत करने की भी सलाह दी। जी -20 की 18वीं बैठक में विभिन्न देशों ने ठोस प्रतिबद्धताएं दिखाई और जलवायु संकट से निपटने में अपने प्रयासों का गति देने की बात कही। जी – 20 घोषणा पत्र में पहली बार रिव्यूनेवल एनर्जी आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के लिए फाइनेंस की जरूरत पर फोकस किया गया है।

जी – 20 में हुए ग्रीन डेवलपमेंट फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर ( सतत भविष्य के लिए हरित विकास समझौता ) में इस बात को स्वीकार किया गया कि मौजूदा और भावी पीढियां तभी समृद्ध हो सकती है जब मौजूदा विकास और अन्य नीतियों में पर्यावरण की दृष्टि से सस्टेनेबल तरीका और समावेशी आर्थिक विकास को अपनाया समझौते में यह भी कहा गया कि दुनिया के सभी देश पेरिस समझौते के तहत उत्सर्जन कम करने के लक्ष्य पर आगे नहीं बढ़े हैं इसलिए आवश्यक है कि सभी देश इस मुद्दे पर आगे आएं। कॉप 26 में भारत ने हरित ग्रिड इनिशिएटिव वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड लॉन्च किया था। आज भारत उन देशों में है जहां बहुत बड़े पैमाने पर सोलर क्रांति हो रही है।

भारत के करोड़ों किसान अब प्राकृतिक खेती को अपना रहे हैं। यह मानव स्वास्थ्य के साथ भूमि तथा पृथ्वी के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने का भी बड़ा अभियान है। भारत के साथ साथ ग्लोबल साउथ के सभी देशों को खुशी है कि विकसित देशों ने इस साल यानि 2023 में एक अहम सकारात्मक पहल की है। विकसित देशों ने जलवायु वित्त के लिए अपने अरब डॉलर के वादे को पूरा करने के लिए पहली बार इच्छा ज़ाहिर की है। हरित विकास समझौते को अपना कर जी -20 ने सस्टेनेबल और हरित ऊर्जा विकास के प्रति अपने दायित्व को निर्वाहन किया है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। 

मुफ्फसिल थाना पुलिस टीम को दिनांक- 17.09.23 को गुप्त सूचना मिली कि मिहिया स्थित नया नगरी फिल्ड के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया। इनके पास से एक देशी कट्टा, तीन  जिंदा कारतूस, एक मैगजीन एवं चार मोबाइल को जप्त किया गया। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-745 / 23, दिनांक-17.09. 23, धारा-399 / 402/411/412 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

पकड़ाये अपराधियों के द्वारा मुफ्फसिल थाना कांड संख्या – 738 / 23 में मोबाइल लूट एवं मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-741/ 23 में मोटरसाइकिल चोरी करने की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूटी गई मोबाइल एवं चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। पुलिस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:- 1. ऋषभ कुमार सिंह उर्फ कोहिनूर, पिता- दिलीप सिंह, सा०-शेरपुर, थाना-मुफ्फसिल, जिला- सारण |

2. आकाश सिंह, पिता-मनी सिंह, सा० शेरपुर, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण |

3. आकाश चौधरी, पिता कृष्णा चौधरी, सा० शेरपुर, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण |

4. ओमप्रकाश सिंह, स्व0 विक्रम सिंह, सा० घेघता, थाना-मुफ्फसिल, जिला- सारण |

 

गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश सिंह का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. गरखा थाना कांड संख्या- 177/ 22, दिनांक 26.03.22, धारा 392 भा०द० वि 

2. नगर थाना कांड संख्या- 311/95, दिनांक 09.1195, धारा 364(ए) भा०द०वि 

गिरफ्तार अभियुक्त आकाश सिंह एवं आकाश चौधरी का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 738/23, दिनांक 16.09.23, धारा 392 भा० द०वि 

2. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-741/23, दिनांक 17.09.23, धारा 379 भादवि ।

> गिरफ्तार अभियुक्त रूप सिंह का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. परसा थाना कांड संख्या- 145/22, दिनांक 03.06.22 धारा 356/379/414 भा०द०वि |

2. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-400/22, दिनांक 02.06:22, धारा 356/379/414 भादवि ।

13. नगर थाना कांड संख्या-383/22, दिनांक 19.06.22 धारा 387 भादवि एवं 25(1-बी)/26/35 आर्म्स अधि0 |

 

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :- देशी कट्टा -01, जिंदा कारतूस-03, मोबाइल- 04, मैगजीन – 01 एवं लूट गई मोबाइल – 01

चोरी की मोटरसाइकिल – 01

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० विकास कुमार सिंह, प्र०पु०अ०नि० सुजीत कुमार, मुफ्फसिल थाना एवं थाना के अन्य कर्मी थें ।

0Shares

महावीर अखाड़ा समिति के सदस्यों ने मुखिया प्रतिनिधि को किया सम्मानित

इसुआपुर : महावीरी अखाड़ा पूजा के सफल समापन में मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी द्वारा किए गए सराहनीय प्रयास के आलोक में आतानगर अखाड़े के प्रतिनिधियों द्वारा उनके घर जाकर उन्हें पगड़ी देकर सम्मानित किया गया।

कमिटी के सदस्य पप्पू सिंह ने कहा कि अजमल रहमानी ने जो हिंदू मुस्लिम भाईचारे का संदेश दिया है और जिस तरह से महावीरी अखाड़े पूजा के शांतिपूर्ण समाप्ति में अपनी भूमिका निभाई है उसके लिए आतानगर कमिटी द्वारा सम्मानित किया गया है.

कमिटी द्वारा सम्मानित किए जाने पर मुखिया प्रतिनिधि ने भी कमिटी का शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने कहा कि कमेटी ने जो मुझे सम्मान दिया है उसे मै जिंदगी भर नहीं भूलूंगा तथा जीते जी हिंदू मुस्लिम भाईचारे के निर्वहन के लिए समर्पित रहूंगा.

प्रतिनिधि मंडल में ढोलन सिंह, अर्जुन सिंह, पप्पू सिंह, अमित सिंह उर्फ ग्रीन सिंह, झलटू सिंह, श्याम प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे.

0Shares

प्रत्येक बृहस्पतिवार को अंचलाधिकारी दाखिल खारिज कैप का करें आयोजन: समाहर्त्ता

Chhapra : जिला समाहर्ता अमन समीर की अध्यक्षता में राजस्व समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहुत की गई। बैठक में समाहर्त्ता के द्वारा अपर समाहर्ता, डी.सी.एल.आर, अंचलाधिकारीगणों के राज्यस्तर पर जारी की गयी रैकिंग पर चर्चा भी गयी।

समाहर्त्ता ने स्पष्ट शब्दों में निदेश देते हुए कहा कि विभिन्न तरह के दायित्वों के निर्वहन के उपलब्धता के आधार पर राज्यस्तरीय रैकिंग में अपेक्षित सुधार लाने हेतु सभी सतत प्रयत्नशील रहें। अगली बैठक अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले पदाधिकारियों से जवाब तलब करने की चेतावनी भी दी गयी। सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने अंचलों में सभी सरकारी भूमि को चिन्हित कर भूमि बैंक बनाने का निर्देश दिया गया । ताकि विभिन्न विभागों को आवश्यकतानुसार निर्माण हेतु तत्काल भूमि उपलब्ध कराया जा सकें।

सभी अंचलाधिकारी दाखिल खारिज के लंबित मामले पर समाहर्त्ता महोदय द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रत्येक बृहस्पतिवार को दाखिल खारिज कैम्प का आयोजन प्रखंड कार्यालय पर करने का निदेश दिया गया। कैम्प में पुराने दाखिल खरिज का मामला को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निदेश दिया गया। बासगीत पर्चा वितरण हेतु अभियान बसेरा-2 के अंतर्गत डिजिटाईड मोड में जमीन एवं लाभुकों का चयन कर पर्चा का वितरण किया जाएगा। लोक भू-अतिक्रमण अधिनियम के तहत पूरी प्रक्रिया का पालन करके ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का निदेश दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र एवं सभी प्रखंडों के बाजार वाले क्षेत्र को प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण हटवाना का सख्त निर्देश दिया। पंचायत सरकार भवन जहाँ अभी तक नही बना है वहाँ जमीन चिह्नित का अविलम्ब प्रस्ताव देने का निदेश दिया गया

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा , सभी डीसीएलआर एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: शहर से लेकर गांव तक रविवार को सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गई. सुबह से है सभी लोगों ने पूजा को लेकर अपने अपने दोपहिया चारपहिया वाहनों को धोकर पूजा की.

वही लकड़ी और लोहे का काम करने वाले दुकानदारों के गैराज एवं आभूषण निर्माताओं ने भी अपने यहां भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा और फोटो के समक्ष पूजा अर्चना की गई.

इस अवसर पर विशेष रूप से बस, ट्रक, बड़े बड़े निर्माण कंपनी और सड़क निर्माण प्लांट पर मूर्ति स्थापना के साथ पूजा की गई.

0Shares

Chhapra: गैर -राजनैतिक व सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा आदर्श जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन छपरा शहर के नैनी स्थित विद्यालय में किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रचार्या ममता सिंह द्वारा शहर की प्रमुख चिकित्सिका डॉक्टर किरण ओझा को पुष्पगुच्छ व शॉल प्रदान कर किया गया।

कार्यक्रम में डॉ किरण ओझा ने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा की महीने के खास दिनों में अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। संतुलित भोजन से स्वास्थ्य उत्तम होता है ।डॉ ओझा ने बताया कि जंक फूड सेहत के लिए बहुत खतरनाक होता है।महीने के उन खास दिनों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रचार्या ममता सिंह ने कहा कि संस्था के कार्य किशोरियों के लिए सराहनीय है ऐसे कार्यक्रम का आयोजन लगातार करने का आग्रह भी किया । उन्होंने किशोरियों से खुल कर प्रश्न करने का आग्रह किया । संस्था का प्रयास यह है कि माहवारी स्वच्छता की मुहिम को गाँव – गाँव तक पंहुचाना ।कार्यक्रम में प्रश्न पूछने पर उसका सरल शब्दों में जानकारी मिलने से किशोरियो को आत्मबल मिलता है जो बेहतर समाज का निर्माण करता है ।

एक छात्रा के सवाल पर की माहवारी के दिनों में कमजोरी ज्यादा क्यू होता है डॉ ओझा ने बताया कि संतुलित भोजन का सेवन आवश्यक है । कार्यक्रम में दर्जनों लड़कियों के सवाल पर डॉक्टर द्वारा जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से विद्यालय के खेल शिक्षक राकेश कुमार सिंह के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में शिक्षक अनिल कुमार सिंह, धनंजय मिश्रा, शंभु कुमार,अरविंद कुमार,राजेश कुमार,अरविंद पाण्डेय उपस्थित थे. जबकि जागरूकता सत्र में शिक्षिका नीतू कुमारी, जुली कुमारी,रश्मि कुमारी,रवीना सिंह , छात्रा सुकन्या,प्राची,मोनी,आकांक्षा ,आयुषी,अंजली,रुचि,अनिता
सहित कई किशोरियाँ उपस्थित थीं।

0Shares

सारण में 25 और 26 सितम्बर 2023 को होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्त्ता सारण, मो० मुमताजआलम के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया गया कि इस वर्ष 25 एवं 26 सितम्बर 2023 को प्रेक्षा गृह छपरा में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन होगा।

इसके लिए युवा कलाकारों से 18 से 20 सितम्बर 2023 तक पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक युवा महोत्सव में भाग लेंने हेतु आवेदन विहित प्रपत्र में अनुमंडल कार्यालय सदर छपरा में प्राप्त किये जाएगें। आवेदन पत्र के साथ आवेदकों को उम्र प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

बैठक में महोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए अपर समाहर्त्ता के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 में राज्य के सहभागिता हेतु विभिन्न विधाओं से संबंधित कलाकारों का जिला स्तर पर इस उत्सव के माध्यम से चयन किया जाएगा। चयनित कलाकार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लें सकेंगे।

युवा उत्सव में 15-35 वर्ष के युवा कलाकार विभिन्न विधाओं के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते है। युवा उत्सव में समूह गायन, समूह लोकनृत्य, लघु नाटक (हिन्दी और अंग्रेजी), शास्त्रीय नृत्य, (कथक, ओडीसी, भारतीय नाट्यम, कुचिपुड़ी, मणिपुरी) शास्त्रीय गायन (एकल) हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटकी, चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र, भारतीय वाद्य वादन में सितार, गिटार, बॉसुरी, तबला, वीणा, मृदंग, वायलिन, सारंगी, सरोद, शहनाई पखावज, वक्तृता एवं हारमानियम सुगम कला में परांगत कलाकारों का चयन किया जाएगा।

वायलिन, सारंगी, सरोद, शहनाई एवं पखावज विद्याए राष्ट्रीय युवा उत्सव की प्रतियोगिता श्रेणी में सम्मिलित नहीं है। लोक गाथा एवं एकल लोकगीत राष्ट्रीय युवा उत्सव की प्रतियोगिता श्रेणीके अंतर्गत सम्मिलित नहीं है। चाक्षुष कला राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत प्रतियोगिता श्रेणी में सम्मिलित नहीं है।

0Shares

अनुकंपा के आधार पर 14 आश्रितों को मिला जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को अयोजित जिला आपूर्ति शाखा से संबंधित मृत जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नई अनुज्ञप्ति प्रदान करने हेतु जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में कुल 41 प्रस्तावित मामलों पर विचार किया गया। इनमें सदर अनुमंडल के कुल 07, मढ़ौरा अनुमंडल के कुल 04 तथा सोनपुर अनुमंडल के कुल 03 अर्थात पूरे जिले में कुल 14 आश्रितों को नई अनुज्ञप्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। शेष मामलों में वांछित प्रतिवेदन प्राप्त कर अगली बैठक में उपस्थापित करने का निदेेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। ताकि अंतिम रूप से निर्णय लेकर संबंधितों को भी नई अनुज्ञप्ति प्रदान करने की कारवाई की जा सके।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सारण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा के साथ प्रभारी स्थापना उपसमाहर्ता उपस्थित थे।

0Shares

डेंगू पर रोक के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र को अलर्ट रहने का जिलाधिकारी ने दिया निदेश

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा शनिवार को डेंगू के प्रसार पर नियंत्रण हेतु की जा रही कार्रवाइयों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रावधानों के अनुरूप सभी तरह की निरोधात्मक तथा सतर्कतामूलक कार्रवाई की जा रही है। सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र डेंगू पर नियंत्रण हेतु तत्पर है।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अलर्ट रहें तथा डेंगू पर नियंत्रण के लिए हरसंभव कदम उठाएँ। डेंगू के हॉट स्पॉट में विशेष नजर रखते हुए त्वरित कार्रवाई करें। अन्य राज्यों में भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। आने वाले त्योहारों के दौरान काफी बड़ी संख्या में लोगों के बिहार आने की संभावना है। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, सिविल सर्जन, नगर कार्यपालक पदाधिकारियों तथा अन्य सम्बद्ध विभागों के पदाधिकारियों को अपेक्षित सतर्कता बरतने की जरूरत है। एडिज मच्छर पर नियंत्रण के लिए हर तरह की निरोधात्मक कार्रवाई करें।

वृहत स्तर पर फॉगिंग तथा एन्टी-लार्वा रसायन (टेमीफॉस) का छिड़काव करें। स्वास्थ्य प्रशिक्षकों द्वारा नगर निकायों में फॉगिंग का निरंतर पर्यवेक्षण सुनिश्चित कराएँ। डेंगू को नियंत्रित करने के लिए संदिग्ध मरीजों की निगरानी रखना आवश्यक है। निरोधात्मक कार्रवाई के तहत लाईन लिस्ट प्राप्त होने पर सूक्ष्म कार्य योजना के अनुसार डेंगू के सम्पुष्ट मरीज के आस-पास 500 मीटर रेडियस में तुरंत टेक्निकल मालाथियोन की फॉगिंग कराएँ। जानकारी दी गई कि अस्पताल में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध है। आवश्यकता पड़ने पर सिविल सर्जन को बेड बढ़ाने का निर्देश दिया गया। सभी भागीदार (स्टेकहोल्डर्स) यथा जिला प्रशासन, नगर निकाय, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पीएचईडी एवं अन्य आपस में समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक कार्रवाई करें। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी विभागीय दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। डेंगू बुखार के क्लिनिकल प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय दिशा-निदेशों के अनुरूप प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा डेंगू-प्रवण क्षेत्र में सघन अभियान चलायें।

जनसमुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करें। त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों के जन-प्रतिनिधियों सहित सभी जन-प्रतिनिधियों से अनुरोध कर अभियान में उनका बहुमूल्य सहयोग प्राप्त करें।ज़िला में डेंगू को मात देने के लिए नियमित तौर पर आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) एवं बीसीसी (व्यवहार परिवर्तन संचार) अभियान चलाएँ।

जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियाँ

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, रेफरल अस्पतालों तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रैपिड रिस्पॉन्स टीम सतत सक्रिय है। गाइडलाइन्स के अनुसार फॉगिंग तथा टेमीफॉस का नियमित छिड़काव किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा अर्द्ध निर्मित, खाली सरकारी एवं निजी प्लॉट पर भी एंटीलार्वा का छिड़काव किया जा रहा है।

योजनाबद्ध ढ़ंग से डेंगू रोकथाम गतिविधियों में जनसमुदाय की सहभागिता।

मच्छर प्रजनन स्थलों को चिन्हित कर मच्छर प्रजनन रोकने के उपायों के बारे में आम जनता को जागरूक करना। पानी टंकी तथा घरों के अंदर साफ पानी जमा करने के बर्तनों को ढ़ककर रखने के लिए आम जनता को प्रेरित करना।दिन में भी मच्छर काटने से बचने के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए आम जनता में जागरूकता बढ़ाना।

विभिन्न माध्यमों यथाप्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।

डेंगूः कारण एवं लक्षण

डेंगू बीमारी एडिज नामक मच्छर के काटने से होती है, एडिज मच्छर दिन के समय काटता है।

डेंगू के लक्षणः

अचानक तेज सिर दर्द व तेज बुखार,

मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना,

आँखों के पीछे दर्द होना, जो कि आँखों को घुमाने से बढ़ता है,

जी मिचलाना एवं उल्टी होना,

गंभीर मामलों में नाक, मुँह, मसूड़ों से खून आना,

त्वचा पर चकत्ते उभरना

 बचाव के उपाय

एडिज का मच्छर स्थिर साफ पानी में पनपता है,

कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान इत्यादि को प्रति सप्ताह खाली करें व धूप में सुखाकर प्रयोग करें,

नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन व टायरों में पानी जमा न होने दें,

घरों के दरवाजे व खिड़कियों में जाली/परदे लगायें।

0Shares

Chhapra: तीन महीने से लंबित वेतन को लेकर आक्रोशित राजेंद्र महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने आज काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शित किया।

विदित है कि मई के बाद वेतन भुगतान नहीं हुआ जिससे काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। कर्मियों का कहना है की वेतन सिर्फ हमारा अधिकार नहीं है बल्कि इससे पूरे परिवार का भरण पोषण होता है। वेतन न मिलने से कर्मचारियों में असंतोष है।

आज महाविद्यालय आने के बाद सभी ने काली पट्टी लगाकर अपने-अपने कार्य स्थल पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया और इस दौरान दोपहर में सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने महाविद्यालय के मुख्य भवन के पास एकत्रित हुए और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अपने नारों में तीन महीने से लंबित वेतन के शीघ्र भुगतान करने हेतु मांग की गई और विश्वविद्यालय प्रशासन की इस तरह की कार्यप्रणाली के प्रति असंतोष व्यक्त किया गया।

इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

0Shares

(प्रशांत सिन्हा)

वर्तमान समय में जनसंख्या की वृद्धि के कारण प्राकृतिक संसाधनों पर दवाब लगातार बढ़ रहा है। प्राकृतिक संसाधनों के तीव्र दोहन के कारण पर्यावरण में असंतुलन की स्थिति बन गईं है। मानव की अनेक गतिविधियां वातावरण को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है। ओज़ोन परत का क्षरण भी उनमें से एक है। सृष्टि के प्रारंभ में मानव की आवश्यकताएं बहुत कम थी इसलिए वह प्रकृति से स्वतः प्राप्त संसाधनों द्वारा ही अपना गुजारा कर लेता था। समय के साथ हुई प्रगति और विकास के कारण प्राकृतिक संसाधनों पर निरंतर दवाब बढ़ता जा रहा है। आज 21वीं शताब्दी इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन की रफ्तार उनके पुनर्भरण से कई गुणा तेज है। इस प्रकार के दोहन से प्राकृतिक संसाधन समाप्ति की ओर जा रहे हैं और प्रकृति में जो एक समस्थिति कायम थी उसमें असंतुलन उत्पन्न हो गया है। अनेक मानवीय गतिविधियां वातावरण को बुरी तरह प्रभावित कर रही हैं। ओज़ोन परत का क्षरण भी उनमें से एक है जो वातावरण को प्रभावित कर रहा है एवं इससे स्वयं मानव भी प्रभावित हो रहा है ।

ओज़ोन परत तकरीबन 97 से 99 प्रतिशत तक पैरा बैंगनी किरणों को अवशोषित करती है। इसके सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए मांट्रियल प्रोटोकॉल के अनुसार 16 सितंबर को ओज़ोन दिवस के रुप में मनाया जाता है। यह दिवस वास्तव में पृथ्वी पर सूर्य की हानिकारक पैराबैंगनी किरणों के प्रकाश से धरती की रक्षा करने वाली ओज़ोन परत को बचाने हेतु अपनी जिम्मेदारी को दोहराने के प्रयास के रुप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। ओज़ोन परत पृथ्वी के वायु मंडल की एक परत है जिसमें ओज़ोन परत के कारण ही धरती पर जीवन सम्भव है। हमारी पृथ्वी पर जीवन सूर्य द्वारा प्रदान की गई कुल ऊर्जा का लगभग आधा भाग ही वास्तव में प्रभावी रुप से पृथ्वी को प्राप्त होता है। इसमें से तीस प्रतिशत भाग प्रत्यक्ष सौर्य विकिरण के रुप में तथा शेष बीस प्रतिशत भाग पार्थिव विकिरण के रुप में पृथ्वी से बाहर चला जाता है। पृथ्वी के वायु मंडल के चारों ओर स्थित ओज़ोन परत के दिनों दिन कमजोर होने या उसके बड़े होते जाने से आर्कटिक में गर्मी तीव्र होने, बर्फ के पिघलने की दर, त्वचा कैंसर और इसका घातक असर के मामले में बेतहाशा बढ़ोतरी के रुप में सामने आने का खतरा मंडरा रहा है। इसके कारण मानव ही नही बल्कि जीव जंतु, पेड़ पौधे सभी खतरे में है। ओज़ोन परत का क्षरण मनुष्यों के लिए भोजन की कमी की समस्या पैदा कर रहा है। पैराबैगनी विकिरण विकासात्मक और शारीरिक प्रतिक्रियाओं को बाधित कर रहे हैं जिससे फसलों की उत्पादकता कम हो रही है। चुकी मनुष्य भोजन के लिए फसलों पर बहुत अधिक निर्भर है इसलिए एक बहुत बड़ी संभावना है कि अगर ओज़ोन परत की को रोका नहीं गया तो इससे मनुष्य को भोजन की गम्भीर कमी का सामना करना पड़ सकता है।

चिली के एक अध्य्यन साबित करता है कि ओज़ोन में कमी और यू वी विकिरण में बढ़ोतरी के साथ मेलोनोमा के मामले में 56 फीसदी और गैर मेलोनोमा त्वचा के कैंसर के मामलों में 46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसके दुष्प्रभाव से चर्म रोग, आंखों का रोग और कैंसर जैसी बीमारियां बढ़ेंगी। यदि हम ओज़ोन परत जो सुरक्षा कवच की तरह काम करता है, को बचाने में नाकाम रहते हैं तब तो जीवन की कल्पना ही नही कर सकते हैं। जलवायु परिर्वतन का सबसे ज्यादा असर ओज़ोन परत पर पड़ा है। प्राकृतिक संसाधनों के अत्याधिक दोहन, शोषण बहुत बड़ा कारण है। बढ़ते प्रदुषण का प्रभाव जलवायु पर पड़ा है। ओज़ोन परत का लगातार क्षरण हो रहा है जो कि एक चिंताजनक स्थिति है। क्लोरोफ्लोरोकार्बन ओज़ोन रिक्तिकरण का प्रमुख कारण है। इन पदार्थों को प्रतिबंधित कर देना चाहिए या हमें इनके विकल्पों का उपयोग करना चाहिए ताकि भविष्य में हम पैराबैंगानी विकिरण से हानिकारक प्रभावों से अपनी रक्षा कर सकें। आज इस बात की आवश्यकता है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए एवं जंगलों को बचाएं जिससे सूर्य की घातक पैराबैंगनी किरणें सीधे धरती पर न आ सकें। तभी ओज़ोन परत के छेद में हो रही बढ़ोतरी को रोका जा सकता है और इसके लिए जागरूकता की बहुत आवश्यकता है। 

लेखक प्रशांत सिन्हा पर्यावरणविद हैं।
0Shares

आज का पंचांग
दिनांक 15 /09 /2023 शुक्रवार
भाद्रपद कृष्णपक्ष अमावस्या
सुबह 07:09 उपरांत प्रतिपदा
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : उतराफाल्गुन
पूर्ण रात्रि तक
चन्द्र राशि : सिह
सुबह 11:36 उपरांत कन्या
सूर्योदय 05:35 सुबह,
सूर्यास्त :05:54 संध्या
चंद्रोदय : 05:35 सुबह
चंद्रास्त :06:13 संध्या
लगन : सिह 05:48 सुबह
उपरांत कन्या लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
चर :05:35 सुबह 07:07 सुबह
लाभ :07:07 सुबह 08:40 सुबह,
अमृत :08:40 सुबह 10:12 सुबह ,
काल :10:12 सुबह11:45 सुबह,
शुभ :11:45 सुबह 01:17 दोपहर
रोग :01:17 दोपहर 02:49 दोपहर,
उद्देग :02:49 दोपहर 04:22 संध्या
चर 4:22 संध्या 05:54 संध्या
राहुकाल
सुबह 10:12 से 11:45 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:20 से 12 :09 दोपहर
दिशाशूल :पच्छिम
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले दही खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से कार्य की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। परिवार के लोग अनुकूल व्यवहार करेंगे। कुछ क्षेत्रों से असफलता हाथ लग सकती हैं जिससे मन में निराशा का भाव जागृत होगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
किसी जानकार प्रबुद्ध व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होने के योग हैं। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। किसी राजनयिक का सहयोग मिल सकता है।उग्रता बढ़ सकती हैं तथा क्रोध पर नियंत्रण नही रहेगा। दोस्तों के साथ मतभेद सामने आएंगे तथा आप कुछ बातो को लेकर उग्र रवैया अपना सकते हैं। ऐसे में संयम का परिचय देना होगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर पीला

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चोट व दुर्घटना से बचें। आय में कमी रह सकती है। घर-बाहर असहयोग व अशांति का वातावरण रहेगा।कुछ दिनों से मन में किसी बात को लेकर बेचैनी चल रही थी तो वह आज के दिन समाप्त हो जाएगी। समस्या का हल मिल जाएगा ।
लकी नंबर 1 लकी कलर गुलाबी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नई योजना लागू करने का श्रेष्ठ समय है। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। नसों व मांसपेशियों से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती हैं। कुछ महत्वपूर्ण कार्य अटक सकते हैं। प्रेम संबंधो में एक नयी उड़ान देखने को मिलेगी तथा जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर भूरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। बनते कामों में विघ्न आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जीवनसाथी से सामंजस्य बैठाएं। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से बचें।व्यापार में प्रगति देखने को मिलेगी तथा रुके हुए कार्य भी संपन्न होंगे। सभी का आपके प्रति विश्वास और बढेगा तथा समाज में प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सुकून रहेगा। जल्दबाजी में कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है।आकस्मिक धन लाभ मिलने के संकेत हैं। पैसों का निवेश कर रखा है तो वहां से लाभ मिलेगा।
कन्या राशि का 5 लकी कलर महरून

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। आय में वृद्धि तथा उन्नति मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।कहीं घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं तथा इसके लिए चर्चा भी संभव हैं। माता से सहयोग प्राप्त होगा तथा उनके प्रति प्रेम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

भूले-बिसरे साथी तथा आगंतुकों के स्वागत तथा सम्मान पर व्यय होगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। बड़ा काम करने का मन बनेगा।किसी चीज़ का लालच आ सकता हैं तथा उसे पाने के लिए कुछ ऐसे काम किये जा सकते हैं जो अनुचित होंगे। ऐसे में कुछ भी करने से पहले अपनों से बड़ों का परामर्श लेंगे तो बेहतर रहेगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
दु:खद सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से बचें। बेकार की बातों पर ध्यान न दें। अपने काम पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा तथा आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
शारीरिक स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा लेकिन काम का बोझ अत्यधिक रहने के कारण मानसिक तनाव रहने की आशंका है। काम के प्रति उदासीनता का भाव भी पनप सकता है।स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर श्वेत

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
घर-बाहर प्रसन्नतादायक वातावरण रहेगा। नौकरी में चैन महसूस होगा। व्यापार से संतुष्टि रहेगी। संतान की चिंता रहेगी। प्रतिद्वंद्वी तथा शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं।भाई या बहन को लेकर कोई अच्छी सूचना मिलेगी। उनकी कोई नयी नौकरी लग सकती हैं या परीक्षा में अच्छे अंक आ सकते हैं।
लकी नंबर 1 लकी कलर स्लेटी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
यात्रा मनोनुकूल मनोरंजक तथा लाभप्रद रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। घर-बाहर सफलता प्राप्त होगी।व्यापार में प्रतिद्वंद्वियों के कारण खीझता का भाव उत्पन्न हो सकता हैं। ऐसे में बाजार में आपकी छवि को भी नुकसान पहुँच सकता हैं। कोई भी ऐसा काम करने से बचे जो आपकी छवि को नुकसान पहुंचाए।
लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares