राजेंद्र कॉलेज में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधी के आर्थिक विचारों की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन
Chhapra: शनिवार को अर्थशास्त्र विभाग और राजेंद्र कॉलेज अकादमिक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय था: वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधी के आर्थिक विचारों की प्रासंगिकता।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया तथा मुख्य वक्ता अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक अब्दुरशीद के थे। विभागाध्यक्ष शादाब हाशमी ने मंच संचालन का कार्य किया व विषय प्रवेश कराया।
अध्यक्षीय वक्तव्य में प्राचार्य ने कहा कि गांधी जी के विचार की प्रासंगिकता सामाजिक, आर्थिक राजनीतिक और पर्यावरणीय प्रत्येक क्षेत्र में है। गांधी जी ने अपने आर्थिक विचार तत्कालीन प्रभावशाली पूंजीवादी और मार्क्सवादी विचारों के समानांतर प्रस्तुत की।
उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत समावेशी विकास के मॉडल को संरक्षित करने पर बल देने की बात कही। मुख्य वक्ता अब्दुरशीद के ने गांधी के आर्थिक विचारों को विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि संसाधन का समुचित उपयोग और वितरण और समाज के हरेक तबकों को साथ लेकर चलना किसी भी विकास की मूलभूत सिद्धांत होती है।
उन्होंने गांधी जी के विचार प्रकृति मानव की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है उनकी इच्छाओं की नहीं को इंगित करते हुए टिकाऊ विकास पर बल दिया। सर्वोदय आर्थिक मॉडल की चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता कालांतर से चली आ रही है और आज भी कायम है।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जया कुमारी पांडे ने किया। इस अवसर पर अकादमिक मंडल के अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार, डॉ. विशाल कुमार सिंह सहित प्रो. पूनम, प्रो. आलोक वर्मा, डॉ. इकबाल जफर अंसारी, डॉ. ज्योति कुमारी, डॉ. ऋचा मिश्रा, डॉ. बेठीयार सिंह साहू, डॉ. इकबाल इमाम, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. अनुपम कुमार सिंह, डॉ. दयानंद ठाकुर, डॉ. महफूज आलम और कई विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने प्रश्न भी पूछे जिसका उत्तर मुख्य वक्ता के द्वारा दिया गया।
-
श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति घाट छठ व्रतियों के लिए तैयार
-
छठ घाटों पर उत्तम प्रबंध, महापौर ने कहा सभी छठ पूजा घाटों पर समितियों ने की है व्यापक व्यवस्था
-
लोकगायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा को अशोक कुमार ने छठ घाट पर रेत पर कलाकृति बनाकर दी श्रद्धांजलि
-
#fbreelsfypシ゚viralシ #reelsvideoシ #छपरा_वाला_छ्ठ #reelsviralシ #साहेबगंज #छठ #chhath #trend #viral
-
#fbreelsfypシ゚viralシ #reelsvideoシ #छपरा_वाला_छ्ठ #reelsviralシ #साहेबगंज #छठ #chhath #trend #viral
-
#vira #छठ #chhath #trend #viral #trending #Bihar #reelsvideoシ #reelsviralシ #छपरा_वाला_छ्ठ #साहेबगंज
-
महापर्व छठ: साहेबगंज सोनारपट्टी छठ पूजा घाट
-
छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज के आधा दर्जन सहित छपरा के कई छठ घाटो का किया निरीक्षण
-
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी “गौरव यात्रा”
-
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी “गौरव यात्रा”: जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, खेल प्रेमियों ने किया स्वागत