27 केंद्रों पर होगी सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा, पदाधिकारियों को दिये गए आवश्यक निर्देश

27 केंद्रों पर होगी सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा, पदाधिकारियों को दिये गए आवश्यक निर्देश

27 केंद्रों पर होगी सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा, पदाधिकारियों को दिये गए आवश्यक निर्देश

Chhapra: अध्यक्ष, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार, पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में सिपाही भर्ती परीक्षा को स्वच्छ वातावरण में में कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु समाहरणालय सभागार में आयोजित केन्द्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए बताया गया कि सिपाही भर्ती परीक्षा दिनांक 01.10.2023 रविवार, 07.10.2023 शनिवार एवं 15.10. 2023 रविवार को आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी के द्वारा परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु संयुक्त आदेश के जरिए आवश्यक निदेश दिया गया है।

बताया गया कि यह परीक्षा तीनों दिन दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली में पूर्वाह्न 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 03:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक आयोजित होगी।

जिला मुख्यालय छपरा के 27 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के दस मीनट बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा एवं उनका प्रश्न पत्र केन्द्राधीक्षक को सौप दिया जाएगा।

बताया गया कि भगवत विद्यापीठ, राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल, जिला स्कूल, बजकिशोर किंडर गार्टेन, छपरा, छपरा सेन्ट्रल स्कूल, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल विकास नगर, जगलाल राय कॉलेज, रौजा, तपेश्वर सिंह कॉलेज, ए. एन.डी पब्लिक स्कूल, खलपुरा, हैजलवुड स्कूल चनचोड़ा, शिवजन्म राय कॉलेज, शेरपुर, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, होली फेमली स्कूल, मेहियाँ, विशेश्वर सेमिनरी, गंगा सिंह कॉलेज, गाँधी हाई स्कूल-सह-इंटर कालेज, राजपूत इंटर कॉलेज, सारण एकेडमी 30 विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, साघुलाल पृथ्वीचन्द प्लस टू स्कूल, लोकमान्य उच्च विद्यालय, अब्दुल क्यूम अंसारी प्लस टू उ० विद्यालय, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, कटरा, जगलाल चौधरी कॉलेज, न्यू ए. एन.डी पब्लिक स्कूल निखारी चौक, राजजयपाल कॉलेज एवं एल.एन.बी.उच्च माध्यमिक विद्यालय को केन्द्र बनाया गया है।

बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-केन्द्र प्रेक्षक, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी के साथ 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सत्त भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निर्देश दिया गया है।

यह परीक्षा बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के अंतर्गत आने के कारण परीक्षा प्रारंभ होने के समय से परीक्षा के समाप्त होने तक की अवधि में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेद्याज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान केन्द्र के 500 गज परिधि में शांति भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा। किसी व्यक्ति के द्वारा लाठी, भाला एवं अन्य घातक, विस्फोटक लेकर चलने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है।

परीक्षा से संबंधित प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी करायी जाएगी। सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केन्द्र में ए.टी.एम. कार्ड, कैलकुलेटर, ग्रॉफ पेपर, मोबाईल फोन चिट पुर्जा, कॉपी किताब, ब्लूटूथ, चाकू माचिस, वाई फाई गैजेट, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षार्थियों का बॉयोमैटिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल जैमर की व्यवस्था रहेगी। कदाचार करते पकड़े जाने पर आपराधिक धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज किया जाएगा।

परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0-06152-242444 है जो परीक्षा के तीनों तिथियों को पूर्वाह्न 07:30 बजे से 6:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी सदर, आई.वी. मोरगेन मोबाइल नं0-9304259750 रहेंगी। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नम्बर 9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा मोबाईल नं-9431800075 को इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें