अपने पक्ष में मतदान के लिए राजग प्रत्याशी ने मतदाताओं को किया प्रेरित

Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज लोकसभा में ग्राम संपर्क अभियान के तहत भुसावल, चारौवा, पांडेपुर, जहिरा, नौडीहा, सोहई, गाजन, करही, मानिकपुर, हरपुर, बाजार, हरपुर छतवा बाजार, हतापर मझौली, बेदौली, सरेया, कराही गांव की जनता के बीच में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हांथ को मजबूत बनाने के लिए आपका एक वोट सीधे-सीधे प्रधानमंत्री को मिलेगा 25 तारीख को अपने घर से निकलकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली जो सरकार बनेगी उसके लिए मतदान करने का आग्रह किया गया.

उन्होंने कहा कि अगले 5 साल भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा सनातन तीर्थ स्थलों का हुआ. जून जीर्णोद्वार भारतीय सेवा का नायक अभिनंदन पाकिस्तान की धरती से जिंदा सकुशल भारत वापस लाना भारतीय आर्मी के जवान सीमा पर मुस्तादी के साथ दुश्मन के नाकों चना चबाने का काम, देश का जो विकास होगा उसमें महाराजगंज का विकास हुआ, आप अधिक से अधिक संख्या में घर से निकलकर पहले मतदान तब जलपान करें.

कार्यक्रम में राजग के कार्यकर्ता नेेता वीरेंद्र ओझा, शैलेंद्र शर्मा, बृजमोहन सिंह, राणा प्रताप सिंह डब्लू, हेेमनारायण सिंह सहित कई नेता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से 46 हजार 500 रुपये के जाली नोट बरामद किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-08 मई 2024 को अमनौर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम- सलखुआ में बच्चा तिवारी, पे०- स्व० शिवकुमार तिवारी, ग्राम- सलखुआ, थाना-अमनौर, जिला- सारण अपने घर में अन्य सहयोगियों के साथ जाली नोट बनाने का कारोबार करते है एवं लोगो को मूर्ख बनाकर पैसा ठगने का काम करते है।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस एवं ALTF टीम द्वारा संयुक्त रूप से बच्चा तिवारी के घर पर छापामारी कर कुल- 46,500 रु० जाली नोट, Real Currency- 86,000 रु०, कागज का बंडल 36, 01 प्रिंटर, 02 इंक, 01 लैपटॉप, 02 मोबाईल, 02 काला शीशा, 01 एक्सिस बैंक का चेक बुक, 59 व्यक्तियों का आधार कार्ड, 01 मोटरसाइकिल एवं 01 कार को बरामद कर 04 धंधोबाजों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इस संबंध में अमनौर थाना काण्ड संख्या 132/24, दिनांक 08.05.2024, धारा- 489 (ए) (बी) (सी) (डी)/420 भा0द0वि0 दर्ज किया गया व उक्त गिरफ्तार धंधोबाजों से पूछताछ के क्रम में इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-

1. धीरज कुमार सिंह, पिता-स्व० योगीन्द्र सिंह, सा० चतरा पतीला, थाना- कोपा, जिला- सारण |

2. पिंटू तिवारी, पिता-रघुवीर तिवारी, सा०- बन्नी, थाना- नगरा, जिला- सारण |

3. पवन कुमार मांझी, पिता- स्व० जापानी मांझी, सा० चैनपुर, थाना- कोपा, जिला- सारण |

4. बच्चा तिवारी, पे०- स्व० शिवकुमार तिवारी, ग्राम- सलखुआ, थाना-अमनौर, जिला-सारण |

> धीरज कुमार सिंह का अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-

1. खैरा थाना काण्ड संख्या-385/21, धारा- 489 (ए) (बी) (सी) (डी) / 34 भा0द0वि0

0Shares

चंद्रिका राय संग रुडी की जनसभा, सभी विधानसभा क्षेत्रों में कमल खिलाने का संकल्प दुहराया

• परसा में चंद्रिका राय के कार्यालय में हुई सभा

• चंद्रिका राय ने नरेंद्र मोदी को सूर्य तो बुझा हुआ दीपक बताया राहुल गांधी को

• कोई बीमार अब नहीं है लाचार, मोदी ने दी बुजुर्गों को भी आयुष्मान

• लालू राबड़ी के जंगलराज की नई पीढ़ी को याद दिलाई

• चंद्रिका राय ने कहा बहु-बेटी का सम्मान यदुवंश की परंपरा रही है

• यदुवंश समाज ने अब ठेकेदार वाली परंपरा से खुद को मुक्त कर लिया है

• हर जाती और वर्ग के लोग मिल जुलकर रुडी जी को जिताएंगे: चंद्रिका राय

• रुडी ने कहा, हर किसी को धोखा देते है लालू यादव, छपरा के किसी कार्यकर्ता को नहीं दिया टिकट

• रुडी का सवाल, क्या सारण में राजद कार्यकर्ता लायक नहीं जो परिवार को दिया टिकट

• रुडी ने कहा चंद्रिका जी मेरे वरिष्ठ, सदैव इनका मार्गदर्शन मिलता है

• सारण में चंद्रिका जी ने ऐसी चुनौती पैदा की है कि लालू जी को कैंप करना पड़ रहा है: रुडी

• रुडी ने कहा, देश में जनता फिर एक बाद मोदी सरकार बनाने के लिए संकल्पित है

• सारण में विकास की धारा को और तेज करने के लिए हर बूथ पर कमल खिलायेगी जनता

Chhapra:  निवर्तमान सांसद सह एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने बुधवार को परसा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के साथ सारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत परसा विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रिका राय के कार्यालय में बैठक की। एनडीए की बैठक में सारण लोकसभा क्षेत्र की सभी 6 सीटें जीतने का संकल्प दुहराया गया। एनडीए के सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं नेे चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की बात कही। रुडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव एनडीए के सभी घटक दल पूरी मजबूती के साथ लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को संकल्पित है। जनता के आशीर्वाद से पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में राजग की बड़ी जीत होगी।

चंद्रिका राय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूर्य है जो दुनिया को प्रकाश देता है तो वही विपक्ष के राहुल गांधी बुझा हुआ दीपक है। उन्होंने कहा कि पहले जब पहले जब किसी गरीब को कोई गंभीर बीमारी होती थी तो उसे उसके इलाज का खर्च उठाना संभव नहीं होता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुष्मान से गरीब अपना इलाज महंगे से महंगे अस्पताल में करा रहा है। अब तो सभी बुजुर्गों को स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने की गारंटी भी मोदी जी ने दिया है। इसलिए यह जान लेना चाहिए कि गरीबों के मसीहा है नरेंद्र मोदी जी, हमसब को मिलकर उनका हाथ मजबुत करना चाहिए। राय ने बिहार के जंगलराज की याद युवा पीढी को दिलाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास के राह पर चलाया जिसे हमे कायम रखना है। उन्होने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर और तेजी से काम करने और चुनाव में हार जीत पर किसी से बहस न करते हुए चुपचाप कमल छाप पर वोट देने की सलाह दी।

भाजपा प्रत्याशी रुडी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव हर किसी को धोखा देते है, बिहार की राज्यसभा सीट भी हरियाणा के किसी यादव को दिया है। उन्होंने सवाल करते हुए पुछा कि क्या सारण का कोई राजद का कार्यकर्ता इस लायक नहीं है कि उनकी पार्टी उनको टिकट देकर चुनाव लड़ाती। लालू जी तो केवल परिवार को ही टिकट देते है। बेटी को इस चिलचिलाती धुप में घुमना पड़ता है और उनके विधायक एसी में बैठकर गप्पे हांक रहे है। रुडी ने कहा कि उनके काम पर सवाल पुछा जाता था पर जबसे 33 हजार करोड़ की योजना की सूची जारी हुई है तबसे कोई नहीं पुछ रहा कि काम क्या किये है?

रुडी ने कहा कि विपक्षी उन्हें 5 स्टार कहते थे, जब सारण के विकास का मॉडल ही 5 स्टार है, जब कोई सामान खरीदने जाते है तो उसे भी हम 5 स्टार लेने का प्रयास करते है तो एमपी 5 स्टार क्यों न चुने। हमारे विकास का मॉडल ही 5 स्टार है, सारण की सड़कें हो या अन्य कोई भी लोककल्याणकारी योजना सब 5 स्टार है। रुडी ने कहा कि पता नहीं चंद्रिका जी ने कौन सी इतनी बड़ी चुनौती पैदा कर दी है कि लालू जी को छपरा कैंप करना पड़ रहा है?

0Shares

विश्व थैलेसीमिया दिवस के मौके पर लियो क्लब छपरा टाउन ने लगाया रक्तदान शिविर

रक्त किसी फैक्टरी से नहीं बनती इसे हम और आप रक्तदान कर के पूर्ति कर सकते है: आशुतोष पाण्डेय

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा ‘वर्ल्ड थैलेसीमिया डे’ के मौके पर छपरा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे काफी संख्या में युवा युवती ने भाग लिया।

लायंस क्लब के पुर्व जिलापाल वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पाण्डेय ने कहा की थैलेसीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है। इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 8 मई को ‘वर्ल्ड थैलेसीमिया डे’ मनाया जाता है। थैलेसीमिया एक जेनेटिक ब्लड डिसऑर्डर है जिसमें शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर असामान्य तरीके से प्रभावित होने लगता है। इस वजह से शरीर में धीरे-धीरे खून की कमी होने लगती है।

वही लियो अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय के देखरेख में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।

लियो मनीष मनी ने कहा की थैलेसीमिया एक गंभीर बीमारी है, इस बीमारी से ग्रसित मरीज को महीने में दो बार रक्त की आवश्यकता कभी कभी हो जाती है जब भी ब्लड बैंक के माध्यम से जानकारी मिलती है हमारे लियो क्लब सदस्यो के द्वारा हमेशा सहयोग करने की प्रयास किया जाता है।

इस मौके लायंस अध्यक्ष गोविंद सोनी ने रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर सभी रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया और सभी को रक्तदान करने की अपील किया।

उक्त मौके पर लियो अमित सोनी, रोमी कश्यप, खुशबू कुमारी, रोशनी परासर, सर्वेश रंजन आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित छपरा आगमन और कार्यक्रम को लेकर हवाई अड्डा मैदान में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित चल रही तैयारियों का जायजा बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला द्वारा लिया गया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर, विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित भवन/पथ/ पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता भी थे, जिन्हें ससमय कार्य पूरा करने का निदेश दिया गया।

आपको बात दें कि आगामी 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम निर्धारित है। जिसे लेकर प्रशासन अपनी ओर से तैयारी में जुटा है। 

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में एकमा और बनियापुर के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला ने आज किया।

निरीक्षण के क्रम में सभी शेष कार्य को तेजी से पूरा करने का निदेश दिया गया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय का महराजगंज के ओवरसीयर चौक के समीप प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह ने मंगलवार को उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए आकाश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कि जन विरोधी नीतियों के कारण महराजगंज कि जनता में काफ़ी आक्रोश हैं. भाजपा सरकार में छात्र युवा नौजवान्, महिला, मजदूर और किसान सभी परेशान हैं. जनता कांग्रेस कि तरफ उम्मीद भरी नजारों से देख रही हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में जिस तरह से बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है।  महराजगंज के युवा बड़ी संख्या में यहाँ से सैनिक में शामिल होते है।  लेकिन मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ छलावा किया है, अगर हम यहाँ से जीतते है और हमारी सरकार देश के अंदर बनती है तो हम सभी उन अग्निवीर योजना को समाप्त करके पहले जैसे सैनिक बहाली की प्रक्रिया को स्थापित करेंगे।

सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ के युवाओं के लिए खेल का कोई व्यवस्था नही है। अगर हम जीत कर आते है तो खेल के लिए मल्टी परपस स्पोर्ट्स स्टेडियम भी बनवाने का काम करेंगे। महराजगंज के विकास के लिए मुझे जो करना होगा वो करेंगे और जहाँ मुझे खुद जाना होगा जाएंगे। जहा धरना देने की जरूरत होगी वहां धरना भी देंगे।

इस मौके पर मुकेश पांडेय, प्रफुल्ल गौतम, म्नीभूषण सिंह, विजय सोमनाथ ठाकुर, बिट्टू कुमार सिंह, सुनील राय, तारकेश्वर राय, अरविंद गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा 19 – महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के नामांकन पत्रों की संवीक्षा(स्क्रूटिनी) की गई।

स्क्रूटिनी के दौरान 13 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। जिसके बाद अब 6 विधिमान्य प्रत्याशी शेष रह गए हैं।

स्क्रूटिनी के उपरांत विधि मान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची:

1) आकाश कुमार सिंह – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

2) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल- भारतीय जनता पार्टी

3) मधुसूदन सिंह- बहुजन समाज पार्टी

4) अखिलेश्वर प्रसाद सिंह- ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन

5) त्रिभुवन राम- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

6) लालू प्रसाद यादव – राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी

स्क्रूटनी के बाद अब प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। जिसके बाद यह साफ हो पाएगा की कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे।

0Shares

वीएचपी की बैठक में मतदाताओेंं से मतदान करने की अपील की गई

Chhapra: विश्व हिन्दू परिषद की जिलास्तरीय बैठक स्थानीय  बाजार थाना रोड स्थित दुर्गा मंदिर में संपन्न हुई। बैठक की अगुवाई जिला मंत्री वसंत कुमार सिंह सोनू ने किया । बैठक में मुख्य रूप से उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत मंत्री राज किशोर सिंह उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उन्होंने भी लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया। साथ हीं कहा कि सभी को घरों से निकल कर देशहित और अपने संस्कार – संस्कृति के हित में मतदान करना चाहिए। छोटी छोटी टोली बनाकर बूथ स्तर तक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए.

बैठक में उन्होंने संगठन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की साथ हीं कहा कि आने वाले दिनों में संगठन निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का भी संचालन करेगा। बैठक में हिन्दू समाज से अपील की, सभी को जात पात, भेद भाव आदि छोड़ कर एकजुट हो कर रहना चाहिए.

आगे CAA पर बात कहते हुए कहा कि यह कानून किसी की सदस्यता या नागरिकता छिनने का नहीं है अपितु यह तो उन जैन, सिख, बौद्ध, सिन्धी, इसाई और पारसी परिवारों को नागरिकता देने का काम करेगा जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान,  बंगलादेश आदि जैसे देशों से प्रताड़ित कर भगाए गए हैं.

इसके बाद जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह द्वारा नए कार्यकताओं के दायित्व का घोषणा किया गया और फिर ॐ के उच्चारण के साथ सभी ने अनुमोदन किया। सतेन्द्र कुशवाहा प्रखंड अध्यक्ष पानापुर, प्रभात कुमार प्रखंड अध्यक्ष दिघवारा, विरेश्वर सिंह नगर अध्यक्ष, रिशव मित्तल नगर सेवा प्रमुख, जय प्रकाश गुप्ता उपाध्यक्ष वार्ड न०13, मुन्ना कुमार संयोजक वार्ड 18, राजू कुमार संयोजक वार्ड 37 सुमित कुमार संयोजक वार्ड 30, मोहन राय, संयोजक वार्ड 13 और सोनू कुमार संयोजक वार्ड 27 का दायित्व दिया गया और ॐ के उच्चारण के साथ इसका अनुमोदन किया गया.

इस अवसर पर जिला विशेष सेवा प्रमुख सोहन राय, जिला सेवा प्रमुख गौतम बंसल, जिला धर्म प्रचार प्रमुख अरुण पुरोहित, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख प्रभात कुमार सिंह राजू, जिल ब्लोपासना केन्द्र प्रमुख अनिमेष पटेल सत्या, जिला मठ मंदिर प्रमुख विकास भारती, नगर सह संयोजक अमित पटेल, दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की अमिता सिंह, रानी देवी, रिंकी, माधुरी, निलम देवी, सपना, बबिता देवी, प्रियंका सहित हजारों की संख्या में कार्यकत्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर द्वारा आज निर्वाची पदाधिकारी 20-सारण -सह- अपर समाहर्ता, सारण के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवम् पुलिस पदाधिकारियों के साथ मढ़ौरा स्थित डिस्पैच स्थल का निरीक्षण किया।

लोकसभा आम चुनाव- 2024 के अवसर पर सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु होने वाले मतदान प्रक्रिया के अंतिम चरण में चल रही तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत अमनौर एवम् मढ़ौरा विधानसभा हेतु चिन्हित मढ़ौरा आईटीआई कॉलेज परिसर अवस्थित डिस्पैच केंद्र का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर वाहन एवं मतदान कार्य हेतु आनेवाले कर्मियों/पुलिस बलों से संबंधित व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को सभी आवश्यक कार्य ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

0Shares

Chhapra: 20-सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये शनिवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी हुई। सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई।

स्क्रूटनी में दो प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द किया गया। जिनमें निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार पांडे और भारत जन जागरण पार्टी के प्रत्याशी अमर प्रसाद शामिल हैं,  

इसके साथ हई दो प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द होने के उपरांत अब 15 विधिमान्य प्रत्याशी रह गये हैं। इसके बाद प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे जिसके बाद यह ते होगा की कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगें। 

स्क्रूटनी के बाद सारण लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी 

1 ) लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी

2) आरती कुमारी, निर्दलीय

3) आचार्य रोहिणी- राष्ट्रीय जनता दल

4) राजेश कुशवाहा- भारतीय लोक चेतना पार्टी

5) मो० सलीम – निर्दलीय

6) शत्रुघन तिवारी- भारतीय सार्थक पार्टी

7) ज्ञानी कुमार शर्मा- भारतीय एकता दल

8) अविनाश कुमार – बहुजन समाज पार्टी

9) राघवेंद्र प्रताप सिंह- निर्दलीय

10) राजीव प्रताप रूडी- भारतीय जनता पार्टी

11) लक्ष्मण पराव यादव – निर्दलीय

12) शेख नौसाद- निर्दलीय

13) बरुण कुमार दास- गण सुरक्षा पार्टी

14) प्रभात कुमार – निर्दलीय

15) गजेंद्र प्रसाद चौरसिया- जनहित किसान पार्टी

 

 

 

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव में राजनीति तेजी से बदल रही है। नेता अपनी रणनीति को बदल रहे हैं ताकि विरोधी को परास्त कर सके। ऐसे में अपनी रणनीति को बदलते हुए पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और जदयू में शामिल होने की घोषणा कर दी है।

इससे पहले रणधीर सिंह ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से 6 मई को नामांकन करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि मशरक में हुई बैठक में समिति का गठन किया गया था। समिति समेत महाराजगंज की जनता का कहना है कि चुनाव लड़ना चाहिए।  लेकिन मेरा लक्ष्य है महागठबंधन को इस लोकसभा चुनाव में खतम करते हुए प्रमंडल में उनका खाता नहीं खुलने देने का। जिसके तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद 14 मई को जनता दल यूनाइटेड में शामिल होना तय हुआ है। 

उन्होंने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है। सजिस के तहत मेरा टिकट काट गया। सांसद, विधायक बनाना कोई मायने नहीं रखता है। मेरा लक्ष्य बिहार से राजद का खात्मा करना है। 

   

0Shares