Chhapra: सारण जिला के नगर थाना अंतर्गत दिनांक- 20.05.2024 को छपरा विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या- 318, 319 के बाहर मतदान के समय भाजपा एवं राजद समर्थकों के बीच बूथ में गड़बड़ी के आरोप को लेकर नारेबाजी, गाली-गलौज एवं रोड़ेबाजी की घटना के मामले में अब तक चार  प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

जिसमें पहली प्राथमिकी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० मो० सरवर खां के प्रतिवेदन पर दोनों पक्ष के अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 345/24, दिनांक 21.05.24, धारा-341/323/353/504/34 भा0द0वि0 एवं 131- आर0पी0 एक्ट, 1951 दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरी प्राथमिकी अंचल अधिकारी, सदर, छपरा के प्रतिवेदन के आधार पर चुनाव प्रचार अवधि दिनांक- 18.05.24 को 06:00 बजे अप० तक समाप्त होने के उपरांत भी राजद के स्टार प्रचारक भोला राय द्वारा लोकसभा क्षेत्र नहीं छोड़ने के कारण इसे प्रथमदृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नगर थाना कांड संख्या-348/24, दिनांक- 22.05.24, धारा- 188 भा0द0वि0 एवं 131 आर0पी0 एक्ट, 1951 दर्ज किया गया है।

जबकि तीसरी प्राथमिकी राजद प्रत्याशी के चुनाव अभिकर्ता डॉ० नवल किशोर के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या-341/24 दिनांक- 20.05.24 धारा-341/323/337/338/504/34 भा०द०वि० दर्ज किया गया।

इसके साथ ही सारण लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के छपरा विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि मनोज कुमार, पिता- स्व० पशुपति नाथ सिंह के ऑनलाइन प्राप्त आवेदन, जिसमे इनके द्वारा राजद प्रत्याशी डॉ० रोहिणी आचार्या एवं 07 नामजद समर्थकों एवं 50 अज्ञात के विरुद्ध दिनांक- 20.05.24 को संध्या में छपरा विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या- 318, 319 पर फर्जी मतदान करने एवं विरोध करने पर भाजपा के पोलिंग एजेंट सुनील कुमार सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ता सत्यानन्द सिंह के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने में आरोप में नगर थाना कांड संख्या- 349/24, दिनांक 22.05.24, धारा 341/323/337/338/307/171(C)/188/504/506 /34 भा०द०वि० एवं 126/130/133 आर0पी0 एक्ट, 1951 दर्ज किया गया है। इन कांडो में पर्यवेक्षण के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। 

सारण पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि पुनः अगले दिन दिनांक- 21.05.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मतदान केंद्र से कुछ दूरी दूरी पर भिखारी ठाकुर चौक पर कुछ असामाजिक तत्वों ने 3 व्यक्तियों को गोली मारकर जख्मी किया है। जांच में सामने आया है कि यह घटना दो व्यक्ति के बीच विवाद से प्रारंभ हुई, जो बढ़कर गोलीबारी तक पहुँच गयी।

इस घटना में चंदन राय, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता- नागेंद्र राय, सा०- बड़ा तेलपा, थाना- नगर, जिला-सारण की मृत्यु हो गई है एवं दो व्यक्ति 1. गुड्डू राय, पिता-शंभू राय एवं 2. मनोज राय, पिता- विदेशी राय दोनों सा०- बड़ा तेलपा मठिया, थाना- नगर, जिला- सारण घायल हुए, जो पटना में ईलाजरत हैं एवं खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।

इस सम्बन्ध में निम्नलिखित काण्ड दर्ज किये गए हैं।

पु०अ०नि० चन्दन कुमार के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 347/24, दिनांक 22.05.24, धारा- 147/148/149/188/323/324/337/307/353 भा0द0वि0 एवं      27- आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। इस कांड में पर्यवेक्षण के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी |

मृतक के पिता नागेंद्र राय के आवेदन पर 12 नामजद व अन्य अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या- 346/24, दिनांक- 21.05.24, धारा 147/148/149/307/302/120 (बी)/34 भा0द0वि0 एवं 27- आर्म्स एक्ट दर्ज कर इस घटना के 02 मुख्य अभियुक्तों 1. रामाकांत सिंह, उम्र 62 वर्ष, पिता- स्व० जयनारायण सिंह सोलंकी, 2. रविकांत सिंह उर्फ़ रामप्रताप सिंह, उम्र 47 वर्ष, पिता- देवेन्द्र सिंह, दोनों सा०- बड़ा तेलपा नई बस्ती, थाना- नगर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ कर इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 रायफल, 01 रिवॉल्वर एवं 56 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है ।

सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ मैसेज के प्रसार को रोकने हेतु दो दिन के लिए जिले में इन्टरनेट सेवाएँ भी बंद की गई है । इन्टरनेट सेवा बंद होने से पूर्व सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज के लिए सम्बंधित धारक के विरुद्ध सारण जिला साइबर थाना कांड संख्या 160/24, दिनांक- 21.05.24, धारा- 153/153(a)/504/505(i)(c)/505(ii)/506/120 (बी) भा०द०वि० एवं 67-IT एक्ट दर्ज किया गया है। इस कांड में पर्यवेक्षण के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी ।

घटनास्थल निरीक्षण के लिए बुलाये गए FSL, मुजफ्फरपुर की टीम द्वारा विभिन्न सैंपल एकत्र किये गए हैं। घटनास्थल से 01 जिन्दा कारतूस एवं 04 खोखे को भी बरामद किया गया है। घटना से सम्बंधित विडियो फुटेज भी प्राप्त हुआ है, जिसे विधिवत जब्त किया गया है। इसकी मदद से घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।

हत्याकाण्ड में शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु एक SIT का गठन किया गया है। प्राप्त सबूतों के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी, आत्मसमर्पण नहीं होने की स्थिति में इनके संपत्ति की कुर्की-जब्ती हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

घटना से जुड़े शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी के अनुज्ञप्ति रद्दीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है। क्षेत्र में शांति बनाये रखने हेतु घटनास्थल एवं उसके आस-पास पालीवार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों से फ्लैग मार्च भी कराया गया है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।

0Shares

Chhapra: छपरा गोली’कांड में मृतक के परिजनों को राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी मद से मृतक चंदन राय के परिजनों को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा है। इसके साथ हई दोनों घायलों को दो-दो लाख रुपये की मदद की है 

राजद के वरिष्ठ नेता भोला राय की मौजूदगी में चेक सौंपा गया।  इस अवसर पर पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय समेत राजद के नेता उपस्थित थें।  

0Shares

Chhapra: नगर थानान्तर्गत तेलपा के पास लोगों के बीच झड़प के दौरान मंगलवार को गोलीबारी की घटना हुई।  जिसमें एक पक्ष के 3 लोगों को गोली लगी है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना संभवतः कल दिनांक-20.05.2024 को बुथ नं0-318, 319 के पास भाजपा एंव राजद कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी, गाली-गलौज एवं पत्थरबाजी की प्रतिक्रिया में होना प्रतीत होती है।

घायलों में से चंन्दन कुमार, पिता नागेन्द्र राय की मृत्यु हो गयी एवं दो अन्य 1. मनोज राय, पिता विदेशी राय, 2. गुड्डु राय, पिता शम्भू राय घायल है, ‘जो इलाजरत है एवं वर्तमान में खतरे से बाहर है। मृतक के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी भी की जा रही है।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संभावित अभियुक्त 1. रामाकांत सिंह, उम्र 62 वर्ष, पिता-स्व० जयनारायण सिंह सोलंकी, सा०-बड़ा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण, 2. रविकांत सिंह, उर्फ रामप्रताप सिंह, उम्र-47 वर्ष, पिता-देवेन्द्र सिंह, सा० बड़ा तेलपा नई बस्ती, थाना नगर, जिला-सारण को हिरासत में लिया गया है, एवं इनकी तलाशी से हथियार एवं गोली भी बरामद हुई है। एफ०एस०एल० की टीम द्वारा भी घटनास्थल की जाँच की गई है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्‌तारी हेतु कार्रवाई जारी है।

इस घटना के संबध में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाये जाने के संबंध में नगर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी को लाईन हाजिर किया गया है, एवं इनके स्थान पर अन्य पदाधिकारी को थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित करने हेतु चुनाव आयोग को अनुशंसा भेजी गई है।

क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु दो दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं पुरे जिला में बंद की गई है, आगामी स्थिति देखते हुए इसके संबध में अग्रतर निर्णय लिया जाएगा। घटना स्थल एवं आस-पास मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति की गई है, एवं अर्धसैनिक बल भी क्षेत्र में लागातार फ्लैग मार्च कर रहा है। पुलिस ने बताया कि कानून हाथ में लेने वाले एवं शांति भंग करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला ने नगर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी को लाईन हाजिर कर दिया है। उनपर यह कार्रवाई प्रथम दृष्टया लापरवाही पाये जाने पर किया गया है, एवं इनके स्थान पर अन्य पदाधिकारी को थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित करने हेतु चुनाव आयोग को अनुशंसा भेजी गई है।

गौरतलब है कि नगर थानान्तर्गत तेलपा के पास लोगों के बीच झड़प के दौरान मंगलवार को गोलीबारी की घटना हुई।  जिसमें एक पक्ष के 3 लोगों को गोली लगी। जिसमे से एक युवक चंदन कुमार की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हैं। इसी कांड में लापरवाही के मद्देनजर एसपी डॉ गौरव मंगला ने नगर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी को लाईन हाजिर किया है। 

0Shares

चुनावी रंजिश में युवक की हत्या: तनाव के बाद स्थिति सामान्य, दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद

Chhapra: लोकसभा चुनाव के दौरान दो समूहों में हुई झड़प के बाद मंगलवार की सुबह एक युवक को गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. वही इस गोलीबारी में दो अन्य घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन दोनों घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

घटना के बाद से माहौल में तनाव की स्थिति देखी गई जिस पर त्वरित करवाई करते हुए सारण पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में ला दिया.

वह एहतियात के तौर पर अगले 30 मई तक सारण में इंटरनेट की सेवा बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

इस मामले में बताया जा रहा है कि सोमवार 20 मई को सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए चुनाव के दौरान भिखारी ठाकुर चौक के समीप एक मतदान केंद्र पर दो समूहों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत करा दिया था.

मंगलवार को सुबह-सुबह भिखारी ठाकुर चौक के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वही दो अन्य घायल है.

इस मामले के संज्ञान में आते हैं प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर पूरे भिखारी ठाकुर चौक को पुलिस छावनी में बदल दिया. इस मामले की तहकीकात करते हुए कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है, जिसमें लोगों के गिरफ्तारी की बात भी सामने आ रही है.

इस घटना में मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा सुबह पढ़ने जा रहा था इसी बीच भिखारी ठाकुर चौक के समीप हुई गोलीबारी में उसे गोली लग गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई. उनका कहना है कि यह चुनाव से संबंधित नहीं है.

वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि भिखारी ठाकुर चौक पर सुबह में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है. इसके बाद से पूरी स्थिति नियंत्रण में है. आसपास के क्षेत्र में पुलिस वालों की तैनाती की गई है और मामला पूरी तरह से शांत है.

सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि दो पक्षों में झड़प के मामले के बाद प्रशासन ने हस्तक्षेप कर पूरी तरह से मामले को शांत कर दिया गया था, लेकिन मंगलवार को गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जिसपर प्रशासनिक कार्यवाई के बाद से स्थिति नियंत्रण में है.

आसपास के लोगों से बातचीत कर मामले को पूरी तरह शांत किया जा चुका है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

श्री समीर ने बताया कि एहतिहात के तौर पर इस मामले को भ्रामक बनाकर तूल ना दिया जाए इसके लिए आगामी 23 में तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने के लिए गृह विभाग को पत्र भेजा गया था जिस पर आदेश प्राप्त हो चुका है.

उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और पूरे जिले में शांति व्यवस्था कायम है.

0Shares

सारण में 23 मई तक इंटरनेट सेवा बंद!

Chhapra: सारण में शांति व्यवस्था को लेकर इंटरनेट सेवा पर आगामी 23 मई 9 बजे तक रोक लगा दी गई है. इस आशय से लेकर जिलाधिकारी सारण ने गृह विभाग के एसीएस को पत्र भेजते हुए कहा है कि दो पक्षों में हुई झड़प के एहतियातन अगले 23 मई 9 बजे तक इनरनेट सेवा पर रोक के लिए कहा गया है.

जिसमे बीएसएनएल, एयरटेल, एमटीएस, जियो और अन्य इंटरनेट सेवा प्रदाता को इंटरनेट सेवा बंद करने के लिए कहा गया है.

हालांकि सारण में स्थिति सामान्य है. लेकिन मामले को सोशल मीडिया साइट्स पर इसके प्रसारित कर इसको पैनिक ना बनाया जाय इसके लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: मतदान के बाद चुनावी रंजिश में फायरिंग हुई है। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल जिन्हें पटना रेफर किया गया है। घायलों में मनोज कुमार राय, गुड्डू राय शामिल हैं।

आपको बता दें कि मतदान केंद्र संख्या 318 पर मतदान के बाद विवाद हुआ था। हालांकि देर रात पुलिस में विवाद को खत्म कर दिया था। लेकिन आज सुबह फिर से दोनों पक्ष में झड़प हो गई। जिसमें एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गई। जिसमें बड़ा तेलपा निवासी चंदन राय की मौत हो गई है। मृतक के पिता नागेंद्र राय ने बताया कि उनका लड़का सुबह पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान फायरिंग हुई जिसमें गोली उसे लग गई। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव अचानक बढ़ गया है। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना स्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है। 

जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि स्थिति बिल्कुल सामान्य और नियंत्रण में है।  

0Shares

सारण लोकसभा: शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान, 6 बजे तक 54.1% मतदान
117-मढ़ौरा- 53.10%
118-छपरा- 48.50%
119-गड़खा- 54.30%
120-अमनौर 52.51%
121-परसा- 57.23%
122-सोनपुर- 59%


#लोकसभाचुनाव2024 सारण लोकसभा सीट पर 01 बजे तक 33.67 प्रतिशत मतदान

#लोकसभाचुनाव2024 सारण लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 43.13 प्रतिशत मतदान

#LokSabhaElection2024 #लोकसभाचुनाव2024 सारण लोकसभा सीट पर 5 बजे तक 50.46 प्रतिशत मतदान

0Shares

Chhapra: लोकसभा आम चुनाव- 2024 के पंचम चरण के मतदान को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 

इसके लिए सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अधिकतर बूथों पर केन्द्रीय अर्धसैनिक बल अथवा BSAP बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।  संवेदनशील बूथों की गतिविधि की जांच कैमरे की वेब- कास्टिंग के माध्यम से की जा रही है।

बूथों पर प्रतिनियुक्ति के अलावा विभिन्न स्तर पर चलन्त दस्ते बनाये गए हैं, जिनमें भारी संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जैसे की सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल, बाइक गश्ती, QRT आदि | सभी दलों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा चुनाव के दौरान कोई भी व्यवधान उत्पन्न करने की स्थिति में द०प्र०स० की सुसंगत धाराओं के तहत तुरंत निरुद्ध कर लिया जाय |

जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा सम्पूर्ण जिलान्तर्गत द० प्र०स० की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश पारित किया गया है। अपराध करने की मंशा से 5 या उससे अधिक संख्या में व्यक्ति एक जगह एकत्रित नहीं हो सकते हैं। जिलान्तर्गत विभिन्न स्थलों पर चेकपोस्ट बनाये गए हैं, जहाँ सघन वाहन चेकिंग की जाएगी | घुडसवार दस्ता, नाव गश्ती दस्ते एवं बम निरोधक दस्ते की भी तैनाती की गई है। जिन व्यक्तियों के विरुद्ध द०प्र० स० की धारा-107/110 के तहत निरोधात्मक बंधपत्र भरवाया गया है, उनके द्वारा चुनाव के दौरान किसी भी विधि-विरुद्ध कार्य में शामिल होने पर न केवल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी बल्कि बंधपत्र की राशि भी वसूली जाएगी |

जिन व्यक्तियों के विरुद्ध जिला दंडाधिकारी द्वारा नये CCA अधिनियम के तहत थाना बदल अथवा जिला बदल का आदेश पारित किया गया है, उन्हें मतदान का पूरा दिन आवंटित थाने में ही व्यतीत करना होगा | केवल हाजिरी बनाकर लौट नहीं सकते हैं। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों की तुरंत गिरफ़्तारी कर ली जाएगी | हालाँकि ये व्यक्ति सुबह में अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं, जिसे सम्बंधित थाना सुनिश्चित कराएँगे |

पुरे जिलान्तर्गत किसी भी प्रकार का अस्त्र, शस्त्र का प्रदर्शन या उसे लेकर घूमना पुर्णतः वर्जित है । इसके उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी |

मतदान के समय जिले में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। मतदाताओं को किसी भी प्रकार का भय, प्रलोभन दिये जाने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी | उपरोक्त निर्देशों का कहीं भी उल्लंघन होने पर जिला कंट्रोल रूम न0-06152-231235, 06152-231236, 06152-231237, 06152-231238, 06152-231239, 06152-231240 पर सूचित कर सकते हैं | उपरोक्त के अतिरिक्त कोई भी audio/video को पुलिस कंट्रोल रूम की व्हाट्सएप न0- 9031036406 पर भी भेज सकते हैं।

सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि बूथ पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करें | मतदान केंद्र पर व्यवस्थित रूप में कतार में खड़े होकर शांतिपूर्ण माहौल में ज्यादा-से-ज्यादा की संख्या में आकर अपना मताधिकार का प्रयोग करें ।

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सोमवार को मतदान होगा। सारण लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 95 हजार 10 है।

जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 54 हजार 230 है। जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 40 हजार 771 है। वहीं अन्य 9 और 5 हजार 780 सेवा मतदाता है। सारण लोक सभा क्षेत्र में मतदान के लिए 1776 बूथ बनाए गए हैं। 

आइए जानतें हैं, कौन कौन है प्रत्याशी

सारण लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और राजद नेत्री रोहिणी आचार्य के बीच है। इस सीट से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

  1 ) अविनाश कुमार —– बहुजन समाज पार्टी ——हाथी 

2) राजीव प्रताप रूडी—– भारतीय जनता पार्टी—–कमल 

3) रोहिणी आचार्य——–राष्ट्रीय जनता दल—-लालटेन 

4) गजेंद्र प्रसाद चौरसिया——जनहित किसान पार्टी—–हेलमेट 

5) ज्ञानी कुमार शर्मा——– भारतीय एकता दल——–बैट्री टॉर्च 

6) बरुण कुमार दास———गण सुरक्षा पार्टी———मोतियों का हार 

7) राजेश कुशवाहा———भारतीय लोक चेतना पार्टी——–चिमनी 

8) शत्रुघन तिवारी——–भारतीय सार्थक पार्टी—- आदमी व पाल युक्त नौका 

9)आरती कुमारी———निर्दलीय——-टायर 

10) प्रभात कुमार ——- निर्दलीय——– लैपटॉप 

11) मो० सलीम ———- निर्दलीय———डिश एंटीना  

12) राघवेंद्र प्रताप सिंह———-निर्दलीय———आरी 

13) लक्ष्मण पराव यादव——— निर्दलीय——–बाल्टी 

14) शेख नौसाद—————-निर्दलीय———-ब्लैक बोर्ड 

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के पाँचवे चरण में सारण संसदीय सीट पर सोमवार को मतदान होगा। मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

रविवार को जिले के तीन डिसपैच केंद्रों से पोलिंग पार्टी को उनके संबंधित बूथों के लिए रवाना किया गया। सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। 

सारण लोकसभा सीट से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें मुख्य मुकाबला राजद की रोहिणी आचार्य और भाजपा के राजीव प्रताप रुडी के बीच है।   

0Shares

Chhapra: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने  इसुआपुर में चुनावी रैली कर महाराजगंज से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह के लिए वोट माँगा.

उन्होंने कहा राहुल गांधी और लालू यादव ने आकाश को अपना उम्मीदवार बनाया हैं. आकाश कुमार सिंह के जीत के साथ महागठबंधन की मजबूत सरकार केंद्र में बनेगी.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी विश्व का सबसे झूठा प्रधानमंत्री हैं. नफ़रत की राजनीति के सहारे भाजपा के लोग ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं. 17 साल से बिहार और 10 साल से केंद्र में एन डी ए की सरकार हैं तरैया सहित महाराजगंज को एन डी ए ने विकास के लिए कोई परियोजना नहीं दी. ये लोग बनावटी, मिलावटी और दिखावटी हैं.

ये लोग सिर्फ मार्केटिंग करते हैं. प्रधानमंत्री काम की नहीं बेकार की बात करते हैं. इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनाने जा रही हैं. 17 महीने के कार्यकाल में हमलोगों ने पाँच लाख लोगों को रोज़गार दिया. केंद्र में इंडिया अलायंस की सरकार बनने पर गरीब लोगों को दस किलों अनाज और बहनों को 8333 प्रतिमाह दी जाएगी. शिक्षा और 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.

वी आई पी के संरक्षक मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव बहुत ख़ास हैं. हमारा संविधान ख़तरे में हैं. देश के संविधान को बचाना होगा. बाबा साहब के संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे है.

मोदी से अच्छे दिन और रोज़गार पर सवाल करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जनता जैसे मालिक से झूठ बोलते हैं. यह सरकार जुमले वाली सरकार हैं. इस बार जुमले वाली सरकार को एक नंबर पर बटन दबाकर महाराजगंज से आकाश कुमार सिंह जीतकार बदल दीजिए.

इसुआपुर की रैली को संबोधित करते हुए महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह ने कहा कि देश में मोदी की सरकार में महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है, उन्होंने सभा में आए हुए लोगों से अपील किया की राहुल और तेजस्वी यादव का जो गारंटी है वो महिलाओं, यूवाओ और किसानों के साथ-साथ हर लोगो के लिए है। वही बीजेपी सांसद के 10 वर्षों के कार्यकाल में हुए काम पर सवाल खड़ा करते हुए लोगों से कांग्रेस को वोट करने के लिए अपील किया।

इसुआपुर में इंडिया गठबंधन के द्वारा आयोजित रैली को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक मुकेश साहनी, महाराजगंज कांग्रेस से प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह, सी एल पी लीडर शकील अहमद खान, हिसुआ विधायक नीतू सिंह, पूर्व प्रत्याशी सिपाही लाल महतो, पूर्व विधायक मुंन्द्रिका प्रसाद यादव, इशुआपुर प्रमुख जितेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व प्रत्याशी तरैया मिथिलेश राय, पूर्व पार्षद गीता सागर, अजय राय प्रधान महासचिव, चंदेश्वर राय पूर्व जिला पार्षद, उदय प्रताप सिंह, डॉ वकील राय राज, कुमार राय, हरेंद्र सहनी, गप्पू राय, हीरालाल यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया.

0Shares