ACS खुद शिकायतों से होंगे रू-ब-रू, शिक्षा से जुड़ी शिकायत के लिए इस नंबर पर करें कॉल…

Patna: बिहार में शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। केके पाठक की छुट्टी के बाद अब नये अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ भी अपने तरीके से काम कर रहे हैं। उन्होंने स्कूलों की निगरानी का तरीका बदल दिया है तो अब वे ऑनलाइन शिकायतें भी सुनेंगे और निपटारा भी करेंगे।

स्कूल की मॉनिटरिंग के लिए खरीदे गये 5 फोन

जी हां, शिक्षा विभाग के नये अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने स्कूल की मॉनिटरिंग के लिए नये फोन खरीदे जा चुके हैं। इन 5 मोबाइल फोन से अब स्कूलों की मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी फोन में अलग-अलग व्हाट्सएप चलेगा। वे अब आम लोगों से स्कूल, मिड-डे मील समेत अन्य शिकायत को व्हॉट्सएप के जरिए सुनेंगे। आम लोग फोटो सहित शिकायत अपर मुख्य सचिव के व्हाट्सएप पर भेजेंगे।

ACS खुद इन शिकायतों से होंगे रू-ब-रू

इन शिकायतों को ACS खुद देखेंगे और उनका निपटारा करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 5 नये फोन की खरीदारी कर ली है। शिक्षक के स्कूल नहीं पहुंचने, पाठशाला का बिजली कनेक्शन, पंखे की कमी, शौचालय की कमी जैसी शिकायतें अब अपर मुख्य सचिव खुद व्हाट्सएप पर सुनेंगे। आम लोगो से वीडियो और फोटो भेजने की भी अपील की है।

बड़ी बात ये है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अलग-अलग तरह की शिकायतों के लिए अलग-अलग कैटेगरी बनायी है। इसके लिए अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिया गया है।

जल्द से जल्द नोट कर लें नंबर

शिक्षा अपर मुख्य सचिव डॉ सिद्धार्थ स्कूल के विभिन्न तरह के शिकायत के लिए अलग-अलग कैटेगरी बनाई है। इसके लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं। स्कूल से जुड़े हुए शिकायत को विभिन्न वर्गों में बांटा गया है। कुल 5 वर्ग हैं। आम लोग इन पांच व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे। उन्होंने लोगों से शिकायत के साथ-साथ फोटो भी भेजने की अपील की है।

शिक्षा से जुड़ी शिकायत के लिए इस नंबर पर करें कॉल

शिक्षा से जुड़ी शिकायतों के लिए 9229206202 पर कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर स्कूल का समय से नहीं खुलने, शिक्षक और हेडमास्टर के देर से आने, रूटीन के मुताबिक क्लास नहीं चलने, PTM का आयोजन, लैब और कंप्यूटर लैब आदि की समस्या, खेल सामग्री की अनुपलब्धता आदि की शिकायत सुनी जाएगी।

स्कूल की आधारभूत संरचना को लेकर शिकायत

अगर किसी शिकायतकर्ता के पास स्कूल की आधारभूत संरचना को लेकर शिकायत है तो वे व्हाट्स अप 9229206201 नंबर पर कॉल अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। इस नंबर पर आम लोग स्कूल के भवन, पंखे, निर्माण कार्य की गुणवत्ता, बेंच-डेस्क की कमी, शौचालय की कमी, पेयजल संकट, बिजली कनेक्शन, चाहरदीवारी की कमी से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं।

मध्याह्न भोजन से जुड़ी शिकायत

अगर मध्याह्न भोजन से जुड़ी शिकायतें हैं तो आप 9229206203 पर कॉल कर सकते हैं। MDM की गुणवत्ता, थाली की कमी, किचेन शेड, गैस चूल्हा, शुक्रवार को अंडा और मौसमी फल का नहीं मिलना, किचन की साफ-सफाई से जुड़ी शिकायत सुनी जाएगी।

कॉलेज और विश्वविद्यालय से जुड़ी शिकायत के लिए यहां करें कॉल

कॉलेज और विश्वविद्यालय से जुड़ी शिकायत के लिए 9229206204 इस नंबर पर कॉल करें। शिक्षा अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज से जुड़ी शिकायत के लिए अलग नंबर का प्रयोग करेंगे। यह बिल्कुल अलग होगा। 9229206205 नंबर पर बच्चों की साइकिल, पोशाक, छात्रवृति, किताब-कॉपी समेत अन्य तरह की शिकायत सुनी जाएगी। आम लोग इस नंबर का प्रयोग करेंगे।

0Shares

Chhapra:  सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र से सारण पुलिस और बिहार STF ने संयुक्त कार्रवाई में ह’त्या कांड में वांछित लाल बाबू यादव को गिरफ्तार किया है।

SDPO सदर राजकिशोर सिंह ने बताया कि विगत 1 मई को कोईलवर थाना क्षेत्र में बालू के अवैध उत्खनन को लेकर सत्येंद्र पांडेय गिरोह और गुड्डू राय गिरोह के बीच गोलीबारी हुई थी। जिसमें दो लोगों की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में लाल बाबू राय वांछित था।

गिरफ्तार अपराधी के पास से .315 बोर की 133 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

बिहार STF एवं डोरीगंज बाना पुलिस की संयुक्त अभियान में कोइलवर थाना कांड संख्या 210/24, दिनांक 02.05.24, धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट, जिसमें दिनांक-01.05.2024 को कोइलवर थाना अंतर्गत अवैध बालू खनन को लेकर गुड्डु राय गिरोह तथा सत्येन्द्र पाण्डेय गिरोह के बीच वर्चस्व की लड़ाई में दो लोगों की हत्या हुई थी, में वांछित तथा फरार चल रहे अभियुक्त लालबाबू यादव, पिता- स्व० गंगासागर राय, सा०- कुतुबपुर चकिया, थाना- डोरीगंज, जिला -सारण को डोरीगंज थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में डोरीगंज थाना कांड संख्या-126/24, दिनांक-15.06.24, धारा-25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में बिहार STF एवं डोरीगंज थाना की टीम शामिल थी। 

0Shares

रात में हो रही नालियों की सफाई से टूट रहे है स्लैब, फुटपाथ क्षतिग्रस्त, सुबह दुकानदारों के लिए बन रही आफत

Chhapra: शहर में बारिश के पूर्व सफाई व्यवस्था जोरो पर है. प्रतिदिन किसी न किसी सड़क के बंद पड़ी नालियों की सफाई की जा रही है जिससे कि आने वाले दिनों में बारिश के पानी की निकासी हो सकें. लेकिन नालियों की सफाई के तरीके दुकानदारों को सुविधा देने की बजाय दुविधा देकर चलते बन रहे है.

शहर के मौना चौक के समीप बीती रात नगर निगम के द्वारा नाली साफ कर गंदगी बाहर निकाली गई है। रात में की जा रही इस सफाई के दौरान नाले के ऊपर बने स्लैब को जेसीबी से पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर किसी तरह नाला ढक दिया गया. साथ ही साथ नाले से निकले मलवे को पूरी सड़क पर बिखरा कर छोड़ दिया गया है.

मौना चौक शहर का सबसे व्यस्त और मुख्य व्यवसायिक मंडी है, ऐसे में नगर निगम को इस सफाई व्यवस्था से सुबह से ही आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आधी सड़क पर नाली का कचड़ा फैला है जिससे की पूरी सड़क कीचड़ से लथपथ हो चली है. हालांकि रविवार होने के कारण सड़कों पर सुबह सुबह वाहन कम थे बावजूद इसके लोग किसी तरह सड़क से जाते दिखे.

सुबह 9 बजे के बाद जब सफाई वाले स्थानों के दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो वह इस व्यवस्था से हतप्रभ थे. उन्हें यह समझ नही आ रहा था कि वह आज अपनी दुकान कैसे खोले. उनकी दुकान पर खरीददार आज कैसे और किन रास्तों से आयेगे.

निगम की सफाई की यह व्यवस्था सिर्फ बीती रात की ही नहीं है. निगम कर्मी नालियों की सफाई तो कर रहे है, लेकिन इस दौरान मशीनों से नाले के ऊपर बने स्लैब को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है. नाले से निकला मलवा भी सड़कों पर बिखेर कर छोड़ दिया जा रहा है. सफाई के बाद अगले दिन दुकानदार किसी तरह अपने दुकानों को खोलने के लिए नाले के कचड़े को खुद या फिर मजदूर से साफ करा रहे है, जिससे की उनकी दुकान खुल सकें.

विगत दिनों सलेमपुर चौक से लेकर मौना पकड़ी, सोनारपट्टी, साहेबगंज, मौना नीम की सड़क के नालियों की सफाई रात में की गई और स्लैब को मशीनों के जरिए हटाकर पुनः लगा दिया गया. लिहाजा स्लैब टूट गए अब उन फुटपाथ पर चलना दूभर हो गया है.

0Shares

डीडीसी ने बंद राजकीय नलकूपों की जांच करने का सहायक अभियंता को दिया निर्देश

Chhapra: सारण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा शनिवार को लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जिला में संचालित राजकीय नलकुपों के क्रियान्वयन की निम्नवत समीक्षा की गई।

1.संयुक्त जांच दल का गठन कर यांत्रिक, विद्युत तथा संयुक्त दोष से बंद राजकीय नलकूपों की जांच करने का निर्देश सहायक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, सारण तथा सहायक अभियंता, विद्युत, पूर्वी एवम पश्चिमी को दिया गया।

2.राजकीय नलकूपों की मरमति हेतु प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय किस्त के रूप में सबंधित ग्राम पंचायतों के मुखिया जी को हस्तांतरित राशि के विरुद्ध लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

3.भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए बंद पड़े सभी राजकीय नलकूपों को चालू कराने का निर्देश दिया गया।

0Shares

Chhapra: सारण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा आज भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमे

आपातकालीन चिकित्सा हेतु आने वाले फोन कॉल के लिए पंजी संधारण करने तथा आपातकालीन नंबर को क्षेत्र में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही सभी भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारियों को दैनिक Tour Diary संधारण करने का निर्देश गया

वही भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारियों के कार्यों के सम्यक पर्यवेक्षण हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी, सारण को दिया गया।

पशुओं का इलाज करते हुए जिओ टैग फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी, सारण सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के 13 मामलों की सुनवाई करते हुए किया गया समाधान

Chhapra: सारण जिलाधिकारी, अमन समीर के द्वारा कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा शनिवार को लोक शिकायत के कुल 13 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 07 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 06 मामलों में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है।

लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।

0Shares

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए रविवार को ट्रायलप्र, दर्शन के आधार पर जिला टीम का होगा चयन

Chhapra: 90 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 16 जून रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र सिंह ने दिया.

उन्होंने बताया कि राज्य संघ के तत्वावधान में स्टेट जूनियर और सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आगामी 11 से 14 जुलाई को पूर्णिया में प्रस्तावित है. राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित ट्रायल के परिणाम के आधार पर जिले के टीम का चयन किया जाएगा.

ट्रायल में अंडर 14 बालक वर्ग के लिए 100, 200, 800 मीटर रेस लॉन्ग जम्प और शॉटपुट की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जबकि अंडर 16 बालक के लिए 100, 400, 800 मीटर रेस, लॉन्ग जम्प, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो, अंडर 18 बालक वर्ग के लिए 100, 400, 800, 1500, लॉन्ग जम्प, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो तथा पुरुष वर्ग के लिए 100, 400, 800, 5000 मीटर रेस, लॉन्ग जम्प व शॉटपुट की प्रतियोगिता आयोजित होंगी. इसी प्रकार अंडर 14 बालिका 100, 200, 800, लॉन्ग जम्प व शॉटपुट, अंडर 16 बालिका 100, 400, 800, लॉन्ग जम्प व शॉटपुट, अंडर 18 बालिका 100, 400, 800, 1500, लॉन्ग जम्प, शॉटपुट व डिस्कस थ्रो और महिला वर्ग की प्रतिभागी 100, 400, 800, 1500, लॉन्ग जम्प, शॉटपुट व डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगी.

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी एथलेटिक्स यूनिट, स्कुल और कालेजों को निमंत्रण भेजा गया है. भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को 16 जून को प्रातः छह बजे तक अपनी प्रविष्टि स्टेडियम में संघ के पदाधिकारियों के पास जमा करनी होगी. सभी खिलाडियों को अपना जनम तिथि प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है.

12 वर्ष व उससे कम आयु के खिलाडी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं. श्री सिंह ने बताया कि ट्रायल की सफलता के लिए संघ के जिला सह राज्याध्यक्ष सलीम परवेज के निदेशानुसार समाजसेवी अजीत सिंह को संयोजक और नीतीश तिवारी को व्यवस्थापक बनाया गया है.

श्री परवेज ने मौसम के ध्यानार्थ आयोजकों और खिलाड़ियों से निरोधात्मक उपाय करने का निर्देश दिया है.

0Shares

जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने के लिए 11 जुलाई को धरना देगा जनसंख्या समाधान फाउंडेशन

Chhapra: देश में जनसंख्या कानून लागू कराने को लेकर आगामी 11 जुलाई को सभी जिला एवं प्रदेश स्तर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही साथ मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर अविलम्ब जनसंख्या कानून बनाकर लागू करने का आग्रह किया जाएगा.

स्थानीय परिसदन में प्रेसवार्ता के जरिए इसकी जानकारी देते हुए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के उत्तर बिहार के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि देश की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. ऐसे में भविष्य में सिर्फ रोजगार ही नहीं बल्कि यहां रहने खाने पीने और अन्य कई समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ेगा. वर्तमान समय की मांग हो देश में जनसंख्या कानून लागू हो.

हम दो हमारे आठ नही बल्कि हम दो सबके दो के नारे के साथ देश हित में जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता है. इसके लिए फाउंडेशन के तहत जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके तहत आज छपरा में भी इसके सदस्यों से विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई गई.

मौके पर राहुल मेहता, धर्मेंद्र सिंह, मुकरेडा पंचायत के मुखिया, अभिमन्यु कुमार, सुधीर कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन चरण दास द्वारा किया गया.

0Shares

डोडा, 12 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के डोडा के भलेसा इलाके में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिलने पर तलाशी अभियान शुरू होने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई है।

अधिकारी ने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, मौके पर छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से फिलहाल गोलीबारी जारी है। अभी तक किसी के मारे जाने व घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

0Shares

छपरा रेलवे स्टेशन पर विशेष किला बन्दी टिकट जॉच के दौरान पकड़े गए 706 यात्री

Chhapra: छपरा जंक्शन पर किला बंदी जांच के दौरान 706 रेल यात्रियों को विभिन्न मामलो में पकड़ा गया.

इस मामले में आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि बुधवार को किला बंदी जांच अभियान चलाया गया. जिसके तहत विभिन्न ट्रेनों में बिना टिकट और अन्य कई मामलों के तहत यात्रियों की जांच के बाद जुर्माने की राशि वसूली गई.

उन्होंने बताया कि Sr.DSC/BSB व ASC/CPR के निर्देशन में आरपीएफ व वाणिज्य विभाग द्वारा विशेष किला बन्दी टिकट जॉच छपरा में कराया गया। जिसमें WT-125 व्यक्ति पकड़े गए। जिनसे किराया 42360/-रु. व फाइन 31250/रु. तथा HPC-228 व्यक्ति पकड़े गए जिनसे किराया 45100/-रु. व फाइन 57000/-रु. कुल 353 व्यक्ति से किराया 87460/-रु. व फाइन 88250/रु. कुल 1,75,710/रु.रेल राजस्व की वसूली हुआ।

इस अभियान में IPF-1, SIPF-3, ASI-2, HC/CT-15 व RPSF-Ct-10 तथा वाणिज्य विभाग के ACM-1, CTTI-2, DCI-1, TTE-18. स्टॉफ व अधिकारी शामिल थे.

0Shares

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु सिवान-छपरा- समस्तीपुर के बीच चलने वाली 55121/55122 सवारी गाड़ी को पुनः संचलन का निर्णय लिया गया है। 24 जुन,2024 से सिवान-छपरा- समस्तीपुर के बीच चलने वाली 55121/55122 सवारी गाड़ी का संचलन निम्नानुसार किया जायेगा ।

गाड़ी सं-55122 सीवान- समस्तीपुर सवारी गाड़ी सीवान से ट्रेन प्रतिदिन 04:00 बजे खुलकर,पचरुखी से 04:10 बजे, दुरौन्धा से 04:21 बजे,चैनवा से 04;31 बजे,महेन्द्रनाथ हाल्ट से 04:37 बजे,एकमा से 04:44 बजे,दाउदपुर से 04:56 बजे,कोपासम्होता 05:06 बजे, टेकनिवास से 05:15 बजे, छपरा 05:40-05:45 बजे, छपरा कचहरी से 05:55 बजे, गोल्डेनगंज से 06:22 बजे, डुमरी जुआरा से 06:29 बजे,बड़ा गोपाल से 06:37 वजे,पंचायती देओरिया हाल्ट से 06:43 बजे,अवतार नगर से 06:50 बजे,दिघवारा से 07:00 बजे,शीतलपुर से 07:10 बजे,नया गाँव से 07:20 बजे,परमानंदपुर से 08:20 बजे,सोनपुर से 08:32 बजे,हाजीपुर से 08:42-08:47 बजे,घोषवाल से 08:57 बजे,सराय से 09:06 बजे,बिठौली से 09:13 बजे, भगवानपुर से 09:38 बजे, बेनीपट्टी पीरापुर से 09:46 बजे, गोरौल से 09:54 बजे, कुढ़नी से 10:04 बजे, तुर्की से 10:13 बजे, राम दयालु नगर से 10:24 बजे, मुजफ्फरपुर से 10:40-10:45 बजे, नारायणपुर अनंत से 10:57 बजे, सिलौट से 11:06 बजे, सिहो से 11:14 बजे, ढोली से 11:24 बजे, दुबहा से 11:34 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 11:44 बजे और कर्पूरी ग्राम से 11:52 बजे छुटकर 12:30 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुँचेगी ।

 

वापसी में गाड़ी सं- 55121 समस्तीपुर- सीवान सवारी गाड़ी शाम 16:00 बजे समस्तीपुर से खुलकर कर्पूरी ग्राम से 16:12 बजे,खुदीराम बोस पूसा से 16:21 बजे,दुबहा से 16:45 बजे,ढोली से 16:54 बजे,सिहो से 17:03 बजे,सिलौट से 17:12 बजे,नारायणपुर अनंत से 17:23 बजे,मुजफ्फरपुर से 17:35-17:40 बजे, रामदयालु नगर से 17:54 बजे,तुर्की से 18:04 बजे,कुढ़नी से 18:13 बजे,गोरौल से 18:22 बजे,बेनिपती पिरापुर से 18:29 बजे, भगवानपुर से 18:37 बजे,बिठौली से 18:44 बजे,सराय से 18:52 बजे,घोषवाल से 19:00 बजे,हाजीपुर से 19:20-19:25 बजे, सोनपुर से 19:37 बजे,परमानंदपुर से 19:49 बजे, नया गाँव से 19:57 बजे, शीतलपुर से 20:06 बजे,दिघवारा से 20:30 बजे,अवतार नगर से 20:38 बजे, पंचायती देओरिया हाल्ट से 20:44 बजे, बड़ा गोपाल से 20:57 बजे,डुमरी जुआरा से 21:04 बजे, गोल्डेनगंज से 21:12 बजे,छपरा कचहरी से 21:38 बजे, छपरा से 21:45-21:50 बजे, टेकनिवास से 21:58 बजे,कोपासम्होता से 22:07 बजे,दाउदपुर से 22:16 बजे, एकमा से 22:26 बजे,महेन्द्रनाथ हाल्ट से 22:33 बजे,चैनवा से 22:40 बजे,दुरौन्धा से 22:55 बजे, पचरुखी से 23:12 बजे छुटकर रात्रि 23:45 बजे सीवान स्टेशन पहुँचेगी ।

इस गाड़ी में दो एसएलआर व 12 अनारक्षित कोच समेत कुल 14 कोच लगेंगे । इस गाड़ी के पुनः संचलन से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने लगेगी।

0Shares

Chhapra: जिला आपूर्त्ति कार्यालय का जिलाधिकारी अमन समीर ने आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्यालय में संधारित आगत पंजी, निर्गत पंजी, लिपिकों के लॉगबुक आदि का बारीकी से अवलोकन किया।

यहाँ के कार्यालय प्रबंधन से जिलाधिकारी असंतुष्ट दिखे। उन्होंने कार्यालय के कर्मियों में कार्यालय प्रबंधन की जानकारी का अभाव पाया।

जिलाधिकारी ने जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी को एक सप्ताह के अन्तर्गत सभी कर्मियों को कार्यालय प्रबंधन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देकर प्रशिक्षित करने का निदेश दिया। उन्होंने डीएसओ को स्पष्ट रूप से कार्यालय प्रबंधन में गुणात्मक सुधार लाने का निदेश दिया।

कार्यालय के कर्मियों के बीच कार्य दायित्व का बंटवारा भी संतुलित नहीं पाया गया। जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी को इसे समानुपातिक बनाने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के लिपिक राजन कुमार द्वारा फरवरी माह से आगत पंजी का मासिक क्लोजर रिपोर्ट संधारित नहीं पाया गया। साथ ही पंजी को तिथिवार भी संधारित नहीं किया गया था। अप्रैल माह के पत्र की प्रविष्टि जून माह में दर्ज पाई गई। जिलाधिकारी ने इसे कर्तव्यहीनता बताते हुये राजन के विरुद्ध प्रपत्र “क” गठित करने का निदेश दिया।

कार्यालय में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर निष्पादित करने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में परिक्ष्यमान सहायक समाहर्त्ता, जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी सहित जिला आपूर्त्ति कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।

0Shares