New Delhi: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि  75 साल से अधिक के वैसे करदाता जिनके आय के श्रोत सिर्फ पेंशन है को Income Tax Return नहीं भरना होगा. जिससे बुजुर्गों को राहत मिलेगी. 

विदेशी मोबाइल महंगे होंगे, तांबे के समान सस्ते होंगे. सोना चाँदी पर कस्टम डयूटी घटा, विदेशी कपड़े महंगे होंगे. 

0Shares

New Delhi:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश किया. कोरोना महामारी के बाद पहली बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश की. बजट डिजिटल रूप में पेश की गयी. वित्तमंत्री ने स्वदेश निर्मित टैब से अपना भाषण पढ़ा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण में रविंद्र नाथ टैगोर-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का जिक्र किया. वित्त मंत्री ने #Budget2021 के भाषण की शुरुआत उन अभूतपूर्व परिस्थितियों से की, जिनके माध्यम से देश और दुनिया ने महामारी के दौरान #COVID वारियर्स द्वारा प्रदान की गई सेवा महत्वपूर्ण सेवा को देखा.

वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जो पूर्व में कभी नहीं थी, 2020 में हमने कोविड-19 के साथ क्या-क्या सहन किया उसका कोई उदाहरण नहीं है.

सरकार के रूप में हमने हर स्थिति पर नज़र बनाए रखी और अपने रिस्पांस में हम अत्यन्त मुस्तैद भी रहे, PMGKY और आत्मनिर्भर पैकेज के अलावा कई अन्य घोषणाएं भी की : वित्‍त मंत्री

नई स्वास्थ्य योजना पर 64,180 करोड़ रुपये के खर्च का प्रस्ताव: वित्त मंत्री
भारत में अब प्रति मिलियन जनसंख्या पर #COVID19 मृत्यु दर सबसे कम है और वहीं लगभग 130 प्रति मिलियन आबादी पर सबसे कम सक्रिय मामले भी हैं : वित्त मंत्री
कोविड-19 वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ रुपये का प्रावधान: वित्त मंत्री
हमने कोविड-19 के विरूद्ध नागरिकों को चिकित्सा की दृष्टि से सुरक्षित करना शुरू किया, जिसकी बदौलत आज भारत के पास दो कोविड वैक्सीन उपलब्ध है : वित्‍त मंत्री
प्रधानमंत्री ने 8 करोड़ परिवारों को कई महीनों तक मुफ्त गैस मुहैया कराया, 4 करोड़ से अधिक किसानों, महिलाओं, गरीबों के लिए सीधे नकद राशि मुहैया कराई : वित्‍त मंत्री
स्वास्थ्य और कल्याण के बजट में 137 प्रतिशत की बढ़ोतरी। मिशन पोषण 2.0 की होगी शुरुआत: वित्त मंत्री
सरकार के रूप में हमने हर स्थिति पर नज़र बनाए रखी और अपने रिस्पांस में हम अत्यन्त मुस्तैद भी रहे, PMGKY और आत्मनिर्भर पैकेज के अलावा कई अन्य घोषणाएं भी की : वित्‍त मंत्री
मेगा निवेश टेक्सटाइल पार्क ( मित्रा) योजना शुरू की जाएगी: वित्त मंत्री
20 हजार करोड़ की धनराशि के साथ नए डीएफआई की होगी स्थापना: वित्त मंत्री 
भारत में अब प्रति मिलियन जनसंख्या पर #COVID19 मृत्यु दर सबसे कम है और वहीं लगभग 130 प्रति मिलियन आबादी पर सबसे कम सक्रिय मामले भी हैं : वित्त मंत्री
हमने 100 या उससे भी अधिक देश के लोगों को कोविड के विरूद्ध सुरक्षा मुहैया कराई, पीएम ने वैज्ञानिकों को श्रेय देते हुए इस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया : वित्‍त मंत्री
#AatmanirbharBharat पैकेज ने संरचनात्मक सुधारों को गति दी भारत के पास कोविड के दो टीके हैं, हमने नागरिकों के साथ-साथ 100 से अधिक देशों की भी सुरक्षा करना शुरू कर दिया है दो या दो से अधिक टीके भी जल्द आने की उम्मीद : वित्त मंत्री

सरकार ने गरीब से गरीब व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के लिए अपने संसाधनों को बढ़ाया पीएम गरीब कल्याण योजना, तीन #AatmanirbharBharat पैकेज और उसके बाद कई घोषणाएं अपने आप में पांच मिनी बजट की तरह थीं : वित्त मंत्री

जल जीवन मिशन (शहरी) लॉन्च किया जाएगा, जिसका उद्देश्य 4378 शहरी स्थानीय निकायों में 2.86 करोड़ घरेलू नल कनेक्शनों के साथ सर्वसुलभ जल आपूर्ति व्यवस्था करना है: वित्‍त मंत्री

शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को 2021-2026 से 5 वर्षों की अवधि में 1,41,678 करोड़ रूपये का कुल वित्तीय आवंटन किया जाएगा : वित्‍त मंत्री

अगले 3 साल में 3 हजार किमी नई सड़कें बनेंगी, बंगाल में ही नई सड़कों पर 25 हजार करोड़ खर्च होंगे

जब मैंने बजट 20′-21 पेश किया, तो हम यह नहीं सोच सकते थे कि वैश्विक अर्थव्यवस्था एक अभूतपूर्व संकुचन की ओर चला जाएगा प्रधानमंत्री @narendramodi के #lockdown घोषणा के 48 घंटे के भीतर 2.76 लाख करोड़ रुपए की #PMGKY की घोषणा की गई : केंद्रीय मंत्री

सार्वजनिक बस परिवहन सेवाओं की वृद्धि के लिए 18,000 करोड़ रुपये की लागत से एक नई योजना लांच की जाएगी: वित्‍त मंत्री 

हम मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार और सिटी बस सेवा की वृद्धि के माध्यम से सार्वजनिक परिवहन के हिस्से को बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे: वित्‍त मंत्री

हम अगले तीन वर्षों में 100 और अधिक जिलों को सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से जोड़ देंगे। जम्मू-कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र में एक गैस पाइप लाइन परियोजना शुरू की जाएगी। एक स्वतंत्र गैस ट्रांसपोर्ट सिस्टम ऑपरेटर का गठन किया जाएगा: वित्‍त मंत्री 

MSP पर फसल खरीद का कार्य तेजी से जारी है, इसके परिणामस्वरूप किसानों को पर्याप्त भुगतान किए जाने के मामले में बढ़ोत्तरी हुई है। 2020-21 में किसानों को कुल 75,060 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया: वित्‍त मंत्री

धान के लिए 2013-14 में 63,928 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। 2019-20 में यह राशि बढ़कर 1,41,930 करोड़ रुपये हो गई थी। 2020-21 में स्थिति और बेहतर हुई और इस अवधि में यह राशि बढ़कर 1,72,752 करोड़ रुपये होने का अनुमान है: वित्‍त मंत्री 

विदेशी मोबाइल महंगे होंगे, तांबे के समान सस्ते होंगे. सोना चाँदी पर कस्टम डयूटी घटा, विदेशी कपड़े महंगे होंगे, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं. #BUDGET

 

#Budget2021 #BudgetonCT
0Shares

Chhapra: राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चें अब जीविका दीदी द्वारा सिले गए कपड़ों को पहनेंगे. मंगलवार को बिहार सरकार ने अपने कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. मंगलवार को आयोजित बिहार सरकार की बैठक में कुल 18 प्रस्ताव को पारित किया गया.

बिहार कैबिनेट ने शिक्षा विभाग के तहत संचालित मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना एवं बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत राज्य के विद्यालयों में कक्षा 01 से 12वी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराई राशि से विद्यार्थियों द्वारा बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति द्वारा संपोषित सामुदायिक संगठनों एवं उद्योग विभाग अंतर्गत उद्यमिता विकास से सम्बद्ध संकुलों के माध्यम से चरणबद्ध प्रक्रिया अनुसार अगले शैक्षणिक सत्रों में दो सेट सिले हुए पोशाक का क्रय किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई.

बताते चले कि कोरोना काल के दौरान आम जनता सहित स्कूली बच्चों को वृहद संख्या में मास्क उपलब्ध कराया गया. जिससे न सिर्फ जीविका समूह का आर्थिक विकास हुआ बल्कि जीविका समूह द्वारा निर्मित मास्क टिकाऊ और उपयोगी साबित हुआ.

0Shares

Chhapra: ग्राहकों को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रिपको पावर टेक्नोलॉजी की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर व सेल पाइंट इंचार्ज मौजूद रहे. कम्पनी के एमडी आकिब जावेद ने छपरा यूनिट का शुभारंभ किया.

बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि रिपको व रोशाय इन्वर्टर, बैट्री, पंखा, हीटर, गीजर, इ रिक्शा आदि प्रोडक्ट का निर्माण करती है. बिहार में इसे एक बेहतर रोजगार के रूप में भी डेवलप किया जा रहा है. कम्पनी पिछले तीन साल से बिहार में स्थापित है और मैनुफेक्चरिंग व एसेंबलिंग का कार्य करती है.

छपरा के डिस्ट्रीब्यूटर निखिल ने बताया कि जिले के लोगों को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उपभोक्ताओं को कम कीमत पर बेहतर प्रोडक्ट उपलब्ध कराया जा रहा है. जल्द ही एलइडी लाइट व सोलर पैनल के प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध होंगे.

कंपनी के अफाक खान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में जिले के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: छपरा में वाहनों के सर्विसिंग के लिए प्रतिष्ठित महिंद्रा फर्स्ट चॉइस गोपाल सर्विसेज के दो साल पूरे होने पर वाहनों की सर्विसिंग के लिए ऑफर्स निकाले हैं. शहर के साढ़ा स्थित गोपाल सर्विस के प्रबंधक सूरज प्रकाश सन्नी ने बताया कि वाहनों के सर्विसिंग के लिए सीमित समय के लिए महाबचत ऑफर निकाले गए हैं. पिछले 2 वर्षों से छपरा शहर में गोपाल सर्विसेस कार्य कर रहा है.

महाबचत ऑफर ग्राहकों के लिए 15 फरवरी तक लागू रहेगा. ग्राहक 15 फरवरी तक इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. गाड़ी सर्विसिंग के दौरान इंजन ऑयल रिप्लेसमेंट, एयर फिल्टर रिप्लेसमेंट, ऑयल फिल्टर रिप्लेसमेंट, एसी चेकअप, स्पार्क प्लग चेकअप, ऑल लाइट चेकअप, ब्रेकअप गियर एंड डिफेंशियल ऑयल चेकअप, व्हील एलाइनमेंट, फुल वाशिंग, डैशबोर्ड पॉलिश, कंप्लीट जनरल चेकअप, कूलेंट चेकअप, इंटीरियर क्लीनिंग वैक्यूम के द्वारा किया जाता है. महिंद्रा फर्स्ट चॉइस गोपाल सर्विसेज के प्रबंधक सूरज प्रकाश सन्नी ने बताया कि ग्राहक कॉल कर किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं, जो 7643829782 है. इंसुरेंस क्लेम की कैशलेस सुविधा भी उपलब्ध है.

0Shares

ADVT: इस नववर्ष अगर आप रोजमर्रा की घरेलू सामान किराना एवं जेनरल समान, किचन एसेंशियल, स्टेशनरी पूजा सामग्री खरीद करना चाहते हैं तो रोजाना ग्रॉसरी मार्ट बेहतरीन ऑफर दे रहा है.

इस नववर्ष रोजाना ग्रॉसरी मार्ट से ₹999 की खरीद पर चीनी ₹1 प्रति किलोग्राम (1kg तक,) 1999 की खरीद पर चीनी ₹1 प्रति किलोग्राम(2 kg तक), 2999 की खरीद पर चीनी ₹1 प्रति किलोग्राम (3 kg तक) मिल रहा है.

साथ ही प्रत्येक माह में ₹2000,₹5000 एवं ₹10000की खरीद तक आकर्षक उपहार भी दिया जाएगा.आप अपनी जरूरत के सामान की खरीद रोजाना ग्रॉसरी मार्ट के स्टोर में विजिट करके ले सकते हैं या फिर अपने सामान की पर्ची को 8986495970 कॉल या व्हाट्सएप्प करके आर्डर कर सकते हैं.आर्डर आसानी से www.jhrojana.com पर भी किया जा सकता है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने सारण जिले के दुकानदारों से आगामी 31 जनवरी तक अपने अपने प्रतिष्ठान के माप तौल उपकरणों का सत्यापन एवं मुहर लगाने का कार्य समपन्न कराने का आग्रह करते हुए विभाग को भी निर्देश दिया है.

सहायक कृषि निदेषक-सह-उप नियंत्रक माप एवं तौल, सारण प्रमंडल, छपरा के द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के कारण केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा व्यवसायियों के लिए सत्यापन मुहरांकन की बैधता को बढ़ाये जाने के नियम को शिथिल किये जाने तथा यातायात के साघन बाधित रहने से कुछ व्यवसायी अपने माप-तौल उपकरणों का सत्यापन मुहरांकन निरीक्षक माप-तौल से नहीं करा सकें है. 31 जनवरी 2021 तक माप-तौल उपकरणों का सत्यापन मुहरांकन नही करवाने वाले व्यवसायी अपने माप-तौल उपकरणों का सत्यापन मुहरांकन निरीक्षक कार्यालय में आकर करा लें.

व्यवसायियों की सुविधा के लिए सत्यापन मुहरांकन के नमित निरीक्षक माप-तौल सोमवार, मंगलवार के अतिरिक्त बुधवार एवं बृहस्पतिवार को भी अपने कार्यालय में सत्यापन मुहरांकन का कार्य संपन्न करेंगे.

केवल निरीक्षक माप-तौल छपरा अति0 एवं निरीक्षक मढ़ौरा का कार्यालय अलग-अलग होने तथा दोनों जगह पर एक ही निरीक्षक के कार्यरत होने के कारण छपरा अति0 अनुमंडल के व्यवसायी के लिए सोमवार एवं मंगलवार तथा मढ़ौरा के व्यवसायी के लिए बुधवार एवं बृहस्पतिवार दो दिन व्यवसायी के माप-तौल उपकरणों के सत्यापन मुहरांकन के लिए निर्धारित किया गया है.

0Shares

Chhapra: मोबाइल कंपनी एमआई ने mi 10i परफेक्ट 10 5G मोबाइल लॉन्च किया है. इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है. 10 जनवरी दोपहर 12 बजे से यह मोबाइल ग्राहकों के लिए मिलने लगेगा. अगर आपको यह मोबाइल खरीदना है तो आप इसे बुक कर सकते हैं.

गांधी चौक स्थित पूजा कम्युनिकेशन के प्रोपराइटर सीटू गुप्ता ने बताया कि इस मोबाइल खरीद के साथ एक ऑटोमेटिक सॉप डिस्पेंसर भी फ्री मिलेगा. इस मोबाइल को खरीदने के लिए ग्राहक पहले से बुक कर सकते हैं. यह 10 जनवरी दोपहर 12 बजे से मिलने लगेगा. यह वही ग्राहक खरीद सकेंगे जो 10 जनवरी से पहले इसे बुक करेंगे.

0Shares

Chhapra: अगर आप हाथ घड़ी के शौकीन हैं तो अब गांधी चौक स्थित पूजा कम्युनिकेशन में उचित मूल्य पर आकर्षक घड़ियां उपलब्ध है. मोबाइल और टीवी के बाद अब आप आकर्षक घड़ियां पूजा कम्युनिकेशन से खरीद सकते हैं.

प्रबंधक सीटू गुप्ता ने बताया कि ब्रांडेड मोबाइल, टीवी के साथ अब छपरा वासियों के लिए उचित मूल्य पर उपलब्ध है. ऑनलाइन कर लोगों को 3 से 4 दिन का इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब आप हमारे प्रतिष्ठान पर आकर घड़ी की खरीदारी के साथ-साथ ब्रांडेड मोबाइल और टीवी की खरीदारी कर सकते हैं.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर में युवाओं के प्रयास से एक ऐप लॉन्च किया गया है. जिसको डाउनलोड करने के बाद आप जरूरत के सामान बस एक क्लिक पर पा सकेंगे. डोर स्टेप डिलीवरी के साथ लगभग 30% का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. दिनचर्या ऐप डाउनलोड करने के बाद ₹399 से ऊपर के आर्डर पर फ्री होम डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी.

इस लिंक पर CLICK कर करें DOWNLOAD: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dincharya

संस्थापक ने बताया कि डेली यूज़ वाले सामान को लेकर छपरा के लोगों के लिए ऐप लॉन्च किया गया है. जिसमें महज एक क्लिक पर मार्केट से कम रेट में घर तक सामान पहुंचा कर दिया जाएगा. ग्राहक अपने सामान की लिस्ट दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर भी व्हाट्सएप कर सकते हैं.

0Shares

Chhapra:  कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के द्वारा सारण के डीआईजी विजय कुमार वर्मा और जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कैट की प्रदेश टीम और सारण टीम द्वारा विदाई दी गई.

कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि डीआईजी अशोक कुमार वर्मा द्वारा सारण प्रमंडल में सराहनीय कार्य किया गया है. व्यापारियों की जोड़ी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने से इन्होंने जगह बनाई है. लॉकडाउन के दौरान भी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारण प्रमंडल के व्यवसायियों की बातों को सुनना और समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करना इनको खास बनाता है.

श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक व प्रमंडलीय अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा बेहतर कार्य किया गया है. वैश्विक महामारी के दौरान भी समय को लेकर व्यवसायियों को भारी कठिनाइयों को देखते हुए जिलाधिकारी ने कई अहम फैसले लिए हैं. जो बेहद सराहनीय रहे हैं. व्यापारियों के हित को देखते हुए कई बार लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने और बंद करने के समय में व्यापारियों के हितों के लिए कई फैसले लिए थे.

इस अवसर पर कैट पदाधिकारी विनय सिंह , अजय कुमार, सुनील शर्मा, डॉ अमित चौधरी, मनीष मणि, विकास बाबा, गौरव गुरु आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के कई एटीएम शोभा की वस्तु मात्र बने हुए हैं. कई एटीएम में पैसा नहीं है. जहां भी पैसा है वहां लंबी कतारें देखी जा रही है. पैसे के लिए लाइन में लगने के बाद भी पैसा खत्म होने से कतार में खड़े होना भी व्यर्थ जा रहा है.

लोगों का कहना है कि लगातार सुबह से एक एटीएम से दूसरे एटीएम घूम रहे हैं लेकिन पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं. जिस एटीएम में पैसा मिल भी रहा है वहां लंबी का कार्य है.

हालांकि लॉकडाउन में बाधित हुए विवाह लॉकडाउन के बाद हो रहे है. जिसके कारण पैसा निकालने के लिए एटीएम के बाहर लंबी कतार दिखाई दे रही है.

0Shares