Chhapra: रंगो के त्योहार होली को लेकर चारों ओर धूम है नगरपालिका चौक स्थित मोबाइल सिटी के द्वारा होली पर धमाका ऑफर निकाला गया है. जिसमें बजाज फाइनेंस से EMI पर मोबाइल खरीदने पर 2000 तक का कैशबैक मिलेगा. वही 0% के ब्याज दर पर आप मोबाइल खरीद सकते हैं.

मोबाइल सिटी के संचालक आशीष कुमार ने बताया कि होली को लेकर ग्राहकों के लिए ऑफर निकाला गया है. यह ऑफर 31 मार्च तक ही है. इस बार EMI पर भी 2000 तक का कैशबैक दिया जा रहा है. वहीं प्रत्येक खरीदारी पर सुनिश्चित उपहार भी दिया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: ‘इबैगो’ ऐप से आप घर बैठे अपने पसंदीदा दुकान से खरीदारी कर सकते हैं. एक प्रकार का लोकल मार्केट हो गया है जिसमें आप अपने शहर के प्रसिद्द दुकानों से अपनी पसंद का सामान खरीद सकते हैं . कुछ राष्ट्रीय ई कॉमर्स की वेबसाईट पर आप जो सामान खरीदते हैं उसे आपतक आने में एक हफ्ते का समय लग जाता है और ऊपर से आप उस दुकान से वाकिफ नहीं होते . यहाँ आपको अगर शहर के किसी दुकान पर भरोसा है और आप सालों से उसके ग्राहक हैं तो आपको अब सोचने की ज़रूरत नहीं. आप ‘इबैगो’ एप के ज़रिये बेझिझक शॉपिंग कर सकते हैं .

छपरा के युवाओं ने मिलकर  इस एप को डेवेलोप कर दिया है . इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं . आपको बस EBAGGO नाम से सर्च करना होगा और आप इसमें अपनी ज़रूरी डिटेल्स भर के इसका उपयोग कर सकते हैं .

अगर आप एक दुकानदार हैं तो आप इसी एप को डाउनलोड कर के इसमें अपना वेंडर आई डी बना सकते हैं और अपने दूकान के प्रोडक्ट्स भी इसमें जोड़ सकते हैं .

टीम इबैगो के डायरेक्टर्स संदीप गुप्ता, विनोद कुमार का कहना है कि, “जब हमने इसकी शुरुआत करने की सोची थी तब लॉक डाउन नहीं लगा था, डेढ़ साल पहले हमने इसकी सोच पर काम करना शुरू कर दिया था. मकसद था की लोकल दुकानदारों को भी पुरे छपरा से जोड़ देना ताकि उनको घर बैठे ही उनके पसंदीदा दूकान से सामान मिल सके वो भी उसी दिन और आज ये सपना साकार होते दिख रहा है. आप इसमें सेल. सर्विस और न्यूज़ की सेवा का लाभ ले सकते हैं “. इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ebaggo&hl=en से इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

0Shares

छपरा शहर के काशी बाजार स्थित सुपर पावर बैटरी के द्वारा ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार दिया जा रहा है. भारत की कंपनी LIVPURE के सभी सामान उपलब्ध है. इस गर्मी के सीजन को देखते हुये कई आकर्षक उपहार दिये जा रहे है.

सुपर पावर बैटरी के संचालक संजीव सुमन उर्फ चंदू जी ने बताया कि LIVPURE कंपनी के एसी, कूलर, आरओ इत्यादि समान उपलब्ध है. इस गर्मी के सीजन छपरा वासियों के लिए आकर्षक उपहार हमारी ओर से दिया जा रहा है. जिसमें माइक्रोटेक बैटरी की खरीद पर माइक्रोटेक इन्वर्टर मुफ्त में दिया जा रहा है. यह प्रतिष्ठान काशी बाजार मैन रोड स्थित मीरा हॉस्पिटल के नजदीक है. जहां आप खरीददारी कर सकते हैं. वही ज्यादा जानकारी के लिए 98350 50478 पर संपर्क कर सकते हैं.

0Shares

Chhapra: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैक यूनियन के आह्वान पर आयोजित दो दिवसीय बैंक हड़ताल के कारण लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी सरकारी क्षेत्र के सभी बैंकों मे कामकाज पूर्णतः ठप रहा.

बैंक कर्मियों ने आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक सहित BSNL केन्द्र के सामने भी निजीकरण विरोधी नीतियों के विरोध नारा लगा प्रदर्शन किया.

इस दौरान एआईबीओए के जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, मनोज कुमार सिंह उप महासचिव पंजाब नैशनल बैंक ईम्पलाई यूनियन बिहार तथा सहायक सचिव बिहार प्रोविंसियल बैंक ईम्पलाई एसोसिएसन बिहार, एस एन पाठक, जयशंकर प्रसाद, आर आर प्रदीप कुमार, शशिभूषण, उमेश सिह, अरुण कुमार, पंकज शर्मा, राज कुमार मिश्र, मनीष कुमार, सुनील कुमार, कुमार सोनु, अमरजीत, मनोज ठाकुर, राधे सिह, गणेश सिंह, मनोज कुमार राय, इंन्दरजीत कुमार, मनोज कुमार निगम, आलोक सिहं, अमित सिंह, सहित संजीत कुमार, राहुल सिंह, अमलेश तिवारी, रंजन कुमार, रत्नेश कु श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बैंकों के निजीकरण के खिलाफ सोमवार को शहर के बैंकों में ताले लटके रहे. बैंक के मुख्य दरवाजे के बाहर बैंक कर्मी सरकार की इस नीति को राष्ट्र के विपरीत बताते हुए जोरदार प्रदर्शन करते हुए दिखे.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले की जा रही इस हड़ताल में 15 एवं 16 मार्च को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे.

हड़ताल को लेकर बैंक यूनियन के सदस्यों ने बताया कि सरकार बैंकों के निजीकरण कर अपनी बैंकिंग नीति को ध्वस्त कर रही है. इससे देश की गरीब जनता, किसान, छोटे दुकानदार तथा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर समाप्त होंगे. यह नीति राष्ट्रवाद के खिलाफ है और सरकार इसे थोप रही है.

हड़ताली बैंक कर्मियों का कहना है कि सरकार अविलंब अपनी यह नीति समाप्त करें. जिससे बैंकों का निजीकरण बंद हो अन्यथा यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.

उन्होंने कहा कि सरकार बैंको में खाली 2 लाख से अधिक पदों को भी भरे जिससे बेरोजगार को रोजगार मिले.

उधर बैंक के हड़ताल के कारण ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बैंक हड़ताल होने के कारण नगद की कमी भी देखी जा रही है. एटीएम में राशि नदारद है और सड़कों पर लोग एटीएम के चक्कर लगाते दिख रहे हैं. अगले मंगलवार को भी बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं और उस दिन भी किसी तरह का कार्य बैंकों में नहीं होगा.

0Shares

Chhapra: गोपाल सर्विसेज महिंद्रा फर्स्ट चॉइस के द्वारा होली के अवसर पर महाबचत ऑफर की घोषणा की गई है. जिसमें कई प्रकार के ऑफर ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष काफी कम दरों में गाड़ी की सर्विसिंग से जुड़े ग्राहक काम करा सकते हैं.

गोपाल सर्विसेज के मालिक सूरज प्रकाश ने कहा कि इस साल होली के अवसर पर ग्राहकों के लिए महाबचत ऑफर चलाया जा रहा है. जो 31 मार्च तक लागू रहेगा.

होली पर महाबचत ऑफर इस प्रकार है…

Free A/C Checkup
7% discount on Engine oil, Coolant, Gear oil, Deffensial Oil & Break oil
5% Discount on A/C Filter, Air Filter, Oil Filter & Diesel Filter
5% Discount on Break Pad & Break Shoe

Wheel Alignment 249/-
Washing 249/-
Paid Service 549/-
Antirust 1149/- (Black)
Antirust 1549/- (Silver)
Robbin 1239/-
Engine Coating 549/-
Silencer Coating 449/-
Dry Cleaning 949/-
Clutch Work 1149/-
Suspension Work 1999/-

 

Valid till 31st March 2021

0Shares

Chhapra: आधी-आबादी को सम्मान व प्रोत्साहन के लिये स्टेट बैंक में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गुलाबी ड्रेस में बैंक के सभी पदाधिकारी से लेकर कर्मी नजर आये.

वहीं मुख्य कार्यक्रम छपरा आरबीओ में आरएम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. आरएम संजीत कुमार ने छपरा बाजार ब्रांच की मैनेजर सीमा सिन्हा व अन्य महिला पदाधिकारी व कर्मियों को बेहतर कार्य के लिये सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक प्रबंधन शुरू से ही आधी-आबादी को प्रोत्साहित करते आया है. कोरोना जैसे आपदा में भी एसबीआई के महिला पदाधिकारी व कर्मियों ने बेहतर ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया. इसका परिणाम भी सुखद रहा. स्टेट बैंक के प्रति उपभोक्ताओं का नजरिया कोरोना काल में भी सराहनीय रहा.

उन्होंने यह भी कहा कि आधी आबादी के तौर पर महिलाएं हमारे समाज -जीवन का एक मजबूत आधार है. महिलाओं के बिना इस दुनिया की कल्पना करना ही असंभव है. घर-परिवार में भी कई दफा उन्हें समान हक और सम्मान नहीं मिल पाता है. फिर वे जूझती हैं. संघर्ष करती हैं और इस दुनिया को खूबसूरत बनाने में उनका ही सर्वाधिक योगदान है. ऐसे में हम सबका यह दायित्व बनता है कि महिलाओं को प्रोत्साहित करें. इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक ऋण संजय कुमार, मुख्य प्रबंधक ग्राहक सेवा रविन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य प्रबंधक अनुपालन जेम्स विनोद दोदरई व अन्य थे.

0Shares

Chhapra: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की सारण इकाई के बैनर तले महिला बैंक कर्मियों के द्वारा महिला दिवस पर निजीकरण का विरोध किया गया.

बैंक कर्मियों के द्वारा निजीकरण के विरोध में आगामी 15-16 मार्च को आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बैंक के महिला अधिकारी और कर्मचारियों ने निजीकरण का विरोध जताया.

https://www.facebook.com/watch/?v=1002666253474929

 

बिहार प्रोविंशियल बनाम इम्प्लाइज एसोसिएशन के सहायक सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बैंकों के निजीकरण को नही करने, 2 लाख से ज्यादा खाली पदों पर बहाली करने और जान बूझकर कर्ज नही चुकाने वालों की गिरफ्तारी करने, किसानों को कम व्याज पर ज्यादा ऋण देने आदि की मांग सरकार के समक्ष रखी गयी है.

इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व दीपिका, खुशबू, स्वेता, मलिका, सारिका कुमारी, कुमारी शर्मिला और गरिमा श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान ऑल इंडिया बैंक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, मो. अब्बास, कुमार सोनू आदि ने संबोधित किया.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: विद्युत उपभोक्ता बकाया बिजली बिल का भुगतान रविवार 28 फरवरी 2021 को भी कर सकेंगे. इसके लिए शहर से लेकर सभी प्रखंडों तक के विद्युत कार्यालय पर बिजली विपत्र जमा केंद्र काउंटर को खोला जाएगा.

इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि राजस्व वसूली को लेकर विभाग के द्वारा रविवार को भी उपभोक्ताओं से बकाया बिल बिल का भुगतान लिया जाएगा. इसके लिए शहर से लेकर सभी प्रखंडों के विद्युत कार्यालय पर बिजली विपत्र जमा काउंटर खुले रहेंगे. इसलिए रविवार को छुट्टी के दिन भी उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार अपने नजदीकी विद्युत केंद्र पर बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं.

महीने का अंत दिन रविवार होने के कारण विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करने में विलंब शुल्क नहीं देना पड़े.

0Shares

Chhapra: ए टू जेड सुपर मार्केट के द्वारा मात्र 499 रुपए का आर्डर करने पर फ्री होम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है. इतने कम की खरीदारी पर छपरा वासियों को फ्री होम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है. ए टू जेड सुपर मार्केट में रोजाना उपयोग के सामान के साथ साथ गिफ्ट और होम डेकोरेशन के सामान भी उपलब्ध है.

मैनेजर ने बताया कि ग्राहकों के लिए कम दर की खरीदारी पर फ्री होम डिलीवरी की सुविधाएं दी जा रही है. जिसमें ग्राहक व्हाट्सएप और नंबर पर ऑर्डर कर सकते हैं. मात्र 499 की खरीदारी पर होम डिलीवरी की सुविधा पहली बार दी जा रही है. घर बैठे इतने कम की खरीदारी पर भी ग्राहकों को घर पहुंचा कर समान दिया जाएगा. छपरा शहर के दरोगा राय चौक पर स्थित ए टू जेड सुपर मार्केट se हर दिन सबसे लोएस्ट प्राइस में सामान खरीद सकते है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री व सूबे के वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. तार किशोर प्रसाद ने पहली बार बजट पेश किया गया. बजट का एक ओर जहाँ सत्ता पक्ष समर्थन कर रहा है और सराह रहा है वही दूसरी ओर विपक्ष इसपर सवाल खड़े कर रहा है.

भाजपा के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार का बजट उत्कृष्ट बजट है. यह बिहार के नौजवानों को रोजगार देने वाला बजट है. बजट में नए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 200 करोड़ रूपए का अलग से प्रावधान किया गया हैं. बिहार को बेरोजगार मुक्त बनाने के लिए सरकार का एक ठोस कदम बेहतरीन बजट के लिए सरकार को बधाई. शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या से मुक्ति एवं सुधारू यातायात के संचालन हेतु आवश्यकतानुसार बाईपास अथवा पलाईओवर का निर्माण कराया जाएगा. इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में पथ निर्माण विभाग द्वारा 200 करोड़ रूपये का व्यय किया जायेगा. सभी शहरों एवं महत्वपूर्ण नदी घाटों पर विद्युत शवदाह गृहों सहित मोक्षधाम का निर्माण कराया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवासन योजना के अंतर्गत शहर में रह रहे बेघर/भूमिहीन गरीब लोगों को बहुमंजिला भवन बना कर आवास उपलब्ध कराया जायेगा.

वही मढ़ौरा से राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि सरकार की ओर से पेश किया गया बजट एक खोखला बजट है. जिसमें युवा और शिक्षकों ने काफी उम्मीद लगा कर रखी थी. उन सभी को यह सरकार ने धोखा देने का काम किया. पूरा बजट झूठ का पुलिंदा पेश किया गया है.

उन्होंने कहा कि बजट में पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई का कहीं जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा की बजट में सात निश्चय पार्ट 2 की बात की गई है. लेकिन एक इंडस्ट्री कारखाने की बात नहीं की गई. जूट मिल, चीनी मिल किसी का भी जिक्र नहीं हुआ. फूड प्रोसेसिंग यूनिट, मकई और मखाना इन सब चीजों का कहीं चर्चा नहीं किया गया है.

0Shares

दिल्ली: आम बजट 2021-22 पर प्रतिक्रिया देते हुए सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रथम महिला वित्त मंत्री का दूसरा बजट निश्चय ही आत्मनिर्भर भारत बनाने, देशी उद्योगपतियों और व्यवसायियों को बढ़ावा देने, किसानों की आय दुगनी करने और नये स्टार्ट अप को बल देने वाला बजट है. सबका साथ, सबका विकास के साथ सबके विश्वास पर यह आम बजट खरा उतरता है. प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देता मोदी 2.0 का 34,83,236 करोड़ का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया है.

उन्होंने कहा कि यह न्यू इंडिया का एक शानदार बजट है जिसमें हर वर्ग के लोगों का विकास होगा. आम बजट के छः पिलर स्वास्थ्य और कल्याण, भौतिक और वित्तीय पूंजी, और अवसंरचना, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास और न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन आत्मनिर्भर भारत को मजबूति प्रदान करते है.

रुडी ने कहा कि मोदी सरकार ने स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना पर विशेष ध्यान दिया है. हेल्थ सेक्टर के बजट में लगभग 134 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. पहले जहां यह बजट 94 हजार करोड़ रूपये था वहीं अब यह 2.23 लाख करोड़ हो गया है. कोरोना वैक्सिनेशन के लिए भी 35 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि वाहनों के सहज, सुगम और सुरक्षित यातायात पर भी ध्यान दिया गया है. सड़क निर्माण और सार्वजनिक परिवहन पर भी इस बार 1.18 लाख करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की है और अगले वर्ष देश में 8500 किलोमीटर सड़क के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.

सांसद ने बताया कि इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों के लिए भी विशेष प्रावधान किया गया है. अर्बन जल-जीवन मिशन पर 2.87 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. सरकार ने जल-जीवन मिशन के तहत 2.86 करोड़ घरों में स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

रुडी ने कहा कि मिशन पोषण 2.0 लॉन्च किया जाएगा. कृषि के क्षेत्र में बजट में किये गये प्रावधानों पर बात करते हुए सांसद रुडी ने कहा कि मोदी सरकार सदैव किसानों के हित की बात करती रही है. सरकार का लक्ष्य वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने का है जिसके लिए सार्थक प्रयास हो रहा है. किसानों के लिए ही कृषि मंडियों को बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए कृषि अवसंचरना कोष उपलब्ध कराये जाने की बात कही गई है साथ ही 2021-22 में कृषि ऋण के लक्ष्य को भी बढ़ाकर 16.5 लाख करोड़ रुपये किया गया.

उन्होंने कहा कि हर मौसम की फसल के लिए सरकार अन्नदाताओं को भुगतान करती रही है. इन सभी प्रावधानों से नये कृषि कानून को और बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए इस बजट में बुजुर्गों का भी ध्यान रखा गया है और आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर 75 वर्ष या उससे अधिक के बुजुर्गों को आइटीआर से छूट दी गई है और आमजन का ध्यान रखते हुए टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

0Shares