सुपर पावर बैटरी: हर माइक्रोटेक बैटरी खरीद पर पाए माइक्रोटेक इन्वर्टर फ्री

सुपर पावर बैटरी: हर माइक्रोटेक बैटरी खरीद पर पाए माइक्रोटेक इन्वर्टर फ्री

छपरा शहर के काशी बाजार स्थित सुपर पावर बैटरी के द्वारा ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार दिया जा रहा है. भारत की कंपनी LIVPURE के सभी सामान उपलब्ध है. इस गर्मी के सीजन को देखते हुये कई आकर्षक उपहार दिये जा रहे है.

सुपर पावर बैटरी के संचालक संजीव सुमन उर्फ चंदू जी ने बताया कि LIVPURE कंपनी के एसी, कूलर, आरओ इत्यादि समान उपलब्ध है. इस गर्मी के सीजन छपरा वासियों के लिए आकर्षक उपहार हमारी ओर से दिया जा रहा है. जिसमें माइक्रोटेक बैटरी की खरीद पर माइक्रोटेक इन्वर्टर मुफ्त में दिया जा रहा है. यह प्रतिष्ठान काशी बाजार मैन रोड स्थित मीरा हॉस्पिटल के नजदीक है. जहां आप खरीददारी कर सकते हैं. वही ज्यादा जानकारी के लिए 98350 50478 पर संपर्क कर सकते हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें