Chhapra: ए टू जेड सुपर मार्केट के द्वारा मात्र 499 रुपए का आर्डर करने पर फ्री होम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है. इतने कम की खरीदारी पर छपरा वासियों को फ्री होम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है. ए टू जेड सुपर मार्केट में रोजाना उपयोग के सामान के साथ साथ गिफ्ट और होम डेकोरेशन के सामान भी उपलब्ध है.
मैनेजर ने बताया कि ग्राहकों के लिए कम दर की खरीदारी पर फ्री होम डिलीवरी की सुविधाएं दी जा रही है. जिसमें ग्राहक व्हाट्सएप और नंबर पर ऑर्डर कर सकते हैं. मात्र 499 की खरीदारी पर होम डिलीवरी की सुविधा पहली बार दी जा रही है. घर बैठे इतने कम की खरीदारी पर भी ग्राहकों को घर पहुंचा कर समान दिया जाएगा. छपरा शहर के दरोगा राय चौक पर स्थित ए टू जेड सुपर मार्केट se हर दिन सबसे लोएस्ट प्राइस में सामान खरीद सकते है.