Chhapra: आधी-आबादी को सम्मान व प्रोत्साहन के लिये स्टेट बैंक में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गुलाबी ड्रेस में बैंक के सभी पदाधिकारी से लेकर कर्मी नजर आये.
वहीं मुख्य कार्यक्रम छपरा आरबीओ में आरएम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. आरएम संजीत कुमार ने छपरा बाजार ब्रांच की मैनेजर सीमा सिन्हा व अन्य महिला पदाधिकारी व कर्मियों को बेहतर कार्य के लिये सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक प्रबंधन शुरू से ही आधी-आबादी को प्रोत्साहित करते आया है. कोरोना जैसे आपदा में भी एसबीआई के महिला पदाधिकारी व कर्मियों ने बेहतर ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया. इसका परिणाम भी सुखद रहा. स्टेट बैंक के प्रति उपभोक्ताओं का नजरिया कोरोना काल में भी सराहनीय रहा.
उन्होंने यह भी कहा कि आधी आबादी के तौर पर महिलाएं हमारे समाज -जीवन का एक मजबूत आधार है. महिलाओं के बिना इस दुनिया की कल्पना करना ही असंभव है. घर-परिवार में भी कई दफा उन्हें समान हक और सम्मान नहीं मिल पाता है. फिर वे जूझती हैं. संघर्ष करती हैं और इस दुनिया को खूबसूरत बनाने में उनका ही सर्वाधिक योगदान है. ऐसे में हम सबका यह दायित्व बनता है कि महिलाओं को प्रोत्साहित करें. इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक ऋण संजय कुमार, मुख्य प्रबंधक ग्राहक सेवा रविन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य प्रबंधक अनुपालन जेम्स विनोद दोदरई व अन्य थे.