Chhapra: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की सारण इकाई के बैनर तले महिला बैंक कर्मियों के द्वारा महिला दिवस पर निजीकरण का विरोध किया गया.
बैंक कर्मियों के द्वारा निजीकरण के विरोध में आगामी 15-16 मार्च को आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बैंक के महिला अधिकारी और कर्मचारियों ने निजीकरण का विरोध जताया.
https://www.facebook.com/watch/?v=1002666253474929
बिहार प्रोविंशियल बनाम इम्प्लाइज एसोसिएशन के सहायक सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बैंकों के निजीकरण को नही करने, 2 लाख से ज्यादा खाली पदों पर बहाली करने और जान बूझकर कर्ज नही चुकाने वालों की गिरफ्तारी करने, किसानों को कम व्याज पर ज्यादा ऋण देने आदि की मांग सरकार के समक्ष रखी गयी है.
इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व दीपिका, खुशबू, स्वेता, मलिका, सारिका कुमारी, कुमारी शर्मिला और गरिमा श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान ऑल इंडिया बैंक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, मो. अब्बास, कुमार सोनू आदि ने संबोधित किया.
A valid URL was not provided.