नई दिल्ली: आर्थिक र्मोचे पर झटका देने वाली खबर है। लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा के भंडार में गिरावट आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8 जुलाई को समाप्त हफ्ते में 8.062 अरब डॉलर घटकर 580.252 अरब डॉलर रह गया है। इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 1.236 अरब डॉलर घटकर 39.186 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।

आरबीआई के जारी आंकड़ों के मुताबिक 8 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 8.062 अरब डॉलर घटकर 580.252 अरब डॉलर रह गया है जबकि एक जुलाई को समाप्त हफ्ते में यह 5.008 अरब डॉलर घटकर 588.314 अरब डॉलर रह गया था। विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में आई कमी से हुई है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक अहम हिस्सा होता है। इसके अलावा स्वर्ण आरक्षित भंडार घटने से भी विदेशी मुद्रा भंडार कम हुआ है।

रिजर्व बैंक के मुताबिक समीक्षाधीन हफ्ते में एफसीए 6.656 अरब डॉलर घटकर 518.089 अरब डॉलर रह गया। आंकड़ों के अनुसार आलोच्य हफ्ते में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 1.236 अरब डॉलर घटकर 39.186 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 12.2 करोड़ डॉलर घटकर 18.012 अरब डॉलर रह गया। इसी तरह आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार भी 4.9 करोड़ डॉलर घटकर 4.966 अरब डॉलर रह गया है।

0Shares

Chhapra: बिहार में कहीं भी भवन निर्माण करवाने के लिए आप संपर्क कर सकते है।
भवन निर्माण में उपयोग कि जाने वाली सामग्री का विवरण

1. पूरा मकान का कालम बीम फुटिंग और सरिया ब्रिक वर्क ड्राइंग के अनुसार होगा।

2. मकान में ईट ए ग्रेड (अव्वल) का प्रयोग किया जाएगा पूरे मकान की चुनाई 9 इंच की होगी और अन्दर की 5 इंच की होगी

3. सीमेंट अल्ट्राटेक, श्री, बंगर का प्रयोग किया जाएगा

4. मकान की चौखट की लकड़ी उच्च गुणवत्ता की लगाई जाएगी

5. मकान में खिड़की के पल्ले लकड़ी अथवा एल्मुनियम का सलाइडर लगाया जाएगा बाकी सभी दरवाजे के पल्ले

प्लाई बोर्ड चाटरप्रूफ लगाया जाएगा

6. मकान में मेन दरवाजा पर जाली के पल्ले लगाया जाएगा.

7. सभी खिड़की के पल्ले में शीशा तथा बाहर के खिड़की में जाली तथा शीशा लगाया जाएगा.
8. मकान में लेटर बीम5 इंच का लगाया जायेगा.

9. मकान का छत आरसीसी 5 इंच मोटा ढाला जाएगा तथा सरिया 10mm तथा 12 mm का प्रयोग किया जाएगा.
10. मकान में चैनल जीना बनाया जाएगा आरसीसी प्लस लोहे का रेलिंग रहेगा

11. मकान में अगर टाइल्स लगवाते हैं तो अलग से चार्ज देना परेगा

12. पूरे मकान में एशियन अथवा नेरोलैक तथा वर्जर पेट का प्रयोग किया जाएगा तथा पूरे मकान में पुट्टी का बेस बनाकर पेट किया जाएगा.

13. बिजली का तार आरआर, हैवल्स तथा स्विच एकर राइडर लगाया जाएगा एसी तथा इनवर्टर का कनेक्शन का पॉइंट

दिया जाएगा.

14. बाथरूम और किचिन में सात से आठ फीट तक का टाइल्स लगाया जाएगा अगर 1500 sqft से जादा का फ्लोर रहा

तो

15. बाथरूम में मिक्चर टोटी लगाया जाएगा
16. 1000 लीटर की टंकी लगाई जाएगी.

17. प्लंबररिंग मटेरियल prince तथा supreme का प्रयोग किया जाएगा.
18. बाथरूम का सीन तथा वाशबेसिन range(3000) सोनेक्स या शेरा का लगाया जाएगा. सीट range (5000-8000)
19. पूरे मकान में लाल बालू का प्रयोग किया जाएगा.

20. छत का ढलाई टाई बीम में डॉक्टर फिक्सिट का प्रयोग किया जाएगा तथा मिट्टी में दीमक के लिक्विड का प्रयोग किया जाएगा

21. चुनाई में मसाला 4.1 का प्रयोग किया जाएगा ढलाई तथा बीम कॉलम में M20 का प्रयोग किया जाएगा.
22. छत की ऊंचाई 11 फ़ीट की होगी.

23. टाइल्स और पेट पसंद करा कर लगाया जाएगा.

24. मकान के अंदर एक मंदिर पलाई का बनाया जाएगा.

25. मकान की नींव की उंचाई 4 से 5 फीट होगी.
26. छत के ऊपर पैराफिट दीवाल की ऊंचाई 3 फिट होगा.

27. बाहर गेट की ऊंचाई 6 फीट होगी तथा लोहे का होगा
28. पिलिथ में मिट्टी डालने का अलग से चार्ज देना परेगा
29. सिटी घर और लेटीग का टंकी बनाने का अलग से चार्ज देना परेगा
30. कालम और बिम में 6 सरिया का उपयोग किया जाता है

पेमेंट विवरण

1- Ground floor Rate 1725/-sqft

2- first floor rate 1650/-sqft

3- भू तल के निर्माण कार्य का पेमेंट कुल तय कीमत का 4 किश्तों में इस प्रकार होगा

• निर्माण कार्य शुरू होने के 2 दिन बाद 25%

“लिंटर लगने से पहले 25%

“मुख्य लेटर डालने से पहले 25%

* फाइनल पैंट और वुडन वर्क शुरू होने से पहले-25%

प्रथम तल के निर्माण कार्य का पेमेंट कुल तय कीमत ( ……. .का 4 किश्तों में इस प्रकार होगा

*दरवाजों की चौखट लगने से पहले 35%

*मुख्य लेंटर डालने से पहले 30%

*फाइनल पैंट और वुडन वर्क शुरू होने से पहले 25%

*फिनिशिंग / कार्य समाप्ति के बाद 10%

*कुल 100%

Mob: 9310534140

0Shares

Chhapra:  ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन की सारण इकाई का विधिवत शपथ ग्रहण समारोह सम्पन हुआ. जिसमे जिले के सभी ब्रांड एम्प्लॉय एवं डिस्ट्रीब्यूटर ने शिरकत की. लगभग 100 की संख्या में लीडर्स ने नई टीम का उत्साहवर्धन किया.

राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए दीप प्रज्वलित कर आगे की बैठक को प्रदेश अध्यक्ष नवनीत केडिया द्वारा मंच संचालन करते हुए शुरुआत किया गया. ऐमरा के विज़न को विस्तारपूर्वक बताते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मो.दिलशाद ने प्रकाश डाला. वही पाटलिपुत्र से आये जिलाध्यक्ष सह जोनल सचिव प्रवीण आनंद ने मौजूदा व्यापारिक परिस्थितियों पर प्रकाश डाला. वही हाजीपुर से जोनल सचिव सुशांत यादव ने ऐमरा के विज़न से व्यापारियों को क्या फायदा है इसके बारे में बताया. पाटलिपुत्र से जोनल उपाध्यक्ष गिरेन्द्र कुमार एवं जिला सचिव रोहित शर्मा ने बारी बारी से ईकॉमर्स की परेशानियों पर प्रकाश डाला.

छपरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि देश की सर्वोच्च संस्था ऐमरा से जुड़कर कार्य करने का यह पल बहुत ही प्रेरणादायक है. विधिवत शपथ ग्रहण में छपरा जिला सचिव पवन कुमार यादव, उपाध्यक्ष मंटु प्रसाद और अभिषेक कुमार सिंह को ऐमरा के प्रदेश टीम की तरफ से नई टीम को साधुवाद दिया.

0Shares

नई दिल्ली: सरकार ने राज्यों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर लगाने की समय-सीमा 4 साल के लिए बढ़ाकर 31 मार्च, 2026 तक कर दी है। पहले ये समय-सीमा 30 जून, 2022 को खत्म हो रही है। वित्त मंत्रालय ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

वित्त मंत्रालय द्वारा अधिसूचित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) उपकर की अवधि और संग्रह की अवधि नियम, 2022 के मुताबिक एक जुलाई, 2022 से 31 मार्च, 2026 तक क्षतिपूर्ति उपकर जारी रहेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने क्षतिपूर्ति उपकर लगाने की समय-सीमा को मार्च 2026 तक विस्तार देने का फैसला किया है।

जीएसटी परिषद ने गत दो वित्त वर्षों के दौरान लिये गए कर्जों के पुनर्भुगतान के लिए इस समय-सीमा को बढ़ाया है। हालांकि, केंद्र सरकार ने राज्यों को 31 मई, 2022 तक देय जीएसटी क्षतिपूर्ति का भुगतान कर दिया है। इस अधिसूचना के बाद महंगी वस्तुओं और गैर जरूरी सामान पर लगने वाला क्षतिपूर्ति उपकर मार्च 2026 तक लिया जाएगा, ताकि जीएसटी राजस्व में हुए नुकसान की राज्यों को भरपाई के लिए वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान लिये गए कर्जों का भुगतान हो सके।

इससे पहले सरकार ने उपकर संग्रह में आई गिरावट की भरपाई के लिए वित्त वर्ष 2020-21 में उधारी जुटाकर 1.1 लाख करोड़ रुपये राज्यों को जारी किए थे, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में 1.59 करोड़ रुपये की उधारी ली थी। इस बीच कई राज्यों ने केंद्र सरकार से जीएसटी क्षतिपूर्ति व्यवस्था जारी रखने की मांग की थी। उनका कहना था कि क्षतिपूर्ति व्यवस्था बंद होने से उन्हें राजस्व की किल्लत होने लगेगी।

उल्लेखनीय है कि एक जुलाई, 2017 में जीएसटी व्यवस्था लागू होने पर राज्यों को होने वाली राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति व्यवस्था लागू की गई थी। हालांकि इसको शुरुआत में सिर्फ पांच साल के लिए ही लागू किया जाना था, जिसकी मियाद 30 जून, 2022 को खत्म होने वाली थी।

0Shares

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव घटकर 110 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

देश के अन्य प्रमुख शहरों नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल का दाम 96.57 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 89.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमत में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। हफ्ते के पाचवें कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 109.47 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 103.97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

0Shares

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड सहित को-ब्रांडिंग कार्ड को एक्टिवेट करने से जुड़े प्रावधानों में राहत दी है। आरबीआई ने मंगलवार को इन तीन प्रावधानों की 30 जून, 2022 को समाप्त हो रही समय-सीमा को और तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है।

रिजर्व बैंक के मुताबिक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जारी करने वाले बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) को ग्राहकों की सहमति के बगैर कार्ड को सक्रिय करने जैसे कुछ मानदंडों को एक जुलाई, 2022 से लागू करना था। इसे आरबीआई ने एक अकटूबर, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है।

दरअसल, बैंकों और एनबीएफसी को एक जुलाई से क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जारी करने के लिए संचालन निर्देश, 2022′ पर आरबीआई का मास्टर निर्देश लागू करना था। मास्टर निर्देश के मुताबिक अगर कार्ड जारी होने के 30 दिन बाद भी उसे एक्टिव नहीं किया गया है, तो जारीकर्ता संस्थान को क्रेडिट और डेबिट कार्ड सक्रिय करने के लिए कार्डधारक से वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) संबंधी सहमति लेनी होगी।

0Shares

नई दिल्ली: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों को युक्तिसंगत बनाने का आग्रह किया है। कारोबारी संगठन ने जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के साथ जीएसटी नियमों की नए सिरे से समीक्षा करने और मौजूदा जीएसटी ढ़ांचे को सरल बनाने की मांग सीतारमण से की है। हालांकि, कैट ने जीएसटी परिषद के जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के प्रयासों की सराहना भी की है।

कैट ने इस मांग को लेकर देश के सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों से मिलने की योजना बनाई है। इसके लिए कैट 25-26 जून, 2022 को नागपुर में देशभर के ट्रेड लीडर्स का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है, जो जीएसटी और ई-कॉमर्स पर एक राष्ट्रीय अभियान की रणनीति तैयार करेगा। इसके बाद यह अभियान देशभर में एक साथ 1 जुलाई, 202 से शुरू होगा। कैट ने कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान सभी राज्यों के लगभग 100 प्रमुख कारोबारी नागपुर सम्मेलन में व्यापारियों के सभी ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने हाल ही में निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने, अधिनियम एवं नियमों को सरल और व्यापक बनाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे केंद्र और राज्य सरकारों को और ज्यादा राजस्व प्राप्त होगा। खंडेलवाल ने वित्त मंत्री को देश के हर जिले में एक संयुक्त जीएसटी समिति के गठन का भी सुझाव दिया, जिसमें जीएसटी के वरिष्ठ कर अधिकारी और संबंधित जिले के व्यापारिक नेता को शामिल किया जाए। उन्होंने समिति को जीएसटी कार्यान्वयन की निगरानी और व्यापारियों की शिकायतों के समाधान का कार्य सौंपा जाना चाहिए। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए।

खंडेलवाल ने कहा कि स्टेकहोल्डर्स से परामर्श के बाद जीएसटी की दरों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने टेक्सटाइल और फुटवियर को 5 फीसदी के टैक्स स्लैब के तहत रखने पर जोर दिया। कैट महामंत्री ने कहा कि देश के व्यापारी समुदाय का मानना है कि वर्तमान में बड़ी संख्या में कई आइटम की टैक्स की दर गलत ब्रैकेट में हैं, जिसकी विसंगतियों को दूर करके युक्तिसंगत बनाने की जरूरत है। खंडेलवाल ने कहा कि कैट के नेतृत्व में व्यापारिक संगठनों ने भी जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर आपसी चर्चा शुरू कर दिया है।

कैट महामंत्री ने कहा कि कारोबारियों का यह प्रयास प्रारंभिक अभी चरण में है, लेकिन कैट का मानना है कि जीएसटी से छूट वाली श्रेणी में केवल आवश्यक वस्तुओं को शामिल किया जाना चाहिए। कच्चे माल या किसी भी तैयार उत्पाद के अभिन्न अंग के रूप में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं रोटी, कपड़ा और मकान से संबंधित सामानों के लिए 5 फीसदी का टैक्स स्लैब बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों का यह भी विचार है कि 12 और 18 फीसदी के टैक्स स्लैब को मिलाकर 14 फीसदी किया जाना चाहिए। उन्होंने उच्च मूल्य की वस्तुओं सोना और चांदी के आभूषण को एक फीसदी टैक्स स्लैब के तहत रखा जाना चाहिए। खंडेलवाल ने 28 फीसदी के टैक्स स्लैब को सिर्फ उच्च वर्ग के लोगों के इस्तेमाल की वस्तुओं तक सीमित रखने की मांग की।

0Shares

 Advt: शहर के मौना चौक स्थित न्यूज़ जे० अलंकार ज्वेलर्स अक्षय तृतीया के अवसर पर विशेष ऑफर दे रहा है.

दुकान के प्रोपराइटर मनोज कुमार ने बताया कि ग्राहकों को खरीदारी पर सुनिश्चित उपहार दिया जाएगा. यह दुकान बिल्कुल भीड़ से अलग है.

गहनों के शोरूम में यह अपने आप में एक अलग पहचान बनाए हुए है. इस अक्षय तृतीया काफी लोग खरीदारी करने आएंगे.

0Shares

श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के साथ मनाये अक्षय तृतीया महोत्सव, विशेष छूट के साथ, आकर्षक उपहार

छपरा: बाजारों में अक्षय तृतीया की तैयारियों को लेकर रौनक दिखने लगी है। इस बार यह तीन मई को है। लोगों ने गंगा स्नान, दान और खरीदारी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अक्षय तृतीया पर ज्यादातर लोग सोने, चांदी के बने गहने, बर्तन और सिक्के खरीदते हैं। इस वर्ष लगन मुहूर्त भी काफी हैं। सर्राफा व्यवसायियों को अनुमान है कि पिछले साल से बेहतर व्यापार हो सकता है।

वरुण प्रकाश ने कहा कि अक्षय तृतीया शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। मान्यता है कि इस दिन आभूषणों की खरीदारी शुभ होती है। श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स में विशेष तैयारियां की गई हैं।

30 से 35 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज में छूट, ऑफर 10 मई तक

राखी गुप्ता ने कहा कि लगन को देख चूड़ी, कंगन, ब्रेसलेट पर 30 से 35 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज में छूट डी जा रही है। परंपरागत ज्वेलरी में नई डिजाइन के साथ-साथ कई आधुनिक मशीनों कि कारीगरी के गहनों की बड़ी रेंज उपलब्ध है। आप सभी ग्राहकों को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनायें।

0Shares

Chhapra : बैंक ऑफ इंडिया सीवान जोन की स्थापना में महत्वपूर्ण एवं सार्थक प्रयास तथा छपरा शहर में बैंक ऑफ इंडिया का ई गैलरी के उदघाटन के अवसर पर फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव कॉ सुनील कुमार का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.

सभा की अध्यक्षता बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कॉo डॉ. अच्युतानन्द द्वारा की गयी. उपस्थित एसोसिएशन के सदस्यों का स्वागत कॉमरेड अभिजीत कुमार एवं संचालन कॉo संजीत कुमार रवि के द्वारा किया गया.

उपरोक्त सभा में मुजफ्फपुर एवं सीवान अंचल के विभिन्न जिलों से आए लगभग 100 अधिकारी शामिल में हुये. मुख्य वक्ता के तौर पर सभा को संबोधित करते हुये कॉo सुनील कुमार ने कहा की सीवान अंचल कार्यालय के स्थापना से छपरा, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण जिलों में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहको को बेहतर एवं सुलभ सेवा प्राप्त होगा। हमें विश्वास है इन जिलो के विकाश में बैंक ऑफ इंडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसी कड़ी में छपरा शहर में पहला ई-गेलरी सेवा का आज उदघाटन किया गया जिससे ग्राहकों को एक ही स्थान पर नगद जमा, निकासी पासबुक प्रिंट कराने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

इसके साथ ही उन्होंने सरकार की बैंक विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुये कहा कि सरकारी बँक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसके साथ किसी तरह का छेड़छाड़ पूरी अर्थव्यवस्था के लिए घातक सिद्ध होगा। बैंको के निजीकरण से देश की गरीब जनता को बैंक की सुलभ एवं सस्ती सेवा से विमुक्त होना पड़ेगा जिसका हमे पुरजोर विरोध करना है।

इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया मुजफ्फरपुर अंचल अधिकारी संघ के उप महासचिव कॉo  जलज सुब्रत, सीवान जोन के आंचलिक प्रबन्धक देवदत्त, कार्यसमिति के सदस्य अभिजीत कुमार एवं अभिषेक पराशर, कॉमरेड प्रेमजीत प्रसाद, कॉमरेड विनय कुमार सिंह, कॉमरेड प्रमोद भारती, कॉमरेड हेमंत कुमार कॉमरेड प्रिय रंजन, कॉमरेड कुमार दुर्गेश आदि उपस्थित थे. सभा के अंत में कॉमरेड अमित कुमार ओझा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की समाप्ती हुई.

0Shares

Chhapra: छपरा में गर्मी बढ़ने के साथ AC, कूलर और फ्रिज की मांग बढ़ गयी है. 

गर्मी के बढ़ने के साथ ही लोग गर्मी से बचने के उपाय कर रहें हैं, शहर में एसी, कूलर और फ्रीज़ के दुकानों पर बिक्री बढ़ गयी है.

चिलचिलाती धूप से राहत के लिए सक्षम लोग बिजली के इन उपकरणों की खरीद कर रहें हैं. ताकि गर्मी से निजात मिल सके.

एसी, कूलर और फ्रिज की डिमांड बढ़ने के साथ ही कुछ दुकानदारों ने कई ऑफर्स भी देने शुरू किए हैं. जिससे ग्राहक आकर्षित हो रहें है और इन दुकानों से खरीदारी कर रहें हैं.

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: शहर में टाइटन आई प्लस के बिहार के 21वें शो रूम का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ.

डाकबंगला रोड स्थित इस शो रूम के उद्घाटन के बाद रिजिनल बिजनेस मैनेजर बाला साहेब ने बताया कि अगले 10 दिनों तक टाइटन और फास्टट्रैक के प्रोडक्टस पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत छूट मिलेगी.

उन्होंने बताया कि शो रूम में आई टेस्टिंग की सुविधा जीरो एरर (20 स्टेप) मुफ्त में कई जाएगी. स्टोर में टाइटन आई प्लस के चश्मे के फ्रेम, फास्टट्रैक एवम इंटरनेशनल ब्रांड भी उपलब्ध रहेंगे. कीमत की शुरुआत 999 रुपये से है. वही कांटेक्ट लेंस भी उपलब्ध हैं.

इस अवसर पर बिश्वजीत पॉल, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

https://fb.watch/byE7fhSxJB/
https://fb.watch/byE7fhSxJB/

0Shares