Nitesh Engineering: बिहार में कहीं भी भवन निर्माण करवाने के लिए संपर्क करें With Material

Nitesh Engineering: बिहार में कहीं भी भवन निर्माण करवाने के लिए संपर्क करें With Material

Chhapra: बिहार में कहीं भी भवन निर्माण करवाने के लिए आप संपर्क कर सकते है।
भवन निर्माण में उपयोग कि जाने वाली सामग्री का विवरण

1. पूरा मकान का कालम बीम फुटिंग और सरिया ब्रिक वर्क ड्राइंग के अनुसार होगा।

2. मकान में ईट ए ग्रेड (अव्वल) का प्रयोग किया जाएगा पूरे मकान की चुनाई 9 इंच की होगी और अन्दर की 5 इंच की होगी

3. सीमेंट अल्ट्राटेक, श्री, बंगर का प्रयोग किया जाएगा

4. मकान की चौखट की लकड़ी उच्च गुणवत्ता की लगाई जाएगी

5. मकान में खिड़की के पल्ले लकड़ी अथवा एल्मुनियम का सलाइडर लगाया जाएगा बाकी सभी दरवाजे के पल्ले

प्लाई बोर्ड चाटरप्रूफ लगाया जाएगा

6. मकान में मेन दरवाजा पर जाली के पल्ले लगाया जाएगा.

7. सभी खिड़की के पल्ले में शीशा तथा बाहर के खिड़की में जाली तथा शीशा लगाया जाएगा.
8. मकान में लेटर बीम5 इंच का लगाया जायेगा.

9. मकान का छत आरसीसी 5 इंच मोटा ढाला जाएगा तथा सरिया 10mm तथा 12 mm का प्रयोग किया जाएगा.
10. मकान में चैनल जीना बनाया जाएगा आरसीसी प्लस लोहे का रेलिंग रहेगा

11. मकान में अगर टाइल्स लगवाते हैं तो अलग से चार्ज देना परेगा

12. पूरे मकान में एशियन अथवा नेरोलैक तथा वर्जर पेट का प्रयोग किया जाएगा तथा पूरे मकान में पुट्टी का बेस बनाकर पेट किया जाएगा.

13. बिजली का तार आरआर, हैवल्स तथा स्विच एकर राइडर लगाया जाएगा एसी तथा इनवर्टर का कनेक्शन का पॉइंट

दिया जाएगा.

14. बाथरूम और किचिन में सात से आठ फीट तक का टाइल्स लगाया जाएगा अगर 1500 sqft से जादा का फ्लोर रहा

तो

15. बाथरूम में मिक्चर टोटी लगाया जाएगा
16. 1000 लीटर की टंकी लगाई जाएगी.

17. प्लंबररिंग मटेरियल prince तथा supreme का प्रयोग किया जाएगा.
18. बाथरूम का सीन तथा वाशबेसिन range(3000) सोनेक्स या शेरा का लगाया जाएगा. सीट range (5000-8000)
19. पूरे मकान में लाल बालू का प्रयोग किया जाएगा.

20. छत का ढलाई टाई बीम में डॉक्टर फिक्सिट का प्रयोग किया जाएगा तथा मिट्टी में दीमक के लिक्विड का प्रयोग किया जाएगा

21. चुनाई में मसाला 4.1 का प्रयोग किया जाएगा ढलाई तथा बीम कॉलम में M20 का प्रयोग किया जाएगा.
22. छत की ऊंचाई 11 फ़ीट की होगी.

23. टाइल्स और पेट पसंद करा कर लगाया जाएगा.

24. मकान के अंदर एक मंदिर पलाई का बनाया जाएगा.

25. मकान की नींव की उंचाई 4 से 5 फीट होगी.
26. छत के ऊपर पैराफिट दीवाल की ऊंचाई 3 फिट होगा.

27. बाहर गेट की ऊंचाई 6 फीट होगी तथा लोहे का होगा
28. पिलिथ में मिट्टी डालने का अलग से चार्ज देना परेगा
29. सिटी घर और लेटीग का टंकी बनाने का अलग से चार्ज देना परेगा
30. कालम और बिम में 6 सरिया का उपयोग किया जाता है

पेमेंट विवरण

1- Ground floor Rate 1725/-sqft

2- first floor rate 1650/-sqft

3- भू तल के निर्माण कार्य का पेमेंट कुल तय कीमत का 4 किश्तों में इस प्रकार होगा

• निर्माण कार्य शुरू होने के 2 दिन बाद 25%

“लिंटर लगने से पहले 25%

“मुख्य लेटर डालने से पहले 25%

* फाइनल पैंट और वुडन वर्क शुरू होने से पहले-25%

प्रथम तल के निर्माण कार्य का पेमेंट कुल तय कीमत ( ……. .का 4 किश्तों में इस प्रकार होगा

*दरवाजों की चौखट लगने से पहले 35%

*मुख्य लेंटर डालने से पहले 30%

*फाइनल पैंट और वुडन वर्क शुरू होने से पहले 25%

*फिनिशिंग / कार्य समाप्ति के बाद 10%

*कुल 100%

Mob: 9310534140

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें