देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8.062 अरब डॉलर घटकर 580.252 अरब डॉलर पर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8.062 अरब डॉलर घटकर 580.252 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली: आर्थिक र्मोचे पर झटका देने वाली खबर है। लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा के भंडार में गिरावट आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8 जुलाई को समाप्त हफ्ते में 8.062 अरब डॉलर घटकर 580.252 अरब डॉलर रह गया है। इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 1.236 अरब डॉलर घटकर 39.186 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।

आरबीआई के जारी आंकड़ों के मुताबिक 8 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 8.062 अरब डॉलर घटकर 580.252 अरब डॉलर रह गया है जबकि एक जुलाई को समाप्त हफ्ते में यह 5.008 अरब डॉलर घटकर 588.314 अरब डॉलर रह गया था। विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में आई कमी से हुई है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक अहम हिस्सा होता है। इसके अलावा स्वर्ण आरक्षित भंडार घटने से भी विदेशी मुद्रा भंडार कम हुआ है।

रिजर्व बैंक के मुताबिक समीक्षाधीन हफ्ते में एफसीए 6.656 अरब डॉलर घटकर 518.089 अरब डॉलर रह गया। आंकड़ों के अनुसार आलोच्य हफ्ते में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 1.236 अरब डॉलर घटकर 39.186 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 12.2 करोड़ डॉलर घटकर 18.012 अरब डॉलर रह गया। इसी तरह आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार भी 4.9 करोड़ डॉलर घटकर 4.966 अरब डॉलर रह गया है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें