Patna: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र के पाठ्यक्रम से लोकनायक जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया के विचारों को बाहर किए जाने के मामले में अब राज्य सरकार एक्शन में दिख रही है.

सूबे के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी है. शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय के इस फैसले के अनुचित बताते हुए घोषणा की कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र के पाठ्यक्रम से लोकनायक जयप्रकाश नारायण और राममनोहर लोहिया के विचार नहीं हटाये जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी का तबादला, योगेंद्र कुमार होंगे नए एसडीएम
इसे भी पढ़ें: कुलपति ने किया पीएन महाविद्यालय, परसा का औचक निरीक्षण, बंद मिले विभाग

शिक्षा मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन सरकार के सीधे अधीन नहीं है, लेकिन वित्तीय बोझ सरकार वहन करती है, इसीलिए किसी न किसी रूप में भूमिका रखनी होती है. उन्होंने कहा कि मामला प्रकाश में आते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कुलपति, कुलसचिव से बातचीत कर जांच भी शुरू कर दी है. इस मामले पर विश्वविद्यालय स्तर से जो जवाब मिला उससे सरकार संतुष्ट नहीं है. वहीँ जांच में जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक वर्ष 2018 में ही नई शिक्षा नीति लागू करने के क्रम में पाठ्यक्रम संशोधन को लेकर एक कमिटी बनी थी. कमिटी ने ही अनुशंसा की थी. इसके आधार पर ये कार्रवाई हुई. अब सरकार ने आखिरकार फैसला लिया कि जयप्रकाश और लोहिया के विचार पाठ्यक्रम में शामिल रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: जेपी विश्वविद्यालय अब नहीं पढ़ाए जाएंगे लोकनायक और लोहिया के विचार, नये सिलेबस में नहीं मिली जगह

आपको बता दें कि छात्र संगठन एसएफआई ने इस मामले को उठाया था. जिसके बाद बिहार की राजनीति में इस मामले को लेकर हलचल बढ़ गयी. बाद में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी इस मामले पर ट्वीट कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी और सरकार से तुरंत संज्ञान लेने को कहा था. जिसके बाद नीतीश सरकार इस मामले को लेकर गंभीर हुई और शिक्षा मंत्री को जबाब देना पड़ा. 

0Shares

Patna: राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर समाहर्ता स्तर, उपसचिव स्तर एवं मूल कोटि के 87 पदाधिकारियों का तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. 

इसे भी पढ़ें: पंचायत की योजनाओं पर लगी रोक हटी, रंग लाया मुखिया मिथिलेश कुमार राय का प्रयास
इसे भी पढ़ें: सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव बने सुरेन्द्र कुमार सिंह

इनमे सारण के मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी का तबादला कर दिया गया है. अब योगेंद्र कुमार नए अनुमंडल पदाधिकारी होगें. वही निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी को विशेष कार्य पदाधिकारी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया.

वही अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर अनिता सिन्हा का तबादला अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर नालंदा के पद पर किया गया है.  

इसे भी पढ़ें: भटकी हुई युवती को आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंपा

0Shares

बिहार में राजधानी पटना के शाहपुर-दानापुर के डिबरा गांव में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत गुरुवार को हो गई. दोपहर तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान तीन युवक एक ही बाइक से उसरी गांव जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे टेम्पो ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही तीनों दूर फेंका गए. बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, ऑटो को जप्त कर लिया गया है. मृतकों की पहचान दानापुर गांव निवासी बिट्टू कुमार (20), सौरभ कुमार (22) और दीपक कुमार (21) दानापुर नासरीगंज के पास बिस्कुट फैक्ट्री के नजदीक का निवासी हैं और दोस्त हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज बारिश हो रही थी. इसी क्रम में दानापुर उसरी मार्ग से एक ऑटो गुजर रहे थे. दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से एक बाइक पर सवार तीन युवक जा रहे थे. अचानक तेज बारिश के कारण डिबरा गांव के नजदीक उनका संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

0Shares

वाराणसी : पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा-समस्तीपुर रेल खण्ड पर थलवारा-हयाघाट स्टशनों के बीच रेल पुल संख्या-16 पर बढ़ते जलस्तर को देखते हुये निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है.

शार्ट टर्मिनेशन

– 02 सितम्बर, 2021 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी समस्तीपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी

– 02 सितम्बर, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी मुजफ्फरपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी

शार्ट ओरिजिनेशन

– 04 सितम्बर, 2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी समस्तीपुर से चलाई जायेगी

– 04 सितम्बर,2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी मुजफ्फरपुर से चलाई जायेगी

मार्ग परिवर्तन

– 03 सितम्बर, 2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी

– 02 सितम्बर, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी

– 03 सितम्बर, 2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी

– 02 सितम्बर, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी

– 03 सितम्बर,2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी

– 02 सितम्बर,2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02562 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी

– 01 सितम्बर, 2021 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी

– 04 सितम्बर, 2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी

0Shares

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. गुरुवार की दोपहर में बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने खुद अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव बताया है कि वे पटना एम्स में भर्ती हैं और अगले सात दिन तक वे पटना एम्स में ही एडमिट रहेंगे. इस दौरान वह किसी से मिलेंगे नहीं, क्योंकि वह मिल भी नहीं सकते.

संजय जायसवाल ने जानकारी दी कि 25 अगस्त को ही कोलकाता में उन्हें बुखार हो गया था लेकिन वह खुद जलसंसाधन समिति के अध्यक्ष हैं, इसलिए वे कोलकाता और गुवाहाटी का काम निपटा कर पटना पहुंचे. संजय जायसवाल ने खुद जानकारी दी कि वे स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम की चपेट में आ गए हैं. यह एक ऐसी बिमारी जिसमें मनुष्य का शरीर ही उसके खिलाफ काम करने लगता है. शरीर के बाहरी हिस्से हों या आंख, नाक, कान, गला सब सूजने और फटने लगता है. इस बिमारी में शरीर के भीतर आंत में भी सूजन होता है और वह गलने लगता है. संजय जायसवाल ने कहा कि वह चाह कर भी किसी से नहीं मिल सकते हैं. लगभग एक सप्ताह वह पटना एम्स में रहेंगे और इसके बाद आगे देखेंगे कि क्या करना है.

बताते चलें कि स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम आमतौर पर बुखार के साथ शुरू होता है और ऐसा महसूस होता है जैसे आपको फ्लू हो गया है. जॉनसन स्टीवन सिंड्रोम मुख्य रूप से त्वचा, श्लेष्म झिल्ली, जननांगों और आंखों को प्रभावित करता है. त्वचा और श्लेष्म झिल्ली में घावों द्वारा विशेषता एक व्यवस्थित, गंभीर, और जीवन-धमकी विकार जो नेक्रोसिस का कारण बन सकता है. घाव शरीर में कहीं भी दिखाई दे सकते हैं लेकिन वे हथेलियों, तलवों, हाथों के डोरसम, और विस्तारक सतहों में अधिक सामान्य होते हैं. घाव केंद्र में वैसीक्युलर या नेक्रोटिक होते हैं, जो एरिथेमेटस जोन से घिरे होते हैं और शरीर की सतहों में से 10 प्रतिशत से कम पर कब्जा करते हैं.

0Shares

Chhapra: शिक्षक दिवस के मौके पर आगामी 5 सितंबर को सारण के 2 शिक्षकों को बिहार सरकार द्वारा राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए बिहार भर से 20 शिक्षकों का चयन किया गया है. जिसमें सारण से एकमा और नगरा के सरकारी स्कूल के एक एक शिक्षक चयनित हुए हैं. इन दोनों शिक्षकों को 5 सितंबर को पटना में शिक्षक दिवस के मौके मौके पर राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. जिले से 2 शिक्षकों के चयन होने के बाद जिले भर के शिक्षकों में हर्ष का माहौल है.

एकमा व नगरा के एक एक शिक्षक का चयन
जिन शिक्षकों का राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन हुआ है, उसमें सारण के नगरा स्थित बीबी राम प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक नसीम अख्तर और एकमा के तेसुआर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक शशिभूषण साही का चयन हुआ है. चयन होने के बाद इन दोनों शिक्षकों को जिलेभर से बधाइयां मिल रही हैं इन दोनों शिक्षकों ने पिछले 1 साल में सारण में शिक्षा के क्षेत्र में काफी अपना अहम योगदान दिया है. जिसके बाद इनका चयन राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ.

शिक्षा क्षेत्र में सुधार में अहम योगदान 
नगरा के बीवी राम हाई स्कूल के शिक्षक नसीम अख्तर पिछले कई सालों से सारण में सरकारी स्कूल के शिक्षा में काफी अहम योगदान दिया है. नसीम अख्तर द्वारा जिले में सुपर थर्टी बैच का भी संचालन किया जाता है. जहां बच्चे इंटर मैट्रिक की तैयारी करते हैं. इसके अलावा डिजिटल माध्यम से भी नसीम अख्तर में छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर रिजल्ट दिया है. सारण में शिक्षा परियोजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने, उन्नयन सारण आदि योजनाओं में नसीम अख्तर में अपना बेहतरीन योगदान दिया है. वही एकमा के शिक्षक शशि भूषण शाही ने भी छात्रों को बेहतर और शिक्षा के सुधार में काफी बेहतरीन प्रयास किए हैं. राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होने के बाद दोनों शिक्षकों को खूब बधाइयां मिल रही हैं.

0Shares

पटना: पंचायत चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना बुधवार को जारी हो गयी. इसके तहत गुरुवार के 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में 24 सितंबर को मतदान होना है. इन प्रखंडों में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि आठ सितंबर निर्धारित की गयी है. सभी छह पदों-वार्ड सदस्य, मुखिया, पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला पार्षद सदस्य के लिए प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे.

नामांकन पत्रों की जांच 11 सितंबर को होगी, जबकि 13 सितंबर तक नाम वापस लेने का मौका मिलेगा. मतगणना 26 व 27 सितंबर को करायी जायेगी.

पहले चरण में यहां होगा मतदान : पहले चरण के तहत जिन 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान कराया जाना है, उनमें रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर जिले का कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा जिले का गोविंदपुर प्रखंड शामिल हैं.

औरंगाबाद जिले का गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद जिले का काको प्रखंड, अरवल जिले का सोनभद्र-वंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले का तारापुर प्रखंड, जमुई जिले का सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले का धोरैया प्रखंड शामिल हैं.

0Shares

पटना: नगर विकास सेवा के अधिकारी और भभुआ व हाजीपुर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी रहे अनुभूति श्रीवास्तव के अावास पर जब बुधवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने छापेमारी की तो हैरान रह गयी. छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति की जानकारी मिली. एसवीयू को उनके फ्लैट से नकद भी मिला है.

पटना के रूकनपुरा स्थित फ्लैट पर सुबह आठ बजे एसवीयू के 10 अधिकारी पहुंचे और अनुभूति श्रीवास्तव की घोषित व अघोषित संपत्ति की तहकीकात शुरू की. एसवीयू की टीम ने पूरे मामले की जांच की और उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया.

फिलहाल निलंबित चल रहे अनुभूति श्रीवास्तव पर भभुआ नगर पर्षद में कार्यपालक पदाधिकारी के तौर पर 22 करोड़ से अधिक के घोटाले का आरोप है. श्रीवास्तव पर आरोप है कि सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होंने नाजायज ढंग से अकूत संपत्ति बनायी है. यह उनके द्वारा प्राप्त वेतन और अन्य ज्ञात स्रोतों की तुलना में बहुत ही अधिक है.

इसी आरोप पर उनके खिलाफ कुल एक करोड़ एक लाख 75 हजार से अधिक की गैरकानूनी और नजायज ढंग से अर्जित संपत्ति जमा करने के आरोप में एसवीयू कांड संख्या-001/2021 दर्ज किया गया है.

छापेमारी के दौरान यह भी पता चला कि अनुभूति श्रीवास्तव ने पत्नी और बच्चों के नाम से बीमा व म्यूचुअल फंड में निवेश किया है. वह सालाना 15 लाख रुपये से अधिक प्रीमियम की राशि जमा करते हैं. यह निवेश पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है. तलाशी के दौरान पटना में एक अन्य फ्लैट और इंदौर में भी एक फ्लैट खरीदे जाने के भी कागजात (एग्रीमेंट पेपर) मिले हैं. उनके पास एक अर्टिगा और एक इनोवा गाड़ी भी है.फिलहाल निलंबित चल रहे अनुभूति श्रीवास्तव पर भभुआ नगर पर्षद में कार्यपालक पदाधिकारी के तौर पर 22 करोड़ से अधिक के घोटाले का आरोप है. श्रीवास्तव पर आरोप है कि सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होंने नाजायज ढंग से अकूत संपत्ति बनायी है. यह उनके द्वारा प्राप्त वेतन और अन्य ज्ञात स्रोतों की तुलना में बहुत ही अधिक है.

0Shares

रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल के अकोढ़ी गोला प्रखंड के पूर्व प्रखंड कृषि पदाधिकारी मलय कुमार शेखर को पटना के अनिसाबाद से बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात की जानकारी एसपी आशीष भारती ने दी.

उन्होंने बताया कि अकोढ़ी गोला में उक्त प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी ने अपनी प्रतिनियुक्ति के दौरान रोहतास बाजार समिति तकिया सीएमआर गोदाम के गोदाम प्रबंधक के रूप में प्रतिनियुक्त थे. इस दौरान उन पर 36 लाख रुपये से ज्यादा राशि के धान की सरकारी राशि गबन करने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में साल 2017 में सासाराम नगर थाने में एफ आई आर दर्ज की गई थी.

एसपी ने बताया कि आज गुप्त सूचना के आधार पर इस मामले के प्राथमिकी अभियुक्त शेखर को पटना से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra/Maharajganj: छपरा-मशरख-महाराजगंज-थावे रेलखंड पर बुधवार से स्पेशल सवारी का परिचालन शुरू हुआ.

छपरा कचहरी से खुली इस ट्रेन का महाराजगंज स्टेशन पर स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व जदयू के पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रेलखंड पर कोरोना के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद था, जिसके शुरू होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है.

इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में इस रेल खंड पर और भी एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. इस क्षेत्र के लोग पटना तक की यात्रा ट्रेन से शीध्र कर सकेंगे.

उन्होंने ने कहा कि 14 करोड की लागत से बसंतपुर एवं आगे के स्टेशनों को बनाने की मंजूरी मिल गई है. शीघ्र ही इन स्टेशनों पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

उन्होंने ने कहा कि ट्रेन को बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी वैसे मजदूरों को रहा था जो हर दिन महाराजगंज से सीवान काम की तलाश मे पहुंचते थे, वे अधिक किराया देकर यात्रा करने पर मजबूर थे.

05163/05164 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन आज 01 सितम्बर, 2021 से रेल प्रशासन द्वारा आरम्भ कर दिया गया है. 05163 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन छपरा कचहरी से 05.00 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया से 05.10 बजे, खैरा से 05.17 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी से 05.25 बजे, बहुआरा हाल्ट से 05.30 बजे, पटेरही से 05.36 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 05.44 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 05.49 बजे, मढ़ौरा से 05.55 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 06.03 बजे, आगोथर से 06.08 बजे, शाम कौड़िया से 06.14 बजे, परसा केरवां हाल्ट से 06.24 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 06.29 बजे, मसरख से 06.45 बजे, सागर सुल्तानपुर से 07.03 बजे, बसन्तपुर से 07.18 बजे, बड़का गांव से 07.31 बजे, सरहरी से 07.45 बजे, बिशनपुर महुआरी से 08.00 बजे, महाराजगंज से 08.15 बजे, दुरौंधा से 08.40 बजे, पचरूखी से 08.53 बजे, सीवान से 09.10 बजे, सीवान कचहरी से 09.22 बजे, अमलोरी सरसर से 09.32 बजे तथा हथुआ से 09.43 बजे छूटकर थावे 10.00 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05164 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन थावे से 16.15 बजे प्रस्थान कर हथुआ से 16.30 बजे, अमलोरी सरसर से 16.41 बजे, सीवान कचहरी से 16.51 बजे, सीवान से 17.10 बजे, पचरूखी से 17.20 बजे, दुरौंधा से 17.30 बजे, महराजगंज से 17.48 बजे, बिशनपुर महुआरी से 18.01 बजे, सरहरी से 18.18 बजे, बड़कागांव से 18.33 बजे, बसन्तपुर से 18.48 बजे, सागर सुल्तानपुर से 19.03 बजे, मसरख से 19.33 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 19.44 बजे, परसा केरवां हाल्ट से 19.49 बजे, शाम कौड़िया से 20.00 बजे, आगोथर से 20.10 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 20.15 बजे, मढ़ौरा से 20.22 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 20.29 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 20.34 बजे, पटेरही से 20.40 बजे, बहुआरा हाल्ट से 20.47 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी से 20.52 बजे, खैरा से 20.58 बजे तथा तेनुआ डुमरिंया हाल्ट से 21.06 बजे छूटकर छपरा कचहरी 21.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये गये हैं।

0Shares

पटना: 11वीं में दाखिला लेने की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गयी है. बिहार बोर्ड ने वंचित अभ्यर्थियों को एडमिशन का एक और मौका दिया है. बोर्ड ने प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन की तिथि बढ़ा दी है.

अब लिस्ट में शामिल छात्र 4 सितंबर तक एडमिशन करवा सकते हैं. इससे पहले एडमिशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी. इससे पहले बोर्ड ने अंतिम तारीख को 24 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त किया था.

बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी प्राचार्य को डेट बढ़ाये जाने को लेकर पत्र भी जारी कर दिया है. बोर्ड ने आदेश में ये भी कहा है कि प्राचार्य द्वारा ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन रूप से पांच सितंबर तक अपडेट नहीं किया जायेगा, तो यह समझा जायेगा कि संबंधित छात्र नामांकन के लिए आवंटित संस्थानों में उपस्थित नहीं हुए हैं.

बोर्ड सूत्रों का कहना है कि बहुत छात्र खासकर सीबीएसई से बिहार बोर्ड और राज्य सरकार के कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं, लेकिन उनका सर्टिफिकेट अभी नहीं मिलने की वजह से एडमिशन से वंचित हैं, ऐसे में दोबारा ये मौका बोर्ड ने दिया है.

0Shares

पटना: राज्य के सात नेशनल हाइवे की देखरेख निजी एजेंसियां करेंगी. इसके तहत करीब 516 किमी की लंबाई में नेशनल हाइवे को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर 2023 तक निजी एजेंसियों को सौंपा जायेगा. इन सातों सड़कों का निजी एजेंसियां अगले 30 साल तक देखरेख करेंगी.

सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ने और जरूरत होने पर सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा. उसमें जो भी खर्च होगी उसकी वसूली वे एजेंसियां सड़कों पर टोल टैक्स लगाकर करेंगी. हालांकि टोल की दर तय करने के लिए केंद्र सरकार नयी टोल नीति लाने की तैयारी कर रही है.

सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीपीपी मॉडल पर नेशनल हाइवे को निजी हाथों में सौंपने की घोषणा की थी, इसमें बिहार के सात नेशनल हाइवे भी शामिल हैं. इसमें खगड़िया-पूर्णिया 70 किमी, मोकामा-मुंगेर 69 किमी, मुजफ्फरपुर-सोनवर्षा 142 किमी, पूर्णिया-दालकोला 36 किमी, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर 39 किमी, कोटवा-मेहसी-मुजफ्फरपुर 80 किमी, बाराचट्टी-गाेरहर 80 किमी नेशनल हाइवे शामिल हैं.

इन सड़कों का निर्माण नहीं होना है. सड़क तीस साल के लिए दी जायेगी. इसमें ट्रैफिक के अनुसार सड़कों का समय-समय पर चौड़ीकरण सहित मेंटेनेंस किया जायेगा.

0Shares