बिहार बोर्ड ने एक बार फिर बढ़ा दी इंटर में नामांकन की तारीख, जानिये

बिहार बोर्ड ने एक बार फिर बढ़ा दी इंटर में नामांकन की तारीख, जानिये

पटना: 11वीं में दाखिला लेने की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गयी है. बिहार बोर्ड ने वंचित अभ्यर्थियों को एडमिशन का एक और मौका दिया है. बोर्ड ने प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन की तिथि बढ़ा दी है.

अब लिस्ट में शामिल छात्र 4 सितंबर तक एडमिशन करवा सकते हैं. इससे पहले एडमिशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी. इससे पहले बोर्ड ने अंतिम तारीख को 24 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त किया था.

बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी प्राचार्य को डेट बढ़ाये जाने को लेकर पत्र भी जारी कर दिया है. बोर्ड ने आदेश में ये भी कहा है कि प्राचार्य द्वारा ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन रूप से पांच सितंबर तक अपडेट नहीं किया जायेगा, तो यह समझा जायेगा कि संबंधित छात्र नामांकन के लिए आवंटित संस्थानों में उपस्थित नहीं हुए हैं.

बोर्ड सूत्रों का कहना है कि बहुत छात्र खासकर सीबीएसई से बिहार बोर्ड और राज्य सरकार के कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं, लेकिन उनका सर्टिफिकेट अभी नहीं मिलने की वजह से एडमिशन से वंचित हैं, ऐसे में दोबारा ये मौका बोर्ड ने दिया है.

0Shares
Prev 1 of 237 Next
Prev 1 of 237 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें