Chhapra: सारण पुलिस ने बनियापुर थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।  इसी क्रम में दिनांक – 09.08.2024 को बनियापुर थाना को सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से एक फोटो प्राप्त हुआ, जिसमें 02 युवकों द्वारा अपने हाथ में 01 देशी कट्टा व 02 जिन्दा कारतूस दिख रहा था।

उक्त फोटो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो में दिख रहा युवको की पहचान विकाश कुमार, उम्र- 19 वर्ष, पिता- गजेन्द्र राय, सा०- प्यारेपुर  प्रिंस कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता- पिंटू सोनी, सा०-सरैया, दोनों थाना- बनियापुर, जिला- सारण के रूप में की गयी।

इस सन्दर्भ में बनियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर उक्त दोनों युवको को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में एवं उनकी निशानदेही पर एक अन्य युवक रंजन कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता- स्व० बलिराम राम, सा०- खुर्द लौवा, थाना- जनता बाज़ार, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया, जिसकी तलाशी लेने पर एक अवैध देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

इस संबंध में बनियापुर थाना काण्ड संख्या-369/24, दिनांक 10.08.2024, धारा- 25(1-b)a/26/30/35 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है। 

0Shares

जमीनी विवाद को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या

Chhapra: पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर बनियापुर में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई.

बताया जा रहा है कि शनिवार को बनियापुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि बनियापुर थानान्तर्गत ग्राम रजौली में सुबह करीब 07:00 बजे सोनू कुमार, पिता-अरविन्द सिंह को पूर्व के जमीन विवाद को लेकर खेत पटाने के क्रम में रोहित कुमार, पिता-जयमंगल सिंह, सा० रजौली, थाना-बनियापुर, जिला- सारण के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। उक्त सूचना पर पुलिस दल द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच किया गया व जाँच के क्रम में घटनास्थल से 01 फायर बुलेट बरामद किया गया है एवं शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया है।

इस संबंध में बनियापुर थाना द्वारा कांड दर्ज कर अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है व FSL टीम एवं जिला आसूचना इकाई टीम को घटना स्थल के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है । स्थिति सामान्य है।

0Shares

लोकसभा चुनाव को लेकर डीडीसी ने बनियापुर में को बैठक

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा 19-महाराजगंज लोक सभा आम निर्वाचन – 2024 के अवसर पर 115- बनियापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंर्तगत बनियापुर प्रखंड के सभागार में निर्वाचन पूर्व तैयारी की समीक्षा हेतु बैठक की गई।

(1) बैठक में बनियापुर प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा (AMF) की जांच करने तथा जांच के क्रम में यदि किसी मतदान केंद्र पर किसी सुविधा की कमी पाई जाती है तो संबधित पदाधिकारी से समन्वय करते हुए उसका निदान कराने का निर्देश दिया गया।

(2) सभी मतदान केंद्रों को सतत निरीक्षण करने का निर्देश सभी सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया।

(2) दिव्यांग एवम 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की जांच कर उनसे संबंधित विवरणी फॉर्म 12D में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

(3) साथ ही बैठक में मतदान कर्मियों के निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न आशंकाओं का समाधान किया गया।

समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर, अंचल अधिकारी बनियापुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनियापुर, BPM शिक्षा विभाग, कनीय अभियंता शिक्षा विभाग, कनीय अभियंता विद्युत विभाग तथा बनियापुर प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थें।

0Shares

सारण में स्कूल वैन में लगी आग, आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से झुलसे

Chhapra: सारण में शुक्रवार को स्कूल वैन में आग लगने से आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. स्कूल वैन में आग लगने की घटना को देखकर आनन फानन में आसपास के लोगों द्वारा बच्चों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां सभी आधा दर्जन घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार कर इलाज किया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय ने सदर अस्पताल पहुंच घायल बच्चों की स्थिति का जायजा लेते हुए सिविल सर्जन एवं चिकित्सकों से बेहतर इलाज करने को कहा.

घायलों में निखिल कुमार, आशीष कुमार, अंकिता कुमारी, गुंजन कुमारी, आशू कुमार शामिल है.

इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बनियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बाजार स्थित न्यू गुरुकुल शिक्षा निकेतन स्कूल की स्कूल वैन में पढ़ाई कर बच्चे वापस अपने घर जा रहे थे. इसी बीच दाढ़ी-बड़ी मुख्य सड़क पर स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. आग लगे की घटना को देख आसपास के लोगों द्वारा तुरंत सहायता करते हुए वैन में सवार बच्चों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

हालांकि इस दौरान करीब आधा दर्जन बच्चें गंभीर रूप से आग की चपेट में आ जाने से झुलस गए हैं. वहीं वैन का चालक भी आग की चपेट में आ गया.

घायल बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है, वहीं चालक बनियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है.

घटना की सूचना मिलने के बाद सभी बच्चों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां वह अपने बच्चों की स्थिति देख चीत्कार मारकर रोने लगे. हालांकि तुरंत सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों के बेहतर इलाज करने का निर्देश देते हुए चिकित्सा एवं अस्पताल प्रशासन को भी निर्देश दिया.

वही स्कूल वैन में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल की वह बहुत पुरानी थी. आमतौर पर स्कूलों में टूटी फूटी फिटनेस फेल वाहनों से बच्चों को ढोने का कार्य धड़ल्ले से स्कूल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है और प्रशासन बेसुध है.

बच्चों को ले जा रही मारुति वैन बहुत पुरानी थी जिसके फिटनेस भी समाप्त होने की बात कही जा रही है.

0Shares

बनियापुर प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ डीडीसी ने की बैठक

Chhapra: उपविकास आयुक्त -सह-सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनियापुर प्रियंका रानी द्वारा बनियापुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में 19- महाराजगंज आम निर्वाचन 2024 के निमित्त 115- बनियापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत बनियापुर प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सेक्टर पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निदेश प्राप्त है। बैठक में निम्न निदश दिये गये-

(1) सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों पर आधारभूत संरचना तथा उपलब्ध सुविधाओं (Assured Minimum Facilities) का भौतिक सत्यापन कर पेयजल, शौचालय, उपयुक्त प्रकाश एवं विद्युत की व्यवस्था, मतदाताओं के लिए छायादार स्थान, निःशक्त मतदाताओं के लिए रैंप, मतदान के लिए आवश्यक फर्निचर की उपलब्धता/व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि मतदाता मतदान दिवस पर सुचारू और बिना किसी परेशानी के सुविधाजनक रूप से अपना मत डाल सकें।

(2) मतदान केन्द्र के निकट रहने वाले ऐसे व्यक्तियों जिनसे विभिन्न प्रकार की जानकारियां मिल सके उनका नाम, पता, मोबाईल संख्या आदि की जानकारी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने पास रखेंगे।

(3) सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे एवं मार्ग तालिका तथा नक्शा का सत्यापन कर यह सुनिष्चित करेंगे कि मार्ग तालिका/नक्शा ठीक है एवं उसमें किसी संशोधन की आवश्यकता नहीं है।

(4) मतदाताओं को स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूक करते हुए मतदान प्रतिशत में वृृद्वि करना।

(5) प्रखंड अन्तर्गत पर्याप्त संख्या में मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप मे में विकसित करना।

(5) इस बिन्दु पर भी भौतिक सत्यापन करना है कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि के अन्दर किसी राजनैतिक दल/अभ्यर्थि द्वारा पार्टी कार्यालय बनाया गया है या नहीं।

(6) अपने सेक्टर क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले मतदान क्षेत्र के लिए मतदान केन्द्रवार भेद्यता मानचित्र तैयार करना।

(8) सेक्टर पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके सेक्टर क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान सामग्री तथा Force Deployment Plan के अनुसार पुलिस बल पहुंच गये है।

(9) यदि मतदान कर्मियों को ई0वी0एम0, वी0वी0पैट संचालन और मतदान प्रक्रिया के बारे में कोई संदेह है तो उसे दूर करेंगे।

(10) मतदान दिवस पर सेक्टर पदाधिकारी यह सत्यापित करने पर विशेष ध्यान देंगे कि अति संवेदनशील निवास स्थानों/समुदायों के मतदाता मतदान के लिए आ रहे हैं या नहीं।

0Shares

सारण: अष्टधातु की मूर्ति चोरी कांड का उद्दभेदन, 8 अपराधी गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने मूर्ति चोरी की घटना का उद्भेदन किया है। पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से अष्टधातु की 4 मूर्तियों को भी बरामद किया है।

बनियापुर थाना क्षेत्र के रामजानकी मंदिर के गर्भगृह से 13 फरवरी को अज्ञात चोरो के द्वारा रामजानकी, लक्ष्मण सहित 4 अष्टधातु की मूर्तियो (राम, लक्ष्मण, सीता एवं कृष्ण) की चोरी कर लेने की घटना हुई थी।

इस संबंध में मंदिर के पुजारी के लिखित आवेदन के आधार पर बनियापुर थाना कांड संख्या – 49/24, दिनांक – 13.02.24, धारा- 461/379 भा०द०वि० दर्ज कर पुलिस ने अनुसन्धान प्रारंभ किया था। अनुसंधान के क्रम में जिला आसूचना इकाई के सहयोग से 8 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 01 देशी पिस्टल एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

इस संबंध में बनियापुर थाना काण्ड-80/24, दिनांक – 07.03.2024, धारा-399/402 भा०द० वि० एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है व इनके निशानदेही पर 04 अष्टधातु की मूर्तियो को बरामद किया गया है।

इस घटना में शामिल अन्य अज्ञात चोरो की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने इस मामले में चन्दन ओझा, पे०-स्व० विशेश्वर ओझा, सा०-चकपीड, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण, मोनू कुमार, पे०-श्याम कुमार राय, सा०-मौजे गावं, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण, अमित कुमार, पे०-वृजनंदन प्रसाद, सा०-लखनऊ, इन्द्रनगर, सेक्टर-11/959, थाना-इन्द्रनगर, जिला- लखनऊ, विजेंद्र कुमार, पे०-अरविन्द कुमार, सा०-महाराजगंज, थाना- महाराजगंज, जिला- सिवान, राजीव रंजन पाण्डेय, पे०-देशमुख पाण्डेय, सा०-कदिया निजामत, थाना- महाराजगंज, जिला-सिवान, संदीप साके, पे०-अनु साके, सा० एस०एम० रोड, सी० जी०एस० कॉलनी, थाना- थाणे, जिला- मुंबई, मो० फरहान खान, पे०- राज मोहम्मद, सा०- लखनऊ, इन्द्रनगर, सेक्टर-11/959, थाना-इन्द्रनगर, जिला- लखनऊ और रविश कुमार, पे०-अनूप कुवंर, सा०-नदी पर बंगरा, थाना-जलालपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इन अपराधियों के पास से अष्टधातु की 04 मूर्ति, 01 देशी पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 12 मोबाइल, एक फोरव्हीलर, 5 पर्स बरामद किए हैं।

इस कांड के उद्भेदन में बनियापुर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी व जिला आसूचना इकाई शामिल थी।

0Shares

बनियापुर में ऑटोमोबाइल वर्कशॉप का हुआ उद्घाटन

Baniyapur: बनियापुर में ऑटोमोबाइल वर्कशॉप का फीता काटकर बनियापुर विधायक केदार नाथ सिंह एवं महाराजगंज लोक सभा के प्रत्याशी रंधीर सिंह ने फीता काटकर किया.

वही वर्कशॉप उद्घाटन के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन सिंह ने बताया की बनियापुर में इस वर्कशाप के खुलने से यहां ओरिजनल पार्ट्स मिलेगा और प्रशिक्षित लोगों के द्वारा बाइक का सर्विसिंग किया जाएगा। जो बनियापुर के लोगों के लिए यह बेहद फायदेमंद होगा। अब लोगों को इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं होगा।

मौके पर वीरेंद्र बाबा, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, राजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, राणा सिंह, संजय सिंह, भीम सिंह, अभिनाष सिंह, राकेश सिंह, सोनू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

0Shares

45वी जूनियर बालिका हैंडबॉल का विजेता दिल्ली जबकि उपविजेता बना बिहार

गुजरात एवम हिमाचल प्रदेश को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान की ट्रॉफी मिली

सारण के संत जलेश्वर एकेडमी में 27 से 31 जनवरी तक हुई प्रतियोगिता

Baniyapur/ chhapra: हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 45 वी जूनियर बालिका राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन सह परितोषिक वितरण समारोह बुधवार को दिल्ली और बिहार के बीच फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ. जिसमें 29 – 22 गोल के अंतर से दिल्ली विजेता हुई.

संघर्ष के बावजूद बिहार उपविजेता ट्रॉफी के साथ रजत पदक प्राप्त किया. पिछले पांच दिन से प्रतियोगिता में शामिल होने आए 27 राज्य के पांच सौ खिलाड़ी एवम तकनीकी पदाधिकारी फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी में कोहरे के बीच लगातार मैच में दर्शक बने रहे.

बिहार हैंडबॉल एवम सारण जिला हैंडबॉल संघ द्वारा सारण बनियापुर बड़ा लौवा के संत जलेश्वर एकेडमी प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने अपने राज्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति आखिरी संध्या किया.

समापन समारोह में सारण के नन्हे कलाकार रौनक की प्रस्तुति ने वाहवाही लूटी.

प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह के अतिथि के रूप में बिहार प्लेयर्स एशोसिएसन के अध्यक्ष सह राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, संत जलेश्वर एकेडमी की ट्रस्टी इंदु राय, एनएचआई के इंजीनियर ललित सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सारण के ग्रामीण क्षेत्र में सफलता पूर्वक आयोजित यह प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगा और इस इलाके के साथ बिहार में हैंडबॉल के ख्याति को नई दिशा मिलेगी.

प्रतियोगिता में बेस्ट गोलकीपर का खिताब बिहार टीम से खेल रही सारण की निधि कुमारी जबकि बेस्ट प्लेयर दिल्ली की तमन्ना को मिला.

मौके पर विजेता दिल्ली, उपविजेता बिहार एवम तृतीय स्थान पर आई गुजरात एवम हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को मेडल के साथ ट्रॉफी दी गई. फेडरेशन के अधिकारी, विभिन्न राज्य से आए सचिव, रेफरी, बिहार एवम सारण हैंडबॉल संघ के पदाधिकारी सहित आयोजन समिति के दर्जनों पदाधिकारी, जिसमे बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, सारण हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह, जिला सचिव सह प्रतियोगिता के आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, ठाकुर विनोद सिंह अप्पू जी, रमेश सिंह, सत्येंद्र तिवारी थे.

आगत अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय एवम समारोह का संचालन आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह ने किया.

0Shares

45 वी जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता सारण में 27 से 31 जनवरी तक होगी आयोजित

Chhapra: सारण के बनियापुर बड़ा लौवा अवस्थित संत जलेश्वर एकेडमी में 27 से 31 जनवरी 2024 तक होने वाले 45 वी जूनियर बालिका राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर रविवार को बैठक हुई। बिहार हैंडबॉल संघ एवम सारण जिला हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों की बैठक संत जलेश्वर एकेडमी में बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन सह आयोजन अध्यक्ष विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय के अध्यक्षता में हुई।

बैठक का संचालन बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने किया। वर्ष 2022 में सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने के बाद हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बिहार को आवंटित उक्त प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक करने को लेकर बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव पर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए आयोजन समिति का गठन किया गया।

संत जलेश्वर एकेडमी में प्रतियोगिता स्थल , प्ले ग्राउंड एवम 28 राज्य से आने वाले लगभग 6 सौ खिलाड़ी एवम तकनीकी पदाधिकारी का आवासन बेहतर बनाने की बात विधान पार्षद श्री राय ने कही। प्रतियोगिता के लिए बजट बनाकर प्रायोजक , सह प्रायोजक एवम सहयोग करने वालो से संपर्क करने , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से अनुदान सहित अन्य सहयोग के लिए पत्राचार करने का निर्णय हुआ।

बैठक में सारण जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह , सारण जिला हैंडबॉल के महासचिव सह आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह, आयोजन समिति के वित संयोजक ठाकुर विनोद सिंह अप्पू जी , रामबीरेश राय, मुन्ना कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, संजीव कुमार, मुन्ना कुमार, नीरज कुमार , मुकेश झा सहित अन्य शामिल हुए।

0Shares

बनियापुर: प्रखण्ड के कराह गण्डकी नदी तट पर वाराणसी के बटुकों द्वारा गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान 151 गरीबो के बीच कंबल का भी वितरण किया जायेगा.

घाट का सफाई का कार्य अपने अंतिम चरण में है, नदी में पानी की कमी के कारण कृत्रिम तालाब का निर्माण किया जा रहा है.

बनियापुर प्रखण्ड के कराह गाव गण्डकी नदी तट पर इस बार नदी में पानी की कमी के कारण व्रती परेशान दिख रहे है. कभी यह गण्डकी नदी जिले के सबसे पवित्र नदी मानी जाती थी. इस नदी को बंद कर दिया गया. जिसके कारण कीचड़ और जलकुंभी का अधिपत्य इस नदी में बना हुआ है.

इस घाट पर इब्राहिमपुर, कराह और हरपुर गाव के हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा छठ के मौके पर अर्घ्य देने की परंपरा है. पिछले 15 वर्षों से घाट की सफाई और सजावट का जिम्मा स्थानीय युवाओं ने राकेश निकुम्भ के नेतृत्व में संभाला है.

कार्य्रकम के संयोजक राकेश निकुंभ ने बताया कि नदी घाट पर सजावट और साउंड की व्यवस्था की गई है.

हालांकि नदी में पानी नही होने से नदी में ही कृत्रिम पोखर बनाने का कार्य शुरू किया गया है.

वही इस वर्ष उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के पूर्व भगवान भास्कर को समर्पित गंगा महाआरती बाराणसी के बटुकों द्वारा किया जाएगा.

20 नवम्बर को 151 गरीबो के बीच कंबल वितरण किया जाएगा जिस समारोह में एसडीओ सदर संजय कुमार राय, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के साथ एम्स पटना के कैंसर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ जगजीत पांडेय के साथ कार्यक्रम के संरक्षक नरसिंह सिंह, बच्चन सिंह ,सूरज कुमार, शशांक शेखर त्रिपाठी, धूप नारायण सिंह, रामकिशोर सिंह गुडडू , डब्लू सिंह, विनोद सिंह, संतलाल प्रसाद, डॉ शिव नारायम सिंह सतन प्रसाद, राम प्रवेश सिंह और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहेंगे.

0Shares

छपरा: बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा नहर के समीप एक युवक का शव पुलिस ने गश्ती के दौरान बरामद किया. शव के पास एक टेंपू भी बरामद किया गया. बुधवार की सुबह जब लोग नहर के रास्ते जा रहे थे इस दौरान वहां टेंपू खड़ा पाया जिसके आसपास कोई नही था. इधर उधर देखने के बाद उनकी नजर शव पर पड़ी. जिसे चाकू गोदकर हत्या की गई थी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की.

जांच के दौरान बरामद शव की पहचान गोपालगंज जिले के पिपरा नया टोला निवासी शंभू दास के पुत्र मुन्ना दास के रूप में हुई.

इस संबंध में मृतक के भाई पप्पू कुमार ने बताया कि उनके भाई की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है.

पप्पू का कहना है कि पूर्व में भी कई बार उनके भाई मुन्ना पर जानलेवा हमला किया गया था तथा मारपीट की गई. जिसके बाद पुलिस से इसकी शिकायत भी की गई थी. प्रेम प्रसंग के इस मामले में गोपलगंज में एक केस भी दर्ज किया गया था. पुलिस द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप कर समझौता कर दिया गया.

मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि मुन्ना दास की पत्नी का अवैध संबंध बगल के गांव के एक श्यामसुंदर नामक युवक के साथ है.

पप्पू का कहना है कि मृतक की पत्नी उस युवक से बातचीत करती थी. युवक द्वारा सोशल मीडिया पर कई तरह के आपत्तिजनक पोस्ट भी किए जाते रहे हैं. जिसको लेकर कई बार समझौता हुआ. इसके बाद उनके परिवार के लोगों द्वारा युवक एवं मृतक की पत्नी को समझा कर इस मामले को समाप्त करने के लिए कहा गया था. लेकिन युवक द्वारा लगातार उनके भाई को परेशान किया जाता था.

उनका कहना है कि उनके भाई की हत्या उक्त युवक द्वारा ही की गई है.

पप्पू ने बताया कि विगत रात्रि मृतक अपने ससुराल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राम नगर आया था. लेकिन अगले सुबह उसका शव बनियापुर के पिठौरी में पाया गया.

मृतक के परिजनों ने पुलिस से इस घटना की जांच करने एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

0Shares

Chhapra: सारण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी एवं सभी वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को बनियापुर प्रखंड के ग्राम- कोलहुआ सहाजितपुर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में आम जनों ने भाग लिया।

जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित लाभुकों ने भी अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।

उप विकास आयुक्त सारण ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने एवं इससे जुड़ी समस्याओं का समाधान ही इस जन संवाद का मुख्य उद्देश्य है। आप लोगों ने संयम के साथ सभी विभाग के योजनाओं को सुना है इसके लिए में जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त करती हूँ।

उन्होंने कहा कि आज जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी समस्या, सुझाव एवं विकास की चीजों को देखेंगे। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहले आपको योजनाओं को जानना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जो भी विकास से संबंधित सुझाव प्राप्त हुए हैं। उस पर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अनेक योजनाओं से बच्चों को अच्छादित किया गया है। स्कूलों में निशुल्क शिक्षा व्यवस्था है। डीआरसीसी के माध्यम से पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। कई स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अवसर का लाभ उठाए। युवा/महिलाएं अपने हुनर को विकसित करें। जन संवाद कार्यक्रम को जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित जन–समूह को जिले में संचालित सरकार की महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डीआरडीए डायरेक्टर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares