45 वी जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता सारण में 27 से 31 जनवरी तक होगी आयोजित

45 वी जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता सारण में 27 से 31 जनवरी तक होगी आयोजित

Chhapra: सारण के बनियापुर बड़ा लौवा अवस्थित संत जलेश्वर एकेडमी में 27 से 31 जनवरी 2024 तक होने वाले 45 वी जूनियर बालिका राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर रविवार को बैठक हुई। बिहार हैंडबॉल संघ एवम सारण जिला हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों की बैठक संत जलेश्वर एकेडमी में बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन सह आयोजन अध्यक्ष विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय के अध्यक्षता में हुई।

बैठक का संचालन बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने किया। वर्ष 2022 में सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने के बाद हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बिहार को आवंटित उक्त प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक करने को लेकर बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव पर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए आयोजन समिति का गठन किया गया।

संत जलेश्वर एकेडमी में प्रतियोगिता स्थल , प्ले ग्राउंड एवम 28 राज्य से आने वाले लगभग 6 सौ खिलाड़ी एवम तकनीकी पदाधिकारी का आवासन बेहतर बनाने की बात विधान पार्षद श्री राय ने कही। प्रतियोगिता के लिए बजट बनाकर प्रायोजक , सह प्रायोजक एवम सहयोग करने वालो से संपर्क करने , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से अनुदान सहित अन्य सहयोग के लिए पत्राचार करने का निर्णय हुआ।

बैठक में सारण जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह , सारण जिला हैंडबॉल के महासचिव सह आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह, आयोजन समिति के वित संयोजक ठाकुर विनोद सिंह अप्पू जी , रामबीरेश राय, मुन्ना कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, संजीव कुमार, मुन्ना कुमार, नीरज कुमार , मुकेश झा सहित अन्य शामिल हुए।

0Shares
A valid URL was not provided.