सारण सहित कई जिलों में 20 और 21 अप्रैल को तेज हवा के साथ जोरदार बारिश के आसार

सारण सहित कई जिलों में 20 और 21 अप्रैल को तेज हवा के साथ जोरदार बारिश के आसार

पटना: 20 और 21 अप्रैल को उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, दक्षिण-पश्चिमी बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, दक्षिण पूर्व बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगर, खगड़िया और जमुई में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. एक या दो स्थानों पर बिजली गर्जन के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा के चलने की संभावना है.

इस तरह की परिस्थितियां पूर्व भारत में अक्सर बनती हैं. इसे काल बैसाखी भी कहा जाता है़ इस दौरान हवा की रफ्तार 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है़ इसका असर खलिहान में रखी फसल पर पड़ना स्वाभाविक है. बिहार के संदर्भ में आम और लीजी के उत्पादन पर इसका अच्छा खासा असर पड़ सकता है. दरअसल आम के झड़ने के आसार ज्यादा रहते हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें