कोसी, भूतही बलान, गेहुमा व धौंस नदी का बढ़ा जलस्तर

कोसी, भूतही बलान, गेहुमा व धौंस नदी का बढ़ा जलस्तर

पटना: नेपाल के तराई क्षेत्र सहित जिले भर में तीन दिनों से हो रही बारिश से विभिन्न नदियां उफनाने लगी हैं. भूतही बलान नदी में बाढ़ आ गयी है. जिससे फुलपरास अनुमंडल के करीब दर्जन भर गांव के बधार में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे खेतों में लगी फसल भी डूब गयी है. इधर, कमला नदी का जल स्तर भी खतरे निशान से करीब एक फुट से ऊपर चला गया है. जबकि कोसी, अधवारा समूह की नदियों में भी पानी तेजी से बढ़ रहा है.

मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे में मध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त किया है. मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान के बाद जिले के सभी अंचल को अलर्ट कर दिया गया है.

0Shares
Prev 1 of 240 Next
Prev 1 of 240 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें