पूमरे के लगभग 29 हजार रेलकर्मियों का हुआ टीकाकरण: सीपीआरओ

पूमरे के लगभग 29 हजार रेलकर्मियों का हुआ टीकाकरण: सीपीआरओ

हाजीपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन सहित अन्य रेल गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहे इसके लिए रेल कर्मियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में पूर्व मध्य रेल द्वारा कई कदम उठाए गए हैं । 
पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव से जुड़े अन्य उपायों के साथ-साथ रेलकर्मियों के टीकाकरण पर काफी बल दिया गया है । इस दिशा में कार्य करते हुए दिनांक 04.05.2021 तक पूर्व मध्य रेल के कुल कर्मचारियों के लगभग 36 प्रतिशत रेलकर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन की दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए 04.05.2021 तक पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय/मंडलों मैं कार्यरत कुल 81706 कर्मचारियों में से 28844 कर्मचारियों को विभिन्न रेलवे अस्पतालों में यह वैक्सीन दी गयी। इनमें मुख्यालय में कार्यरत 2564 अधिकारियों/कर्मचारियों में से 800 रेलकर्मियों का कोविड टीकाकरण किया गया। मंडलों में भी वृहत् टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दानापुर मंडल में 14640 रेलकर्मियों में से 4919, समस्तीपुर मंडल में 10804 रेलकर्मियों में से 3359, सोनपुर मंडल में 12820 रेलकर्मियों में से 5553, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 14722 रेलकर्मियों में से 3057 तथा धनबाद मंडल में कार्यरत 22401 रेलकर्मियों में से 9949 रेलकर्मी को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा हरनौत रेल कारखाना, निर्माण संगठन, प्लांट डिपो/पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल और समस्तीपुर वर्कशॉप के कुल 3755 रेलकर्मियों में से 1208 रेलकर्मियों का भी टीकाकरण किया जा चुका है ।
वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है तथा शीघ्र ही शत-प्रतिशत रेल कर्मियों को वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि रेलकर्मी बिना किसी भय के अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सकें ।
इस दिशा में कार्य करते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा 04.05.2021 को एक मोबाइल ऐप ‘स्पर्श‘ लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से अन्य चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ कोरोना वैक्सीन के लिए घर बैठे रेल कर्मी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं ।

 

0Shares
Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें