मुजफ्फरपुर: लालगढ़ से डिब्रुगढ़ जा रही (15610) अवध असम एक्सप्रेस के दो डिब्बे मुजफ्फरपुर जंक्शन के पश्चिमी छोर पर पटरी से उतर गए. हालाकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार अवध असं एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ी हो रही थी.
इसी दौरान ट्रेन की अंतिम दो डिब्बे पटरी से उतर गए. डिब्बे पटरी से उतार कर प्लेटफॉर्म के कुछ हिस्से पर चढ़ गए. इस दुर्घटना से जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 पर परिचालन बंद हो गया.

रेलवे द्वारा दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को अलग कर ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया. दुर्घटना की सूचना पर सोनपुर DRM भी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
रद्द रही बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस
इस दुर्घटना से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.