झुंझुनू: झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र के नीमकाथाना स्टेट हाइवे पर छापोली से मंडावरा के बीच ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर व खलासी मौके से फरार हो गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमकाथाना के निकट अगवाड़ी निवासी रामलाल (50) पुत्र पोकरमल व खिरोड़ निवासी मक्खनलाल (37) पुत्र गोपालराम धानक मंगलवार को खिरोड़ से अगवाड़ी की तरफ जा रहे थे। छापोली से आगे गैस सिलेंडर लेकर जा रहे एक ट्रक ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मारी जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई। एसआई हरिकृष्ण के मुताबिक दोनो मृतकों के शव उदयपुरवाटी सीएचसी लाए गए। पोस्टमार्टम करााकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
A valid URL was not provided.