दोहरीकरण एवं इण्टरलॉकिंग के लिए ये ट्रेन रहेगी निरस्त

दोहरीकरण एवं इण्टरलॉकिंग के लिए ये ट्रेन रहेगी निरस्त

Chhapra/Varanasi: वाराणसी सिटी एवं सारनाथ के मध्य चल रहे अंतिम चरण के दोहरीकरण एवं इण्टरलॉकिंग कार्य के लिए 8 मार्च को वाराणसी सिटी एवं सारनाथ के मध्य 12 घंटे का मेघा ब्लाक लिया जायेगा इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा 8 मार्च को डेमू एवं पैसेंजर गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, रिशेड्यूलिंग एवं संक्षिप्तीकरण किया गया है.

निरस्त गाड़ियाँ
15111 /15112 वाराणसी सिटी -छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस

रेगुलेटेड गाड़ियाँ  
14018 दिल्ली – रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस, 19305 इंदौर -गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, 14007 रक्सौल -दिल्ली सदभावना एक्सप्रेस, 14008 दिल्ली-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस को रनिंग के अनुसार मार्ग में रेगुलेट किया जायेगा.

संक्षिप्तीकरण गाड़ियाँ
55131/55132 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी बलिया एवं वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी और बलिया-छपरा मध्य ही चलेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें