Chhapra: आगामी 18 मार्च को शहर के एकता भवन में सारण के छात्रो के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के संयोजक गणपत आर्यन ने बताया कि बिहार के श्रेष्ठ यूथ मोटिवेटर राकेश शांडिल्य छात्र-छात्राओं को सफलता का टिप्स देंगे. इस सेमिनार में 10वीं कक्षा से लेकर मेडिकल, इंजीनियरिंग के तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं भाग ले सकते है.
उन्होंने कहा कि यह सेमिनार निःशुल्क होगा. छात्र-छात्राओं को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना है. इसमें असीमित सिट उपलब्ध है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार होंगे. उद्घाटन सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण संयुक्त रूप से करेंगे.
कार्यक्रम संयोजक गणपत आर्यन ने बताया कि संजीवनी समाचार द्वारा सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है. जो सारण के छात्र-छात्राओ के लिए गर्व की बात होगी. उन्होंने छात्र-छात्राएं व शिक्षकों से अपील किया कि इस सेमीनार में काफी संख्या भाग लेकर सफल बनाएं.