Chhapra: बिहार की मिठाइयों की स्वाद अब बढ़ गयी है. 18 प्रतिशत लगने वाला टैक्स अब 5 प्रतिशत ही लगेगा. मिठाइयां पहले 18 प्रतिशत की स्लैब में थी जो बिहार के सुझाव पर जीएसटी कॉउंसिल ने 5 प्रतिशत वाले स्लैब पर मोहर लगा दी है. उक्त जानकारी सूबे के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री सुशील मोदी ने कही उन्होंने कहा कि मिठाई जो 18 प्रतिशत स्लैब में थी उसे बैठक के बाद जीएसटी कौंसिल ने 5 प्रतिशत वाले स्लैब ने लेकर उसपर मोहर लगा दी है.
बताते चलें कि आरा की बेलग्रामी, सिलाव का खाजा, पटना का अनरसा, मनेर का लड्डू, गया का तिलकुट, थावे का गुजिया इत्यादि बिहार की प्रसिद्ध मिठाइयों है. जो प्रदेश से लेकर देश-विदेश तक प्रसिद्ध है. मिठाइयों पर टैक्स घट जाने से मिठाइयों की मिठास और बढ़ गयी है.