भारत-नेपाल सीमा से संदिग्ध पाकिस्तानी महिला हिरासत में

भारत-नेपाल सीमा से संदिग्ध पाकिस्तानी महिला हिरासत में

किशनगंज: भारत-नेपाल सीमा से सटे गलगलिया बार्डर पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन में एक संदिग्ध पाकिस्तानी महिला को हिरासत में लिया गया है। महिला भारत से नेपाल जाने की फिराक में थी। पकड़ी गयी महिला फरीदा मल्लिक अमेरिका के कैलीफोरनिया की रहने वाली है।

जिला पुलिस कप्तान डा. इनाम उल हक मेंगनू ने बताया कि महिला पाकिस्तान की रहने वाली है, लेकिन उसने अमेरिका के कैलीफोरनिया की नागरिकता ले रखी है। महिला का वीजा समाप्त हो गया है और इससे पूर्व भी वो उत्तरखंड में गिरफ्तार हो चुकी है और 11 महीने जेल में भी रह चुकी है। इसकी सूचना कोलकाता स्थित यूएस दूतावास सहित अन्य स्थानों पर भेजी जा रही है। महिला का नाम फरीदा मालिक है, जिससे पूछताछ भी जारी है।

उन्होंने बताया कि महिला ने पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पकड़ी गयी महिला को फिलहाल किशनगंज महिला थाना में रखा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें