एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर चीन के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया

एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर चीन के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया

SSB arrests two Chinese nationals on Indo-Nepal border

पटना/सीतामढ़ी, 13 जून ; बिहार के सीतामढ़ी जिले में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के भिट्ठामोड़ से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने बीती रात चीन के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

एसएसबी ने दोनों को सुरसंड थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह चीन से थाईलैंड होते हुए काठमांडू पहुंचे। वहां से बिहार सीमा तक का सफर साइकिल से तय किया। भारत आने के बाद कार हायर की नोएडा गए। नोएडा में दोनों अपने दोस्त कैरी के यहां 15 दिन तक रहे।

इन चाइनीज नागरिक का नाम लू लंग (28) और युंगहईलंग (34) है। इनके पास से नेपाल की करेंसी, तीन एटीएम कार्ड ,सिगरेट ,मोबाइल स्केल पेपर, पेंसिल ईयर फोन और नेपाल का पासपोर्ट जब्त किया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। भाषा की समस्या के कारण पूछताछ में कठिनाई हो रही है। दोनों को भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 11/6 के पास भारतीय सीमा क्षेत्र के 301 मीटर अंदर पकड़ा गया है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें