राज भवन बिहार में प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड का विशेष स्क्रीनिंग

राज भवन बिहार में प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड का विशेष स्क्रीनिंग

पटना: सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रसार भारती (आकाशवाणी एवं दूरदर्शन), पटना के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड का विशेष स्क्रीनिंग समारोह का आयोजन राजेंद्र मंडप, राज भवन, बिहार, पटना में 30 अप्रैल को किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा।

‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड के विशेष स्क्रीनिंग के पूर्व, राज्यपाल मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक और प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के अपर महानिदेशक एस के मालवीय ने बताया कि मन की बात, केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं, जी-20, अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष, केंद्रीय बजट, मिशन लाईफ और बिहार के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित फोटो की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

अपर महानिदेशक ने बताया कि ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड के इस विशेष स्क्रीनिंग समारोह कार्यक्रम में बिहार से चयनित ‘मन की बात’ के प्रतिभागी भी उपस्थित होंगे। मौके पर उनका सम्मान महामहिम राज्यपाल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ठीक 11 बजे प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड की विशेष स्क्रीनिंग शुरू हो जाएगी, जो 12 बजे तक चलेगी। इस दौरान राज्य भर से आए विशेष गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

 

0Shares
Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें