बिहार में भिखारियों को स्मार्ट कार्ड देगी नीतीश सरकार

बिहार में भिखारियों को स्मार्ट कार्ड देगी नीतीश सरकार

Patna: सब के भिखारियों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बिहार सरकार ने एक नई पहल की है. बिहार के भिखारियों का स्मार्ट कार्ड सरकार द्वारा बनवाया जाएगा. मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत राज्य के सभी भिखारियों का स्मार्ट कार्ड बनाया जाएगा. स्मार्ट कार्ड बनने के बाद सरकार की योजनाओं का लाभ इन भिखारियों तक पहुंचाया जाएगा.

स्मार्ट कार्ड के तहत इनके बारे में सभी जानकारी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. जिसमें भिखारियों की पूरी जानकारी होगी. इसमें नाम, पता, शिक्षा, परिवार के सदस्यों का नाम, भिक्षा मांगने का कारण समय तमाम चीजों का विवरण मौजूद होगा. रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सरकार को इनके सही आकड़ो का पता चलेगा.जिसके बाद उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.

सबसे पहले से गया और बोधगया शहर में इसे शुरू किया जा रहा है. दरअसल यहां विदेशी सैलानियों की संख्या काफी है. इस वजह से विदेशी मुद्रा भी इन भिखारियों को मिलती है. इसके बाद से ही यहां भिखारियों की संख्या काफी बढ़ गई है

मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत स्टेट सोसाइटी फॉर अल्ट्रा पुअर एंड सोशल वेलफेयर को भिखारियों के रेजिस्ट्रेशन के काम का जिम्मेदारी दिया गया है. सरकार के इस पहल के बाद राज्य के अन्य शहरों में भी इस योजना को लागू किया जाएगा. वहीं केंद्र सरकार ने भी राज्य सरकार से इस पर रिपोर्ट मांगी है. देश के अन्य शहरों में भी से लागू किया जा सकता है

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें