दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

Patna: बिहार के भोजपुर और बेगूसराय जिलों में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि, सात अन्य घायल हो गये. भोजपुर जिला के बिहियां थाना अंतर्गत लहंग डुमरिया गांव के समीप मंगलवार सुबह एक स्कार्पियो वाहन का टायर अचानक फट गया. इससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में गाड़ी में सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य घायल हो गये.

बिहियां थानाध्यक्ष रामलखन प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 84 आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर हुए इस हादसे में सुनील राय (27), इंदु देवी (35) और सुशीला कुंवर (75) की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. अन्य घायलों का इलाज भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित सदर अस्पताल में जारी है. प्रसाद ने बताया कि उक्त वाहन पर सवार सभी लोग भोजपुर जिला के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत भंकुर गांव के निवासी थे जो बक्सर जिला के ब्रह्मपुर से मुंडन करा कर लौट रहे थे.

0Shares
A valid URL was not provided.