PM ने दीघा-पहलेजा रेल पुल को राष्ट्र को समर्पित किया, कहा भारत का भाग्य बदलना है तो बिहार का भाग्य बदलना होगा

हाजीपुर:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एकदिवसीय दौरे पर पटना पहुंचें. प्रधानमंत्री हाजीपुर में दीघा-पहलेजा रेल पुल को राष्ट्र को समर्पित किया. वही प्रधानमंत्री मोदी ने मोकामा राजेंद्र पुल के पास 1481 करोड़ की लागत से बनने वाले अतिरिक्त रेल पुल का भी शिलान्यास किया.

रेलवे की योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि माँ गंगा उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोडती है पर नागरिकों को जोड़ने के लिए रेल जरुरी है. यह रेल ब्रिज यातायात के साथ साथ व्यापार के लिए भी महत्वपूर्ण है. अगर इस प्रोजेक्ट को नेग्लेट नहीं किया गया होता तो कब का बन चूका होता. देरी से इसके लगत में आया खर्च बढ़ गया. पिछले 18 महीनों में इसका सबसे ज्यादा काम हुआ. करीब 34 प्रतिशत अधूरे काम को पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि अगर भारत को आने वाले 25-30 सालों में विकसित होना है तो उसके लिए हमारे पूर्व के राज्यों को विकसित होना होगा. जितनी तेज़ी से यह विकसित होंगे भारत उतनी तेज़ी से विकसित होगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वी भारत को शोर्ट कट के रस्ते से विकसित नहीं किया जा सकता. रेल और रोड विकास की नीव के साथ साथ गति प्रदान करते है. भारत का भाग्य बदलना है तो बिहार का भाग्य बदलना होगा. केंद्र और राज्य को कंधे से कन्धा मिला कर कार्य करना होगा.

इस अवसर पर केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि इस पुल की आधारशिला 3 फ़रवरी 2002 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी. उन्होंने कहा कि यह पुल उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार को जोड़ने में महत्वपूर्ण साबित होगा. रेल मंत्री ने कहा कि मोकामा में रेल पुल का भी शिलान्यास किया जायेगा. जो राजेन्द्र पुल के सामानांतर बनाया जायेगा. इस बार के बजट में बिहार में रेल की परियोजनाओं के लिए 3171 करोड़ रुपये दिए. जो पहले से 29 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने भी इस कार्य में सहयोग किया है.

वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज बहुत ख़ुशी का दिन है कि गंगा नदी पर दो पुलों की सौगात दी है. आवागमन की दृष्टि से यह पुल उतर बिहार को दक्षिण को जोड़ने में सहायक होगा. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह संतोष का विषय है कि अटल जी के समय जब मैं रेल मंत्री था तब इसका शिलान्यास हुआ वह आज पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इसका लाभ बिहार को मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर बिहार का विकास करेंगे. उन्होंने गाँधी सेतू के जीर्णोधार के लिए केंद्र से अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार की तरक्की के बिना देश की तरक्की संभव नहीं है.

 

DRM सोनपुर के ट्विटर पर दी गयी जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सोनपुर-पाटलीपुत्र स्पेशल (05522) सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने मोकामा राजेंद्र पुल के पास 1481 करोड़ की लागत से बनने वाले अतिरिक्त रेल पुल का शिलान्यास भी किया.

इसे भी पढ़े PM मोदी के एक दिवसीय दौरे को लेकर पटना-हाजीपुर में सुरक्षा कड़ी

0Shares
A valid URL was not provided.