पीएम मोदी 12 जुलाई को आ रहे पटना, अगर आप इस दिन पटना जा रहे है तो बंद रहेंगी ये सड़कें

पीएम मोदी 12 जुलाई को आ रहे पटना, अगर आप इस दिन पटना जा रहे है तो बंद रहेंगी ये सड़कें

Patna: प्रधानमंत्री 12 जुलाई को बिहार के दौरे पर आ रहे है. जिसे लेकर हर तरफ तैयारी शुरू कर दी गई है. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) और इको पार्क को बंद रखा जाएगा. साथ ही एयरपोर्ट से लेकर विधानमंडल क्षेत्र तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध होंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा. वहीं विधानमंडल परिसर में बिना सुरक्षा पास के प्रवेश नहीं मिलेगा. यहां कोविड प्रोटोकाल का भी पालन किया जाएगा. पीएम मोदी इस दौड़े के दौरान डेढ़ घंटे तक पटना में रहेंगे.

एसपीजी की टीम प्रधानमंत्री के आने से पहले ही पहुँच चुकी है. एसपीजी टीम ने यहां पहुंचकर कार्यक्रम स्थल विधानमंडल परिसर से एयरपोर्ट तक के सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया. प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान के समय एयरपोर्ट इलाके में नो-फ्लाईंग जोन रहेगा. इस दौरान हवाई यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए राइडिंग रोड और एयरपोर्ट रोड को सिर्फ प्रधानमंत्री के गुजरने के समय ही बंद रखा जाएगा.

पटना के जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के पहले हार्डिंग रोड की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाना है. यहां प्रातः 4.00 बजे से प्रधानमंत्री के जाने तक हार्डिंग रोड की ओर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. इसके साथ ही 12 जुलाई को संजय गांधी जैविक उद्यान और ईको पार्क को भी बंद रखा जाएगा. दोनों जगह सुरक्षा बल की भी तैनाती होगी.

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला वरेल पुलिस ने भी अपने स्तर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि किसी तरह की कोई सेंधमारी न हो सके. पटना में जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वरीय अधिकारी लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. हालांकि सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. बेली रोड पर सामान्य रूप से वाहनों का आवागमन होगा.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें