बिहार में अब सभी राशनकार्डधारियों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा

बिहार में अब सभी राशनकार्डधारियों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों व अस्पतालों के लिए आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के सभी राशनकार्डधारियों को आयुष्मान भारत जन-आरोग्य योजना के तर्ज पर लाभ मिलेगा. जिसके फलस्वरुप बिहार की 9 करोड़ आबादी प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक का कैशलेश इलाज कराने के लिए कवर्ड हो जाएगी.

मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 1 करोड़ 9 लाख परिवार इस योजना अंतर्गत बतौर लाभार्थी केंद्र सरकार से सूचीबद्ध हैं. लेकिन राज्य के अंदर सभी राशनकार्डधारी इस योजना से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं. लगभग 1 करोड़ 80 लाख परिवार हैं, जो राशनकार्डधारी हैं. अतः शेष बचे लगभग 70 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को 5 लाख प्रति परिवार प्रतिवर्ष देने की योजना बिहार कैबिनेट ने स्वीकृत किया है. इसके फलस्वरुप बिहार के सारे कार्डधारी लाभान्वित हो जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग जन – कल्याण की भावना लिए कार्यरत है. राज्य में अब तक 35.38 लाख परिवारों एवं 76.25 लाख व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें