नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, सुशील मोदी बने डिप्टी सीएम

पटना: नीतीश कुमार ने सूबे के मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

नीतीश कुमार के साथ भाजपा के सुशील मोदी ने भी शपथ लिया. फिलहाल किसी अन्य को शपथ नहीं दिलाई गयी है. नीतीश कुमार 29 जुलाई को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे.  

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

 

राज्यपाल से मुलाकात के बाद सुशील कुमार मोदी ने संवाददाताओं को बताया कि गठबंधन को समर्थन करने वाले 132 विधायकों की एक सूची राज्यपाल को सौंपी गई. उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने नीतीश को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. इन विधायकों में जदयू के 71, भाजपा के 53, रालोसपा के दो, लोजपा के दो, हम के एक और तीन निर्दलीय शामिल हैं.

 

0Shares
A valid URL was not provided.