छपरा: बिहार में बदले राजीनीतिक हालात को देखते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र राजद के दर्जनों कार्यकताओं ने शहर के नगरपालिका चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन कर नीतीश कुमार हाय हाय के नारे भी लगाये.
जेपीयू छात्र राजद के अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा बिहार की जनता के साथ धोखेबाजी की है. विकास की उम्मीद और महागठबंधन के नाम पर विश्वास जताया है. तभी हमलोगों की सरकार बनी थी. नीतीश कुमार को इतनी हिम्मत है, तो वे चुनाव करा कर मुख्यमंत्री बन कर दिखाये उनको औकात पता चल जायेगा.