सूबे के 9 आईएएस अधिकारी इधर से उधर, कुछ को अतिरिक्त प्रभार

पटना: सूबे के कई आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए गए है. हालांकि ज्यादातर अतिरिक्त प्रभार वाले ही हैं. उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक को उनके पद से हटाया गया है. वे हरनौत (नालंदा) शराब कांड में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी से नाराज थे. उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने को कहा गया है.

आमिर सुबहानी से सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव धर्मेंद्र सिंह गंगवार को सौंपा गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

व्यासजी के वीआरएस के बाद पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव विवेक सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के प्रभार में रहेंगे.

इनका हुआ तबादला

नाम ————————-कहां थे ——————————–कहां गए
धर्मेंद्र सिंह गंगवार ————–प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग—————प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन
केके पाठक——————प्रधान सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध————- सामान्य प्रशासन
जीतेन्द्र श्रीवास्तव ईडी,——————– राज्य स्वास्थ्य समिति ——————-सचिव शिक्षा विभाग
शशि भूषण कुमार अपर सचिव, ———————पशु एवं मत्स्य संसाधन ———अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग
इनको मिला अतिरिक्त प्रभार
आमिर सुबहानी——- प्रधान सचिव, निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध
आरके महाजन——–प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग
विवेक सिंह————प्रधान सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
प्रत्यय अमृत ———–प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन
प्रदीप झा—————निदेशक, चिकित्सा आधारभूत संरचना

 

0Shares
A valid URL was not provided.