एनसीसी कैडेटों द्वारा गंगा नदी पुनीत सागर अभियान का शुभारंभ

एनसीसी कैडेटों द्वारा गंगा नदी पुनीत सागर अभियान का शुभारंभ

पटना: पर्यावरण और नदी प्रदूषण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज गंगा नदी पुनीत सागर अभियान के तहत 60 एनसीसी कैडेटों का एक जत्था पटना के गायघाट से भागलपुर के लिए रवाना हुआ।

बिहार और झारखंड के एनसीसी निदेशालय द्वारा आयोजित इस अभियान में कुल 60 कैडेट में 35 लड़के और 25 उत्साही लड़कियां शामिल हुई, जो पटना से भागलपुर की लगभग 265 किलोमीटर की दूरी 12 दिनों में तय करेंगे। 03डी.के. वेलर नावों, 02 इंटरप्राइज नावों और 03 जेमिनी नावों पर सवार ये कैडेट गंगा की तरंगों को पार करते हुए न केवल नदी प्रदूषण के प्रति जागरूकता का संदेश देंगी. बल्कि इनको रात्रि नेविगेशन को सीखने और समझने का भी मौका मिलेगा।

इससे नेतृत्व क्षमता व महत्वपूर्ण सोच और समस्या को सुलझाने की क्षमता विकसित होगी। इससे पहले इस अभियान को एक भव्य समारोह में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में आज पटना के गांधी घाट से रवाना किया गया।

30 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति हो सकता है हाई ब्लडप्रेशर का शिकार

छपरा का प्रसिद्ध मलाई बर्फ, क्या आपने चखा है इसका स्वाद!

राज्यसभा चुनाव: बिहार की पांच सीटों समेत देश के 57 सीटों 10 जून को मतदान

अब छपरा में होगी NDA की एकीकृत तैयारी, AND पब्लिक स्कूल शुरू करेगा बैच

चोकर के बोर से लदे ट्रक से 4 हज़ार लीटर से अधिक शराब बरामद

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें