आगामी 21 दिसंबर को वाल्मीकिनगर में नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक

आगामी 21 दिसंबर को वाल्मीकिनगर में नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक

बगहा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 21 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में मंत्रिमंडल की बैठक दोपहर 1:30 बजे से करेंगे। इसकी जानकारी बगहा से जदयू के प्रवक्ता राकेश सिंह ने दी है।

उन्होंने बताया कि बैठक की जानकारी सरकार के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पाण्डेय के द्वारा जारी किये गये आदेश से मिली है। आदेश के द्वारा उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं सचिव, बिहार पटना सरकार के सभी विभागीय अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव/सचिव, बिहार, पटना प्रमंडलीय आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल / पुलिस महानिरीक्षक, तिहुत प्रक्षेत्र निदेशक, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बिहार, पटना जिला पदाधिकारी, वैशाली / मुजफ्फरपुर / पूर्वी चम्पारण / पश्चिमी चम्पारण पुलिस अधीक्षक, वैशाली / मुजफ्फरपुर / पूर्वी चम्पारण / पश्चिमी चम्पारण / बगहा, मुख्य सचिव के आप्त सचिव, बिहार, पटना आईटी मैनेजर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना,अपर मुख्य सचिव / विशेष सचिव / संलेख प्राप्ति कोषांग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया है।

विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पाण्डेय ने जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण से अनुरोध किया है कि मंत्रिमंडल की बैठक की सम्पूर्ण व्यवस्था पूर्व के दिशा-निर्देश के अनुरूप सुनिश्चित करावें।

0Shares
Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें