संस्कार भारती कला उत्सव आयोजन के केन्द्र में होंगे स्वाधीनता संग्राम में बिहार के स्थानीय नायक

संस्कार भारती कला उत्सव आयोजन के केन्द्र में होंगे स्वाधीनता संग्राम में बिहार के स्थानीय नायक

स्थानीय और राष्ट्रीय कलाकारों से सजेगा संस्कार भारती बिहार का होने वाला भोजपुरी, मैथिली, बज्जिका,अंगिका और मगही कला उत्सव

संस्कार भारती बिहार द्वारा आयोजित भोजपुरी, मैथिली, बज्जिका,अंगिका और मगही कला उत्सव के केन्द्र में होगी स्थानीय संस्कृति और स्वतंत्रता के नायक

मुजफ्फरपुर: संस्कार भारती बिहार प्रदेश की दो दिवसीय प्रबंधकारिणी बैठक सह कला उत्सव परिकल्पना प्रतियोगिता स्थानीय स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के पहले दिन संस्कार भारती, बिहार के अध्यक्ष पद्मश्री श्याम शर्मा की अध्यक्षता में प्रबंधकारिणी की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्रिय संगठन मंत्री संजय चौधरी ने कहा कि संस्कार भारती के पास स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक जोड़ने का लक्ष्य होना चाहिए। इस अवसर पर कला उत्सव को ध्यान में रखकर भोजपुरी, मैथिली, बज्जिका,अंगिका और मगही के बीच परिकल्पना प्रतियोगिता हुई। सारे आयोजनों के केन्द्र में स्थानीय संस्कृति और नायक को रखने का लक्ष्य देखा गया।इस अवसर पर बिहार प्रदेश के अध्यक्ष पद्मश्री श्याम शर्मा ने कहा कि संस्कार भारती बिहार प्रदेश का उदेश्य बिहार के युवाओं को अपनी कला और साहित्य के प्रदर्शन के लिए एक राष्ट्रीय मंच और माहौल का निर्माण करना है।

महामंत्री प्रो. (डॉ)अरुण कुमार भगत ने कहा कि भूमण्डलीकरण के इस दौर में संस्कार भारती ऐसे आयोजनों का उदेश्य सभी के प्रयास से स्थानीय स्वतंत्रता के नायकों और कला संस्कृति को डिजिटल माध्यमों से वैश्विक फलक देना है।

संगठन मंत्री वेद प्रकाश ने पाँचो सांस्कृतिक समूहों के परिकल्पना प्रयास के लिए उत्साहवर्धन किया और कहा कि यह कला उत्सव महानगरीय युवाओं को अपने स्थानीयता पर गर्व और गौरव करने की दिशा में सहायक होगा।

इस बैठक में कला साहित्य जगत से जुड़े कलाकारों, कला विधाओं के उत्थान को लेकर व्यापक विमर्श किया गया। सांस्कृतिक समूहों की कला उत्सव परिकल्पना प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें पीपीटी के माध्यम से सांस्कृतिक समूहों के संयोजक जलज कुमार अनुपम, राकेश झा, अभय राय, विकास मिश्र, कौशल कुमार पाठक ने क्रमश: भोजपुरी, मैथिली, बज्जिका, मगही और अंगिका की प्रस्तुति दी। जिसके बाद निर्णायकों ने विभिन्न मानको के आधार पर मैथिली को सर्वोत्तम, भोजपुरी को मध्यम और अंगिका, बज्जिका और मगही को उत्तम स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार, उत्तर बिहार के उपाध्यक्ष डॉ जय कुमार सिंह जय, महामंत्री सुरभित दत्त, मंत्री उषा किरण श्रीवास्तव, दक्षिण बिहार महामंत्री संजय कुमार पोद्दार, कार्यक्रम का संयोजन प्रांतीय कार्य समिति सदस्य गणेश प्रसाद सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन मुजफ्फरपुर जिला महामंत्री सुबोध कुमार ने किया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें