पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शनिवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा ‘रिलायंस जियो’ की सेवाओं में सस्ते दर पर डाटा उपलब्ध कराए जाने पर तंज कसा. लालू ने ट्वीट कर कहा कि गरीब डाटा खाएगा या आटा? डाटा सस्ता, आटा मंहगा है.
गरीब डाटा खायेगा या आटा? डाटा सस्ता,आटा मंहगा
यही इनकी देश बदलने की परिभाषा है।लगे हाथ ये भी बता दो, काल ड्रॉप की समस्या कौन सुलझाएगा?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 3, 2016
लालू यही नहीं रुके उन्होंने कॉल ड्राप पर भी सरकार को घेरते हुए लिखा कि, लगे हाथ ये भी बता दो, काल ड्रॉप की समस्या कौन सुलझाएगा?.