पार्टी की सहमति के बिना नागालैंड के नेताओं ने भाजपा को दिया समर्थन: ललन सिंह

पार्टी की सहमति के बिना नागालैंड के नेताओं ने भाजपा को दिया समर्थन: ललन सिंह

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज कहा कि नागालैंड में पार्टी के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष ने वहां भाजपा को समर्थन का पत्र दिया है, जिसकी हमलोगों को कोई जानकारी नहीं दी गयी। यह घोर आपत्तिजनक है। हमलोगों के बिना सहमति के ऐसा किया गया है। यही वजह है कि नागालैंड की पार्टी इकाई को ही भंग कर दिया है। अब वहां नए सिरे से संगठन का गठन होगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी के सिद्धांतों को बताते हुए कहा कि हमारी पार्टी का साफ मानना है कि हम भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे। इसके पहले भी दूसरे जगह हमारे जीते हुए विधायकों को भाजपा ने शामिल करा लिया था। मणिपुर और अरुणाचल में भी भाजपा ने ऐसा ही किया है। हमारी पार्टी ऐसे सिद्धांतों पर नहीं चलती।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही नॉर्थ ईस्ट के प्रभारी अफाक अहमद खान ने पूरे जदयू कमेटी को भंग करने से संबंधित पत्र भी जारी किया है। अब नए सिरे से वहां कमेटी बनाई जाएगी।

0Shares
Prev 1 of 193 Next
Prev 1 of 193 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें