Patna: सूबे के 4 लोकसभा सीटों पर आज मतदान होंगे. पहले चरण में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इन्तेजाम किये गए है. कुल 44 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है.
इस चरण के चुनाव में बिहार के जिन दिगज्जों की किस्मत दांव पर लगी है उनमे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, रामविलास पासवान के बेटे और सांसद चिराग पासवान और बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह प्रमुख है.
चुनाव आयोग ने चुनाव को लेकर व्यापक तैयारियां की है. चुनाव संबंधी शिकायत के लिए आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया है.
70.37 लाख मतदाता करेंगे 44 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
पहले चरण में सूबे के चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग के द्वारा 7486 बूथ बनाये गए है. इन बूथों पर 70.37 लाख मतदाता 44 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.