छपरा में वोट परसेंटेज बढ़ाने के लिए दुकानों, मॉलों, अस्पतालों के बिल पर लगाये जायेंगे जागरूकता मुहर

छपरा में वोट परसेंटेज बढ़ाने के लिए दुकानों, मॉलों, अस्पतालों के बिल पर लगाये जायेंगे जागरूकता मुहर

Chhapra: लोकसभा चुनाव के दौरान छपरा में वोट परसेंटेज बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल की है. इसके तहत छपरा नगर निगम क्षेत्र में स्थित दुकानों, मॉलों, मिठाई दुकानों से मिलने वाले बिल पर अब मतदाता जागरुकता के लिए मोहर लगाए जाएंगे. बिल पर मोहर लगाकर इस दुकानों, मॉलों, मिठाई दुकानों में आने वाले ग्रहकोम को 6 मई को मतदान करने लिए जागरूक किया जायेगा.

साथ ही साथ अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व डाकघर में भी लोगों को रसीद देते समय उपसर मोहर लगाकर उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा. इनके लिए जागरूकता मोहरों का भी आवंटन कर दिया गया है.

बिक्री रसीद पर वोट देने के लिए मुहर

दरअसल लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर स्वीप कार्य योजना के तहत जिले के शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के लिए मोहर का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है.

इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा नगर नगर निगम आयुक्त एवं सभी कार्यपालकों को अपने क्षेत्राधिकार में विभिन्न दुकानों, मॉल, स्वीट्स दुकान, किराना दुकान व मुख्य व्यवसायिक केंद्रों को चिन्हित कर जागरूकता मुहर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

निर्देश में कहा गया है कि इन दुकानदारों द्वारा बिक्री रसीद में मतदाता जागरूकता मोहर लगाना सुनिश्चित किया जाएगा. इस मोहरों पर लोगों को आगामी 6 मई को वोट देने की बात लिखी गयी है.

अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों के भी रसीद पर मतदान करने के लिये मुहर

छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी रसीद काटते समय उस पर मतदान करने के लिए जागरूकता मुहर लगाया जाएगा. इसके तहत अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जायेगा. 

नगर निगम को 40 मोहर आवंटित

इसके लिए जागरूकता मोहर का प्रति पीस आवंटन विभिन्न विभागों को कर दिया गया है. इसके तहत छपरा नगर निगम को 40 पीस मोहर आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा डाक अधीक्षक छपरा के लिए 20 पीस मोहन आवंटित किया गया है. वहीं सिविल सर्जन सारण को को 20 पीस मुहर आवंटित किए गए हैं. साथ ही साथ कार्यपालक पदाधिकारी एकमा, रोविलगंज, मढौरा, परसा, दिघवारा, एवम सोनपुर के लिए 10-10 पीस मुहर आवंटित किए गए हैं.

साथ ही साथ मतदाता जागरूकता मोहर प्रयोग से संबंधित स्वच्छ फोटोग्राफ स्वीप सारण के व्हाट्सएप ग्रुप में भी भेजना है. ताकि मोहरा का उपयोग का पता चल सके.

आपको बता दें कि सारण जिले में चलाई जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों में मोहर का प्रयोग कर मतदाताओं को जागरूक करना एक प्रभावी कार्यक्रम है. इसलिए इस कार्यक्रम की सफलता हेतू व्यक्तिगत अभिरुचि लेते हुए सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्धारित गतिविधि को सम्पादन करने का निर्देश दिया गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें