बड़ी घटना: नाव गंगा नदी में पलटी, नौका दुर्घटना में लापता मजदूरों में चौथा शव बरामद

बड़ी घटना: नाव गंगा नदी में पलटी, नौका दुर्घटना में लापता मजदूरों में चौथा शव बरामद

खगड़िया: खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव सीढ़ी घाट के समीप गंगा नदी की उपधारा में हुई नौका दुर्घटना के दूसरे दिन बुधवार की सुबह एक और शव एसडीआरएफ ने ढूंढ लिया है। अब तक चार शव मिल चुके हैं। एडीएम शत्रुंजय मिश्रा ने बताया कि बाकी शवों की खोज तेजी से की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम नयागांव दियारा से काम कर वापस लौट रहे खेतिहर मजदूरों और पशुपालकों से भरी नाव गंगा नदी की उपधारा में नया गांव सीढ़ी घाट के पास डूब गई। नाव पर क्षमता से अधिक व्यक्ति सवार थे। सूचना मिलने पर डीएम आलोक रंजन घोष, एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, एसडीएम, अंचल अधिकारी सहित एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और वहां बचाव कार्य शुरू किया। शर्मिला देवी, पंकज सिंह, प्रभात कुमार के शव बीते रात तक बरामद कर लिये गये थे । बुधवार की सुबह मिले शव की पहचान कारे कुमार के रूप में की गई है। डीएम ने मृतक के परिजन को चार लाख रुपए का अनुदान आपदा राहत के तहत उपलब्ध कराया है।

0Shares
Prev 1 of 240 Next
Prev 1 of 240 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें